सवाईमाधोपुर खेतों में पहुंची कलक्टर
जिला कलक्टर आनंदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल, उपस्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरा एवं जड़ावता का निरीक्षण किया।
इस दौरान खेतों में पहुंचकर भी वाटर शेड योजनाओं की जानकारी की। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुरा में एएनएम को यूनिफॉर्म में रहने एवं सफाई रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने आरसीएच रजिस्टर, डिलीवरी रजिस्टर की जांच, ब्लड प्रेशर मशीन की जांच कर रजिस्टरों को अपडेट करने एवं अधिक से अधिक प्रसव कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर आनंदी ने स्वयं खेतों पर जाकर निरीक्षण किया।
इस दौरान जड़ावता में मेड़बन्दी, खेती, अजोला घास एवं पानी आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जल स्वावलम्बन में लिए गए गांवों की जानकारी के साथ टीम गठित कर ग्राम पंचायत में वाटर स्ट्रक्चर या चेकडेम बनाने के निर्देश दिए।
जलदाय एवं कृषि विभाग अधिकारियों ने बताया कि गांव में 1 लाख 29 हजार रुपए की मेड़बन्दी, 6 7 हजार रुपए की 3 सोलर लाइट एवं 1 पानी टंकी बनाए जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें