आसियान समिट: PM मोदी के सामने तिरंगे का अपमान, उलटा लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आसियान सम्मेलन के दौरान भारतीय तिरंगे के अपमान की बात सामने आ रही है। आसियन शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से जहां पीएम मोदी की मुलाकात होनी थी, उस जगह पर भारतीय झंडा उल्टा लगा हुआ था।
जापानी प्रधानमंत्री को समझ में आई बात
पीएम मोदी के पहुंचने से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे मुलाकात वाली जगह पर पहुंच गए थे। इसके बाद उनकी नजर तिरंगे पर गई, वे बहुत देर तक तिरंगे को देखते रहे। जापानी पीएम को भारतीय झंडे के उलटे लगे होने की बात समझ में आ गई। हालांकि, किसी भारतीय अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी।
पीएम मोदी के सामने तिरंगे का अपमान
भारतीय झंडे के उलटे लगे होने को लेकर जबरदस्त आलोचनाओं का दौर जारी है। दरअसल मोदी के पहुंचने से पहले जापान के पीएम को उल्टे लगे भारतीय झंडे की बात समझ भी आ गई। बाद में वहां पीएम मोदी पहुंच गए और दोनों हाथ मिलाने के बाद कमरे के अंदर चले गए। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि क्या पीएम मोदी की इस गलती पर नजर नहीं गई?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें