गुरुवार, 19 नवंबर 2015

बाड़मेरनामा। बाड़मेर जिले से आज की सरकारी खबरे

बाड़मेरनामा। बाड़मेर जिले से आज की सरकारी खबरे 

चाईल्ड राईट क्लब के साथ “बाल संवाद” कार्यक्रम 21 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। राजस्थान बाल सहभागिता कार्यक्रम, 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 21 नवम्बर,2015 को रविन्द्र मंच, जयपुर में “बाल संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे भाग लेंगे।

बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव हंसा सिंह देव ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 21 नवम्बर को राज्य स्तरीय “बाल संवाद” कार्यशाला के माध्यम से बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के सम्बन्ध में सीधे बच्चों से जुड़कर उन्हें उनके अधिकारों एवं बाल संरक्षण के विषय में जानकारी दी जायेगी। उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि माननीय श्री अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रो. वासु देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री होंगे।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा संख्या 111 वर्ष 2013-14 से बाल अधिकारों के संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु सम्पूर्ण भारत में पहली बार राजस्थान राज्य में 17 मई 2013 को स्वतत्र विभाग के रूप में बाल अधिकारिता विभाग का गठन किया गया हैं। विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल अधिकारों एवं बच्चों के संरक्षण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारों, नीतियों, कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करना है तथा इस के साथ-साथ वे बच्चे जो देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता एवं विधि से संघर्षरत की श्रेणी में आते हैं, उन्हें संरक्षण प्रदान करते हुए उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित करना है।

उन्होने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा वर्तमान में प्रमुख रूप से कानून योजनाएं यथा- किशोर न्याय अधिनियम, 2000, लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, समेकित बाल संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री हुनर विकास योजना, फोस्टर केयर कार्यक्रम, दत्तक ग्रहण, राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृह संचालन, असिस्ट योजना, पहल योजना, प्रोत्साहन योजना आदि का संचालन किया जा रहा है। बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।

चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित करने की कवायद: राज्य सरकार की देश में इस अभिनव पहल के तहत् प्रत्येक विद्यालय, छात्रावास, बालगृृह में बच्चों की उम्र,कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी। ये चाईल्ड राईट््स क्लब बच्चों की आवाज के रूप में कार्य करेगें, इनके माध्यम से बालक-बालिकाओं परस्पर संवेदनशीलता एवं समुदाय में बालिकाओं की महत्वता को विकसित की जायेगी।

वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 में प्रति जिला 55 चाईल्ड राईट क्लब का गठन का लक्ष्य जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों,बाल गृहों, छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला मुख्यालय स्तर पर 1296 विद्यालयों चाईल्ड राईट गठन करने हेतु चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से 516 विद्यालयों में चाईल्ड राईट का गठन किया जा चुका है तथा शेष में चाईल्ड राईट गठन

-2-

करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बाल अधिकारिता विभाग के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 इस प्रकार कुल 516 क्लब का गठन हो चुका है। विभाग द्वारा प्रथम चरण में कुल 2500 विद्यालयों मंे 62500 कोर ग्रुप के बच्चों को विभाग द्वारा निर्मित पुस्तिका के माध्यम से पीटीआई/प्रधानाचार्य बच्चो को बाल अधिकार व बाल संरक्षण पर जानकारी प्रदान करेंगे।

बाल संवाद पुस्तिका वितरित होगीः प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब, बाल अधिकार, बाल श्रम, चाईल्ड लाईन, बाल विवाह, बाल शोषण, बच्चों की गुमशुदगी, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति, पालनहार योजना, बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी। संबंधित विद्यालय के पी.टी.आई. के द्वारा चाईल्ड राईट क्लब के सम्बन्धित बच्चों को उक्त विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा जानकारी देने के पश्चात इसी पुस्तिका मंे बहुत ही मनोरंजक तरीके से उस विषय पर छोटे-छोटे प्रश्न पूछे गए है तथा बच्चों की स्वयं की अभिरूची एवं प्रक्रिया को लिखने की जगह रखते हुए उसे क्लब के प्रभारी (पी.टी.आई.) को देगा तथा वह सब उत्तरों को एकत्रित करके विभाग को पोस्ट करेगा। विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय में चाईल्ड राईट क्लब के साथ की जाने वाली गतिविधियों का एक्शन प्लाॅन भी बनाया गया है।

-0-

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 29 नवम्बर को नियन्त्रण कक्ष स्थापित
बाड़मेर, 19 नवम्बर। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड जयपुर द्वारा पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 रविवार 29 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा एवं सहायक वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जाॅच दल का गठन किया गया है । उक्त जाॅच दल अनुचित साधनों व अनुचित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा तिथि को जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानों एवं साईबर कैफे आदि का निरीक्षण करने हेतु अधिकृत होंगे।

उन्होने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित विविध जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय बाडमेर में कमरा नम्बर 2 में दूरभाष नम्बर 02982-220007 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 27 नवम्बर से 28 नवम्बर तक प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री मुख्य डाकघर बाडमेर में जमा होने तक कार्यरत रहेगा।

-0-

जिला कलक्टर की सेडवा में रात्रि चैपाल आज
बाड़मेर, 19 नवम्बर। जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा द्वारा सेडवा में 20 नवम्बर को रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।

रात्रि चैपाल से पहले कुन्दनपुरा में जन सुनवाई के दौरान आम जन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-कौमी एकता सप्ताह शुरू विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा
बाडमेर, 19 नवम्बर। देशभक्ति एवं राष्ट्रीय अखण्डता की भावना पैदा करने के लिए जिले में गुरूवार से कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) की शुरूआत हुई। इसके तहत 25 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित विभागों को कौमी एकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जाएगी।

संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-

नन्द घर योजना के संबंध में बैठक 24 को

बाडमेर, 19 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नन्द घर योजना की क्रियान्विति के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

-0-

श्रम विभाग का शिविर 30 को

बाडमेर, 19 नवम्बर। श्रम विभाग द्वारा भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के तहत निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से जोडने के लिए 30 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए उनके बैंक खाते खुलवाए जाएगें।

-0-

जल कनेक्शनों पर टूंटी लगाने के निर्देश
बाडमेर, 19 नवम्बर। बाडमेर शहरी जल योजना एवं ग्रामीण जल योजनाओं से जुडे उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन की लाईन पर आवश्यक रूप से टूंटी लगाने के निर्देश दिए गए है।

अधिशाषी अभियन्ता लिच्छुराम चैधरी ने बताया कि जल कनेक्शन पाईप पर टूंटी नहीं पाए जाने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने बताया कि पेयजल की पाइप लाईनों पर अवैध जल सम्बन्ध करने वाले लोग स्वयं इसको हटा दे अन्यथा उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज कराया जाएगा।

-0-

सुरक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक 26 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनिजम स्थापित करने एवं सुरक्षा तथा समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर कार्यालय के कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-4-

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 23 को
बाडमेर, 19 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र की ओर से एक दिवसीय जिला औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 23 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से आदर्श स्टेडियम बाडमेर में किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरों की कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के यू.ए.एम. आवेदन पत्र आॅन लाईन तैयार करवाए जाएगें।

उन्होने बताया कि बाडमेर जिले के कुशल बुनकरों एवं हाथ कर्धा सहकारी समितियों से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र 4 दिसम्बर, 15 तक आमन्त्रित किए गए है। आवेदन पत्र जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। पुरस्कार के लिए चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय सहकारी समिति, बुनकारों की प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपये का दिया जाएगा।

-0-

धोरीमना पंचायत समिति की साधारण बैठक 24 को

बाडमेर, 19 नवम्बर । धोरीमना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान ताजाराम की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को दोपहर 12.00 बजे समिति के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

बैठक के दौरान विकास योजनाओं पर विचार विमर्श के साथ प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा।

पुष्कर मेले का शुभारम्भ शानदार देश-विदेश के मेहमानों का आना जारी प्रशासन द्वारा सभी तरह के व्यापक इंतजाम




पुष्कर मेले का शुभारम्भ शानदार देश-विदेश के मेहमानों का आना जारी   प्रशासन द्वारा सभी तरह के व्यापक इंतजाम
अजमेर 19 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का शानदार शुभारम्भ आज प्रातः मेला मैदान में रंगारंग तरीके से हुआ । राजस्थानी वेशभूषा व श्रृंगार से सजी बालिकाओं ने जहां लोक नृत्य के माध्यम से लोक छटा बिखेरी वही लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

पुष्कर के विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस ख्याति प्राप्त मेले का उद्घाटन किया और उससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेला मैदान मेें पूजा अर्चना की।

मेले का उद्घाटन होते ही बालू मिट्टी के मैदान में जहां ऊंट और घोड़े दौड़ने लगे वहीं राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रा मुग्ध कर दिया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों की 300 से अधिक छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर लोक नृत्य गीत प्रस्तुत कर मेला मैदान में मौजूद सैकड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया।

मेला मैदान में जमा विदेशी मेहमानों और मीडिया कर्मी राजस्थान की लोक शैली व लोक नृत्य देखकर मंत्रा मुग्ध हो गये और घोडों के नृत्य ने उन्हें आश्र्चय चकित कर दिया।

प्रसिद्ध नगाड़ा वादक श्री नाथूलाल के नेतृत्व में विदेशी मेहमानों ने नगाड़े बजाकर जहां देशी व विदेशी पर्यटकों को मंत्रामुग्ध कर दिया वही श्री नाथूलाल के नगाड़ा बजाने के साथ साथ नगाड़े की डण्डियों द्वारा दिखाए जाने वाले कारनामे सभी के दिलों में छा गए।

मेला मैदान में मारवाड़ी नस्ल के अश्व वंश के साथ-साथ देश के अन्य प्रान्तों से आए घोड़ों के करतब लाजवाब रहे । कालबेलियां नृत्य सहित डोल, बंकिया एवं अन्य वाद्य यन्त्रों के प्रदर्शन भी आकर्षक रहे।

उद्घाटन समारोह में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इस बार के पुष्कर मेले की शुरूआत एतिहासिक मेले के रूप में हो रही है। इसी वर्ष से मेले की अवधि 15 दिन करने से पशु पालकों, श्रद्धालों और विदेश पर्यटकों को काफी सहूलियतें मिलेगी। पशु मेले का शुभारम्भ 12 नवम्बर से हुआ जो 27 नवम्बर तक चलेगा। पहली बार भक्ति संगीत का कार्यक्रम पुष्कर सरोवर की सीढ़ियों पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे।

पुलिस अधीक्षक श्री नीतिन दीप ने बताया कि पुष्कर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है जिससे पशु पालकों, यात्रियों और विदेशी पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधा मिल सकें। मेले में यातायात व्यवस्था के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे है। उद्घाटन के मौके पर पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री कमल पाठक, प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत, मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरालाल मीना, पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. वीरेन्द्र गांधी भी मौजूद थे।




झाडू निकालकर “मेरा स्वच्छ पुष्कर अभियान“ की शुरूआत
अजमेर 19 नवम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक तथा पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक ने आज प्रातः पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष श्री श्रवण पाराशर, मेला मजिस्ट्रेट श्री हीरा लाल मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ झाडू निकालकर “मेरा स्वच्छ पुष्कर अभियान“ की शुरूआत की।

जिला कलक्टर ने ब्रह्मा मंदिर के सामने मुख्य सड़क व दुकानों के नीचे पड़े कचरे को उठाकर दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों के बाहर पर्याप्त संख्या में डस्टबीन रखे और उनके यहां आने वाले ग्राहक व यात्रियों से कचरा डस्टबीन में डालने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों व नागरिकों द्वारा पूरा सहयोग मिला तो यह तीर्थ स्थल“मेरा स्वच्छ पुष्कर“ कहलाएगा।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने ब्रह्मा मंदिर से ब्रह्म चैक बाजार तक पैदल चलकर सभी दुकानदारों को सफाई के बारे में व्यक्तिगततौर पर समझाया। उन्होंने पुष्कर घाटों पर भी जाकर सफाई की। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री जयनारायण दग्दी सहित अन्य पार्षद सहित यात्रियों ने भी सफाई अभियान में अपनी भागीदारी निभायी।


श्री पुष्कर मेला 2015 फुटबाॅल मैच में विदेशी दल विजयी

अजमेर 19 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के मेला मैदान में आयोजित फुटबाॅल मैच में विदेशी पर्यटकों का दल विजयी रहा।

देशी और विदेशी दलों के मध्य ध्वजारोहण तथा उद्घाटन समारोह में फटबाॅल मैच का आयोजन हुआ। खेल का प्रथम गोल देशी दल पुष्कर फटबाॅल क्लब के द्वारा किया गया। इसके जवाब में हरे रंग की फुटबाॅल वे जिटेरिआनों मुद्रित टीसर्ट पहने विदेशी दल ने की। खेल के लिए निर्धारित समय तक दोनों दल बराबरी पर रहे। निर्णायकों द्वारा टाई बेकर के माध्यम से खेल के विजेता का तथा करने का निर्णय लिया। टाई बेकर द्वारा देशी टीम ने तीन गोल का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में विदेशी टीम द्वारा पांच गोल किए गए। इस प्रकार विदेशी दल 3-5 से विजयी रहा।

पुष्कर फुटबाॅल क्लब के कप्तान नरेन्द्र चैधरी तथा विदेशी दल के कप्तान पेरू के राजरिको थे। विदेशी दल में दो-दो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, इंगलैण्ड और पेरू के थे तथा शेष कनाडा, फ्रांस, स्वीट्जरलैण्ड, चीन,स्पेन, स्वीडन के थे। विजेताओं को प्रमाण पत्रा तथा स्मृति चिह्न अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त दीप्ति शर्मा ने प्रदान किए।




माण्डणा प्रतियोगिता में पीसांगन प्रथम, मसूदा द्वितीय

अजमेर 19 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित अन्तर पंचायत समिति माण्डणा प्रतियोगिता में पीसांगन पंचायत समिति के दल ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर मसूदा पंचायत पंचायत समिति का दल रहा। प्रतियोगिता में मसूदा, अरांई, श्रीनगर, केकड़ी, पीसांगन, जवाजा, सिलोरा तथा भिनाय से आठ दलों ने भाग लिया। विजेताओं को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने स्मृति चिह्न ओर प्रमाण पत्रा प्रदान किए।

टूट जाएगा चार लाख विद्यार्थियों के पटवारी बनने का सपना

टूट जाएगा चार लाख विद्यार्थियों के पटवारी बनने का सपना


उदयपुर. राजस्थान अधीनस्थ व मंत्रालियक सेवा चयन बोर्ड की आेर आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा में बैठने से राज्यभर से करीब चार लाख विद्यार्थी वंचित रह जाएंगे। चयन बोर्ड ने आवेदन के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य रखा है। आवेदन फॉर्म में कंप्यूटर कोर्स अपेयरिंग विद्यार्थियों के लिए ऑप्शन ही नहीं है। प्रदेश में आरएससीआईटी में ही लाखों अपेयरिंग विद्यार्थी हैं, जिनके कंप्यूटर कोर्स की परीक्षा हो चुकी है, अब मात्र परिणाम आना शेष है। आरएससीआईटी का कोर्स महज तीन महीने का होता है, जबकि भर्ती प्रक्रिया पूरा होने में 6 से 12 महीने तक का समय लग जाता है। आवेदन में कंप्यूटर अपेयरिंग का ऑप्शन नहीं दिए जाने से 4 लाख विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। दो साल से पटवारी परीक्षा की तैयारी में जुटे राजेंद्र राठौड़ और चेतन पूनिया ने बताया कि आरएससीआईटी कंप्यूटर ट्रेनिंग का परिणाम अप्रेल तक आएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 9 दिसंबर है। कंप्यूटर कोर्स की अनिवार्यता के इस नियम से परीक्षा तैयारी में जुटे विद्यार्थी बेहद निराश हैं। पटवारी भर्ती दो साल के लंबे अंतराल के बाद निकली है। एक तरफ सर्टिफिकेट कोर्स के अपेयरिंग विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं।
आरपीएससी में यह नियम : बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर के विद्यार्थी राज्य की सर्वोच्च आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीएड अपेयरिंग छात्राध्यापक थर्ड व सेकंड ग्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, एलएलबी फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी आरजेएस के लिए आवेदन करते हैं। आरपीएससी में दस्तावेज सत्यापन की तिथि तक अभ्यर्थी के पास डिग्री होने की अनिवार्यता है।

अजमेर।हाथ आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पर कर चुका अटैक



अजमेर।हाथ आया हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पर कर चुका अटैक


गेगल थाना पुलिस ने तत्कालीन थानाप्रभारी पर जानलेवा हमले के आरोपित हाशियावास निवासी हिस्ट्रीशीटर नन्दलाल उर्फ नन्दा गुर्जर पुत्र श्योदान गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे चाचा पर हमले के मामले में दुबारा गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। आरोपित को गुरुवार फिर से अदालत में पेश किया गया।

नन्दा गुर्जर को तत्कालीन थानाप्रभारी नरेन्द्रप्रताप सिंह व एक सिपाही पर कातिलाना हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसको अदालत में पेश किया। जहां से जेल भेजने पर उसको दुबारा हासियावास निवासी चाचा रामलाल गुर्जर पर हमले के आरोप गिरफ्तार कर लिया। उसे गुरुवार को अदालत में फिर पेश किया गया। खबर लिखने तक उसकी सुनवाई जारी थी।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार नन्दा गुर्जर और उसके साथियों ने 6 मार्च को 2015 को चाचा रामलाल गुर्जर के घर में घुसकर उसके परिवार को बंधक बनाकर हमला का मामला दर्ज है। आरोपित ने घटनास्थल पर पहुंची तत्कालीन गेगल एसएचओ नरेन्द्र प्रताप सिंह पर हमला कर दिया था।

पुलिस ने रामलाल गुर्जर पर हमले के मामले में नन्दा के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों मामले में नन्दलाल फरार चल रहा है। जबकि मामले में मुख्य आरोपित नन्दा गुर्जर वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ चोरी, नकबजनी सहित जानलेवा हमले के कई मामला दर्ज है।

अजमेर।लाडो को किया बक्से में कैद, लापरवाही से हुई मौत



अजमेर।लाडो को किया बक्से में कैद, लापरवाही से हुई मौत

जनाना अस्पताल में रात में चिकित्सकों की ओर से मृत घोषित किए गए एक नवजात को सुबह जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लग तो उसकी धड़कन चल रही थी और बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। यह देख चिकित्सकों के भी होश उड़ गए, गलती का एहसास होने पर उन्होंने आनन फानन में बच्ची को नर्सरी में भर्ती किया।




जनाना अस्पताल में नसीराबाद निवासी मोनू जैन की पत्नी वंदना ने बच्ची को जन्म दिया। चिकित्सकों ने उसे उसी समय मृत घोषित कर परिजन से हस्ताक्षर करवा लिए और नवजात को एक बॉक्स में रख दिया। इस पर परिजन ने भी उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। उन्होंने रात्रि में ही आस-पास में श्मशान की जानकारी जुटाई और गाड़ी की व्यवस्था की। सुबह जब उन्होंने बक्से को उठाया तो बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जांचा तो उसकी धड़कन भी चल रही थी। इस पर उन्होंने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया और मामले की जांच की मांग की।




और मां फफक पड़ी

प्रसूता वंदना ने कहा कि उसे प्रसव पीड़ा होने पर सेफ्टिक रूम में ले जाया गया। प्रसव के बाद होश आने पर उसे बताया गया कि नवजात मृत है, यह सुनकर वह फफक पड़ी। वंदना ने कहा कि चिकित्सकों को एक मां के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। पीडि़त परिवार के नेमीचंद जैन ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण एेसा हुआ।



यह रही लापरवाही



सोनोग्राफी रिपोर्ट के अनुसार नवजात की धड़कन कम बताई गई और पानी की कमी बताकर प्रसव करवाया गया। प्रसव से पूर्व ही भ्रूण को मृत बता दिया गया था। प्रसव के बाद धड़कन कम थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और नवजात को मृत बताकर कपड़े में लपेट दिया और बॉक्स में रख दिया। रात भर नवजात तड़पती रही, लेकिन चिकित्सक और नर्सिंगकर्मियों सहित अन्य अस्पतालकर्मियों ने गंभीरता से नवजात को नहीं देखा।



  तीन सदस्यीय टीम गठित



मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित कर दी है। मामले में सख्त कार्रवाई को लेकर पीडि़त परिवार ने भी अधीक्षक को शिकायत दी है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. कांति मेहरदा ने तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम गठित कर एक दिन में रिपोर्ट देने के आदेश जारी किए हैं। डॉ. मेहरदा के अनुसार तीन सदस्यीय टीम में वरिष्ठ आचार्य डॉ. पूर्णिमा पचौरी, चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका कपूर एवं सहायक आचार्य डॉ. मीनाक्षी सामरिया शामिल हैं।

जयपुर।रिसर्जेंट राजस्थान: लोक और शास्त्रीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए मेहमान



जयपुर।रिसर्जेंट राजस्थान: लोक और शास्त्रीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए मेहमान

रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट में शामिल होने गुलाबी नगरी में आए घरेलू व दूसरे देशों के मेहमान प्रतिनिधियों के लिए बुधवार शाम को होटल जयमहल में 'डेजर्ट साइड फ्यूजन ' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कलाकारों ने लोक व शास्त्रीय संगीत का शानदार फ्यूजन पेश किया।



अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ग्रैमी अवार्ड विजेता मोहन वीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट, गायक अनवर खान मांगणियार के साथ-साथ वाद्ययंत्र वादक गाजी खान बारना (खड़ताल), फिरोज खान (ढोलक), घेवर खान (कमईचा) और हिमांशु महंत (तबला) की प्रस्तुतियां दी।



जिन पर मेहमान आनंदित हुए। बाद में भट्ट ने एकल प्रस्तुति 'मीटिंग बाय द रिवर' के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।



मेहमानों के लिए 'केसरिया बालमÓ, 'राजस्थानी हिचकीÓ और 'म्हारो हैलो सुणो जी रामा पीरÓ जैसे राजस्थानी लोक गीत भी पेश किए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, कई उच्चाधिकारी और घरेलू एवं विदेशी प्रतिनिधी मौजूद थे।



ऐसे चलेगा कार्यक्रम



कार्यक्रम स्थल - जयपुर एक्जीबीशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा



उद्घाटन सत्र - प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक



अपराह्न 2 बजे से शाम 3.15 बजे तक समानांतर सेक्टोरियल सत्र



उद्घाटन हॉल - स्मार्ट सिटीज एवं हाइवेज रिशेपिंग अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर



आमेर हॉल - सतत विकास के लिए पर्यटन का उपयोग



कुंभलगढ़ हॉल - ऑटो एवं ईएसडीएम क्षेत्र नए युग का स्वागत



गागरोन हॉल - राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं का बदलाव



ऑडिटोरियम कंवेंशन सेंटर - मेक इन इंडिया स्किलिंग राजस्थान



मेहरानगढ़ हॉल - ऑटो एवं ईएसडीएम सत्र का लाइव फीड



चित्तौडग़ढ़ हॉल - हेल्थकेयर सत्र का लाइव फीड



अपराह्न 3.45 बजे से शाम 5 बजे तक समानांतर सेक्टोरियल सत्र



उद्घाटन हॉल - कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण मार्केटिंग एवं निवेश अवसरों को तलाशना



आमेर हॉल - फोकस देश सत्र सिंगापुर, जापान



कुंभलगढ़ हॉल - सतत खान के लाभ एवं जोखिम



गागरोन हॉल - फोकस देश सत्र सिंगापुर



ऑडिटोरियम कंवेंशन सेंटर - रेगुलेटरी रिफॉम्र्स निवेशकों के अनुकूल माहौल तैयार करना



मेहरानगढ़ हॉल - खनन सत्र पर लाइव फीड



चित्तौडग़ढ़ हॉल - सिंगापुर सत्र का लाइव फीड





अपराह्म 2 से शाम 5 बजे तक



मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन बैठकें - इटली व आस्टे्रलिया के साथ



शाम 7 बजे, जनपथ



रिसर्जेंट राजस्थान नाइट (लेजर शो)



कार्यक्रम स्थल के आसपास के स्कूलों में छुट्टी

रिसर्जेंट राजस्थान समिट के चलते राजधानी के कुछ निजी स्कूलों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है। ये वे स्कूल है,जो सीतापुरा स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास संचालित है या फिर वहां तक जाने वाले रास्ते में आते हैं।



बताया जा रहा है कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात की दिक्कतों की आंशका के चलते स्कूल संचालकों ने छुट्टी घोषित की हैं। हालांकि,प्रशासन के स्तर पर किसी भी स्कूल को इस तरह के आदेश नहीं किए गए है।

बुधवार, 18 नवंबर 2015

जयपुर। कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आगाज,मुख्यमंत्री राजे ने किया उद्घाटन



जयपुर।  कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आगाज,मुख्यमंत्री राजे ने किया उद्घाटन

रिसर्जेंट राजस्थान के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नगर निगम की ओर से अल्बर्ट हॉल के बाहर लगाई गई कार्टिस्ट आॅटो आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।




नगर निगम की ओर से आमजन को राजस्थानी कला और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए 100 ऑटो रिक्शा पर राजस्थानी कला की विभिन्न विधाओं को दर्शाया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी में ऑटो मोबाइल से संबंधित 300 पेंटिंग्स और 15 फुट ऊंचाई वाली तारों से बनी दो ऑटो कला-कृतियों के साथ ही विन्टेज कारों का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अल्बर्ट हॉल से हरी झंडी दिखाकर आॅटो रिक्शा रैली को रवाना किया।







मुख्यमंत्री ने शहर को क्लीन रखने की अपील

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजधानी जयपुर की तारीफ करते हुए सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान के बाद भी शहरवासियों को शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना चाहिए,जिससे इसे और आगे बढ़ाया जा सके।







22 नवम्बर तक चलेगी प्रदर्शनी

वहीं ​नगर निगम के आयुक्त आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि नगर निगम की ओर से 18 से 22 नवम्बर तक शहर में एयरपोर्ट, हवामहल, जलमहल की पाल और अल्बर्ट हॉल पर कार्टिस्ट ऑटो आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।





इस दौरान यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ,उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ,सांसद रामचरण बोहरा और महापौर निर्मल नाहटा के साथ ही अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

रिसर्जेंट राजस्थान: सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम, धारा 144 के तहत रहेगी राजधानी की किलेबंदी

रिसर्जेंट राजस्थान: सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम, धारा 144 के तहत रहेगी राजधानी की किलेबंदी

जयपुर राजधानी जयपुर में रिसर्जेंट राजस्थान के आयोजन को सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कार्यक्रम में आने वाले विशिष्ट लोगों की सुरक्षा और प्रोटोकॉल को लेकर अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है ।
पुलिस मुख्यालय स्तर पर शहर में करीब 250 से ज्यादा पुलिस निरीक्षकों को नियुक्त किया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर जयपुर शहर की किलेबंदी की गई है।
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के आस पास धारा 144 लगाई गई है। शहर में गश्त व्यवस्था बढ़ाई गई है साथ ही शहर में देर रात नाकाबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।
विशिष्ट लोगों के आगमन को देखते हुए परकोटे में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है । रिसर्जेंट राजस्थान की सुरक्षा में करीब 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होगें वहीं आरएसी ,क्यूआटी सहित पुलिस लाइन के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेगें ।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी राजस्थान को निवेश के लिए बेहतर बताया और कहा कि यहां निवेश की अपार संभावनाए है और शांति व्यवस्था का माहौल भी है ।

बीएसएफ ने बांटी पाठ्य और खेलकूद सामग्री

बीएसएफ  ने बांटी पाठ्य और खेलकूद सामग्री


अनूपगढ़. सीमा सुरक्षा बल की ओर से गांव 18 पी के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन समादेष्टा परशुराम की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए लेखन, अध्ययन सामग्री, खेलकूद सम्बंधी सामान, कुर्सी, मेज और पंखे वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान समादेष्टा परशुराम ने लोगों को सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीमा क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया और उपस्थित बच्चों को कठोर मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने 8 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सुनील कुमार पॉयल उपसमादेष्टा, निरीक्षक महेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक शिवाराम, सरपंच अमरजीत कौर, पूर्व सरपंच लखविन्द्र सिंह व प्रधानाध्यापक सुल्तान सिंह उपस्थित थे।

बाड़मेर आरोग्य योजना को लेकर सख्त हर चिकित्सा अधिकारी ,फिल्ड कार्य देखा ,दी हिदायते



बाड़मेर आरोग्य योजना को लेकर सख्त हर चिकित्सा अधिकारी ,फिल्ड कार्य देखा ,दी हिदायते




बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दे सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बुधवार को आरोग्य योजना के कार्य की विभिन क्षेत्रो में जाकर प्रगति गतिविधियों का अवलोकन किया ,उन्होंने रामसर गगरिया गडरा आदि क्षेत्रो में जाकर आरोग्य योजना में भरे जा रहे सर्वे फ़ार्म कार्य का निरीक्षण किया ,बिष्ट ने स्वास्थ्य केंद्र मारुडी का निरिक्षण परिचारिका उपसिथत थी,यहाँ एक सौ पचास घरों के सर्वे फार्म भरे थे। उन्होंने इस कार्य ,में और उसे गति लाने देते हुए तीन दिन मे पूर्ण करने का कहा। रामसर स्वास्थ्य केंद्र मे बहुत कम फार्म भरे मिले इस पर उन्होंने सभी स्टाफ को फार्म वितरण कर सभी को चेतावनी दी गई सिमित समय मे कार्य पूर्ण करने के लिये कहा गया -,गगरिया केंद्र पर आशाओं और परिचारिकाओं को सर्वे फार्म भरने के लिए पाबन्द करते हुए चेतावनी दी की निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नही किया तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने मुख्य रुप से आरोग्य राजस्थान प्रोग्राम की चर्चा , Ppiucd लगाने के लिये व लक्ष्य प्राप्त करने की हिदायत दी साथ ही नसबंदी कैम्पों मे अधिक से अधिक कराने के लिये कहा गया साथ ही ईनदरधनुष टीकाकरण मे अच्छा कार्य करने के लिये कहा गया --अन्य कार्यो की मों की समीक्षा की गयी

समदड़ी कांग्रेस पार्टी गरीबो के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी-मेघवाल



 समदड़ी कांग्रेस पार्टी गरीबो के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी-मेघवाल

----------------------------------
सुनील दवे 

"राज्य मे जब से भाजपा सरकार सत्ता मे आई है,विकास ठप पड़ा है।सरकार केवल भाषण बाजी कर जनता को भ्रमित कर रही है।

पूर्ववर्ती गहलोत सर्कार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। जनता इस सरकार से बुरी तरह त्रस्त है।


परंतु कांग्रेस पार्टी गरीबो और आमजन के साथ यह अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी।कांग्रेस पार्टी जनता के साथ खड़ी है और विपक्ष के रूप मे जनता की आवाज को प्रशासन तक पहुँचाएगी।"

यह विचार राज्य अजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष,पूर्व विधायक सिवाना गोपाराम मेघवाल ने समदड़ी पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस पार्टी के एकदिवसीय धरने के दौरान कही।

समदड़ी पंचायत समिति मुख्यालय के आगे भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन मे क्षेत्र भर से बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।धरने पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारीयो एवं वक्ताओं ने आम जन को संबोधित करते हुए एक एक कर क्षेत्र की समस्याएँ गिनाई एवं भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला।

धरने के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्ता विशाल संख्या मे शांति जुलुस के रूप मे एकत्रित होकर पूर्व राज्यमंत्री गोपाराम मेघवाल के नेतृत्व मे तहसील मुख्यालय पहुचे तथा क्षेत्र की समस्याओ को 11 सूत्रीय मांग पत्र के रूप मे महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरने मे जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौर, सिवाना ब्लाक उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह राजपुरोहित ,ब्लाक महामंत्री अम्बाशंकर सोनी,पूर्व प.स. सदस्य पुरुषोत्तम सोनी,समदड़ी उपसरपंच मोहनलाल गहलोत,सेवादल जिला संगठन मंत्री कानाराम चौधरी,सायर खान राखी,आजदशत्रु सिंह राखी,महिलावास उपसरपंच छगन मेघवाल,पूर्व जिला परिषद् सदस्य पेपाराम अजीत,मौलवी कमरुद्दीन,सदिक् खान मजल,मानाराम मेघवाल मजल,बाबूलाल मेघवाल अजीत,युवा कांग्रेस के adv.घेवरचंद प्रजापत, गोपाल सिंह रातडी,adv.गजेन्द्र सिंह,खंडप पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह,पंचायत समिति प्रत्याशी मोहनलाल चौधरी एवं पालु देवी बिश्नोई बामसीन, हनुमान मेघवाल राखी,जवाराराम माली महिलावास,छगनलाल संत,देवीसिंह राजपुरोहित, sc विभाग ब्लाक अध्यक्ष चुन्नीलाल मेघवाल ,नगर अध्यक्ष चुन्नीलाल जोगसन,ब्लाक उपाध्यक्ष भरत सुखाड़िया,जबराराम भील ,दूदाराम बावरी,छगनलाल बामसीन,युवा कांग्रेस के अरुण व्यास,आशुतोष नाग,प्रशांत दवे,प्रमोद श्रीमाली,प्रेम जीनगर सहित सैकड़ो की संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।

राजसमंद.शर्मनाक! घर में घुसकर दो महिलाओं से किया दुष्कर्म

शर्मनाक! घर में घुसकर दो महिलाओं से किया दुष्कर्म


राजसमंद. राजसमंद/नाथद्वार. जिले में अचानक महिला उत्पीडऩ के मामले में तेजी आ गई है। मंगलवार को घर में घुसकर दो महिलाओं से जबरन दुष्कर्म का मामला का सामने आया है। हालांकि दुष्कर्म मामलों में खमनोर व नाथद्वारा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

पुलिस के अनुसार विवाहिता ने सायो का खेड़ा निवासी भैरुसिंह पुत्र समरथसिंह राजपूत, दुर्गेश पुत्र पुष्कर सोनी, अनिल नंगारची के खिलाफ खमनोर थाने में प्रकरण दर्ज कराया। रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपित विवाहिता के घर में जबरन घुसकर उससे दुष्कर्म किया।

इसी तरह दूसरी विवाहिता ने नाथद्वारा थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दी। इस पर पुलिस ने राबचा निवासी खीमा रेबारी, गोवर्धन, डूंगर, रामा, जोधा, शंकर रेबारी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

तिरुवनंतपुरम।KISS OF LOVE के ऑर्गनाइजर कपल चलाते थे सेक्स रैकेट! हुए अरेस्ट



तिरुवनंतपुरम।KISS OF LOVE के ऑर्गनाइजर कपल चलाते थे सेक्स रैकेट! हुए अरेस्ट

किस ऑफ लव कैंपेन के ऑर्गनाइजर कपल राहुल पशुपलनऔर रश्मि नायर को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किस ऑफ लव के आयोजक समेत आठ लोगों पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।



पुलिस के मुताबिक, राहुल और रश्मि समेत 8 लोग सोशल मीडिया की मदद से सेक्स रैकेट को चला रहे थे। केरल पुलिस की साइबर सेल ने जाल बिछाकर इस पूरे मामले का भंडाफोड़ किया।



गौरतलब है कि पिछले साल राहुल और रश्मि नायर ने केरल में मॉरल पुलिसिंग के विरोध में किस ऑफ लव कैंपने चलाया था। जिसके बाद दोनों सुर्खियों में आए थे।



(फोटो: राहुल और रश्मि)





क्या है 'किस ऑफ लव'

साल 2014 में केरल के कोझिकोड में एक संगठन से जुड़े कुछ नैतिकतावादी लोगों ने कॉफी शॉप में कुछ कपल्स को अश्लीलता फैलाने के आरोप में सरेआम पीटा था। इसके विरोध में 'किस ऑफ लव' कैंपेन की शुरुआत कर विरोध दर्ज किया गया था। जो बाद में देश के कई दूसरे शहरों में भी पॉपुलर हुआ। इस कैंपेन के तहत कपल्स को पब्लिक प्लेस पर ‘किस’ करने को कहा गया था।




मुंबई।मुंबई ब्लास्ट: अदालत ने डेविड हेडली को बनाया आरोपी



मुंबई।मुंबई ब्लास्ट: अदालत ने डेविड हेडली को बनाया आरोपी


मुंबई में साल 2008 को हुए आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता रहे डेविड हेडली को आरोपी बनाया गया है। मुंबई सत्र न्यायालय की विशेष अदालत ने मुंबई पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है।

हेडली ने ताज होटल समेत मुंबई के विभिन्न स्थानों की रेकी की थी और इससे जुड़ी तस्वीरें, वीडियो लश्कर ए तैयबा के साजिशकर्ताओं को पहुंचाई थी।

अदालत ने डेविड हेडली को अदालत के समक्ष 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के ज़रिये हाज़िर होने के आदेश दिए हैं। इसके बाद ही अदालत इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही बढ़ाएगी।

फैसले के बाद विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा 'हेडली एक साजिशकर्ता है। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिये उसे कोर्ट में हाजिर किया जाए।'

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने 8 अक्टूबर को अदालत में अर्जी दायर कर हेडली को मुंबई ब्लास्ट मामले में आरोपी बनाने की मांग की थी। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने पूछा था कि हमलों में हेडली की भूमिका साबित होने के बावजूद पुलिस ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया था।

हेडली फिलहाल 26/11 आतंकी हमलों के मामले में अमेरिका में दोषी करार दिए जाने के बाद से 35 साल की सजा काट रहा है।

जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!



जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!


राजस्थान की भाजपा सरकार ने जवाहर कला केन्द्र की गवर्निंग बॉडी में नरेंद्र मोदी सरकार को 'हिंदू तालिबान' शासन बताने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को नामित किया है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के विरोध में कपूर ने द गार्डियन में लेख लिख कर वर्तमान केन्द्र सरकार को 'हिंदू तालिबान शासन' जैसा बताया था। अनीश ने असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी का विरोध करने की नसीहत भी अपने लेख में दी थी। अनीश मूलत: मुंबई के रहने वाले हैं और ब्रिटेन में प्रख्यात मूर्तिकार हैं। वे एक आपत्तिजनक मूर्ति बनाने को लेकर भी काफी विवाद में रह चुके हैं।

modi

ये लिखा है लेख में

अनीश ने अपने लेख में ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन को मोदी से किसी तरह की डील नहीं करने की भी सलाह दे डाली थी। उन्होंने लिखा कि भारत में हिंदू तालिबान तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुल कर कहने पर जुल्म किए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों में असहिष्णुता के मुद्दों पर अवार्ड लौटा दिए हैं। हम अपनी जुबान बंद नहीं रख सकते। इन मामलों में मोदी का रवैया ढीला रहा है। इसलिए ब्रिटेन दौरे पर उनका विरोध होना चाहिए।

यूपीए सरकार के समय पद्मभूषण से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले अनीश कपूर भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार हैं। 12 मार्च, 1954 में जन्मे अनीश कपूर 1970 के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने वर्ष 2012 में अनीश को पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया था। स्कल्पचर आर्ट के क्षेत्र में अनीश दुनियाभर में प्रख्यात हैं।

उन्हें 1991 में टर्नर प्राइज और 2011 में प्रीमियम इम्पीरियल प्राइज सहित दर्जनों अवाड्र्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि अनीश क पूर का फ्रेंच पैलेस ऑफ वर्सिलीज में 'डर्टी कॉर्नरÓ शीर्षक से बना स्कल्पचर विवादों में आया था, जिसका फ्रांस में जबरदस्त विरोध किया गया था। लेकिन अनीश ने इसे आर्ट वर्क का नायाब नमूना बताकर इसका बचाव किया था। इसके अलावा अनीश कई अन्य थीम पर भी स्कल्पचर बना चुके हैं।

गवर्निंग बोर्ड की सूची के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। रिसर्जेंट राजस्थान की बैठक में हूं।

शैलेंद्र अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग

सूची अभी-अभी मेरे पास आई है। सरकारी स्तर पर नाम तय हुए हैं। बाकी मुझे जानकारी नहीं है।

पूजा सूद, महानिदेशक, जेकेके