बुधवार, 18 नवंबर 2015

जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!



जयपुर।मोदी सरकार को हिंदू तालिबान बताने वाले को राजस्थान सरकार ने किया नामित!


राजस्थान की भाजपा सरकार ने जवाहर कला केन्द्र की गवर्निंग बॉडी में नरेंद्र मोदी सरकार को 'हिंदू तालिबान' शासन बताने वाले भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार अनीश कपूर को नामित किया है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के विरोध में कपूर ने द गार्डियन में लेख लिख कर वर्तमान केन्द्र सरकार को 'हिंदू तालिबान शासन' जैसा बताया था। अनीश ने असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी का विरोध करने की नसीहत भी अपने लेख में दी थी। अनीश मूलत: मुंबई के रहने वाले हैं और ब्रिटेन में प्रख्यात मूर्तिकार हैं। वे एक आपत्तिजनक मूर्ति बनाने को लेकर भी काफी विवाद में रह चुके हैं।

modi

ये लिखा है लेख में

अनीश ने अपने लेख में ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन को मोदी से किसी तरह की डील नहीं करने की भी सलाह दे डाली थी। उन्होंने लिखा कि भारत में हिंदू तालिबान तेजी से फैल रहा है। वहां अपनी बात खुल कर कहने पर जुल्म किए जा रहे हैं। पिछले कई दिनों में असहिष्णुता के मुद्दों पर अवार्ड लौटा दिए हैं। हम अपनी जुबान बंद नहीं रख सकते। इन मामलों में मोदी का रवैया ढीला रहा है। इसलिए ब्रिटेन दौरे पर उनका विरोध होना चाहिए।

यूपीए सरकार के समय पद्मभूषण से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले अनीश कपूर भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार हैं। 12 मार्च, 1954 में जन्मे अनीश कपूर 1970 के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने वर्ष 2012 में अनीश को पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया था। स्कल्पचर आर्ट के क्षेत्र में अनीश दुनियाभर में प्रख्यात हैं।

उन्हें 1991 में टर्नर प्राइज और 2011 में प्रीमियम इम्पीरियल प्राइज सहित दर्जनों अवाड्र्स मिल चुके हैं। गौरतलब है कि अनीश क पूर का फ्रेंच पैलेस ऑफ वर्सिलीज में 'डर्टी कॉर्नरÓ शीर्षक से बना स्कल्पचर विवादों में आया था, जिसका फ्रांस में जबरदस्त विरोध किया गया था। लेकिन अनीश ने इसे आर्ट वर्क का नायाब नमूना बताकर इसका बचाव किया था। इसके अलावा अनीश कई अन्य थीम पर भी स्कल्पचर बना चुके हैं।

गवर्निंग बोर्ड की सूची के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। रिसर्जेंट राजस्थान की बैठक में हूं।

शैलेंद्र अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग

सूची अभी-अभी मेरे पास आई है। सरकारी स्तर पर नाम तय हुए हैं। बाकी मुझे जानकारी नहीं है।

पूजा सूद, महानिदेशक, जेकेके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें