जोधपुर भारत-रूस संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू
सातवें भारत-रूसी संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 का सोमवार को महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों व राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर एक परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी संयुक्त रूप से भारत के रेड ईगल डिविजन के जनरल अफसर कमाण्डिंग(जीओसी) मेजर जनरल पी सी थिमैया रूस के स्वतंत्र मोटराइज्ड ब्रिगेड के कमाण्डर मेजर जनरल सारजे लेगेटोंग ने ली।
गौरतलब है कि 14 दिनों का यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा।
रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रेड ईगल डिविजन के जीओसी मेजर जनरल थिमैया ने रूसी सैन्य दल का राजस्थान की ऐतिहासिक सरज़मीं पर स्वागत किया।
इस अवसर पर जनरल थिमैया ने दोनों देशों की सेनाओं से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे की सैनिक तरतीब और तरीकों को समझने की यथासम्भव कोशिश करें, जिससे दोनों सेनाओं में एकजुटता और इन्टर ऑपरेबिलिटी के विकास का लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान, संकल्पनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया।
दोनों देशों के बीच हो रहे इस संयुक्त युद्धाभ्यास को विश्व स्तरीय शांति, समृद्वि और स्थिरता की दिशा में उठाए गए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है। आगामी 14 दिनों में ये सैन्य दल कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरेंगे, जिसके उपरान्त यह युद्धाभ्यास 20 नवम्बर 2015 को समाप्त हो जाएगा।