सोमवार, 9 नवंबर 2015

जोधपुर भारत-रूस संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू



जोधपुर भारत-रूस संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 शुरू

सातवें भारत-रूसी संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 का सोमवार को महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज में दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों व राष्ट्रगान के साथ शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर एक परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी संयुक्त रूप से भारत के रेड ईगल डिविजन के जनरल अफसर कमाण्डिंग(जीओसी) मेजर जनरल पी सी थिमैया रूस के स्वतंत्र मोटराइज्ड ब्रिगेड के कमाण्डर मेजर जनरल सारजे लेगेटोंग ने ली।



गौरतलब है कि 14 दिनों का यह युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र के निर्देशानुसार अर्ध-शहरी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित होगा।



रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज पर आयोजित उद्घाटन समारोह में रेड ईगल डिविजन के जीओसी मेजर जनरल थिमैया ने रूसी सैन्य दल का राजस्थान की ऐतिहासिक सरज़मीं पर स्वागत किया।







इस अवसर पर जनरल थिमैया ने दोनों देशों की सेनाओं से आह्वान किया कि वे एक-दूसरे की सैनिक तरतीब और तरीकों को समझने की यथासम्भव कोशिश करें, जिससे दोनों सेनाओं में एकजुटता और इन्टर ऑपरेबिलिटी के विकास का लक्ष्य प्राप्त हो सके। उन्होंने विचारों का आदान-प्रदान, संकल्पनाओं की आवश्यकता पर भी बल दिया।



दोनों देशों के बीच हो रहे इस संयुक्त युद्धाभ्यास को विश्व स्तरीय शांति, समृद्वि और स्थिरता की दिशा में उठाए गए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा रहा है। आगामी 14 दिनों में ये सैन्य दल कड़े प्रशिक्षण के दौर से गुजरेंगे, जिसके उपरान्त यह युद्धाभ्यास 20 नवम्बर 2015 को समाप्त हो जाएगा।

जोधपुर दो महिलाओं ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत



जोधपुर दो महिलाओं ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक की मौत


महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित खेतानाड़ी में ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला ने रविवार को सल्फाश खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान है।

वहीं दूसरी ओर भट्टी की बावड़ी में रहने वाली एक महिला ने कीटनाशक का सेवन किया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर के चांदणा भाखर आचार्यों की गली नंबर 11 में रहने वाली एकता पुत्री दीनदयाल महामंदिर खेतानाड़ी स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। रविवार रात उसने सल्फाश का सेवन कर लिया।

उसकी तबियत बिगडऩे पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि इस संबंध में उसके बयान होने बाकी हैं। आरंभिक जांच में पता चला है कि वह परिजनों से अलग रह रही है और मानसिक रूप से परेशान है। मामले की जांच जारी है।

दूसरी ओर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि शिवनगरी भट्टी की बावड़ी में रहने वाली ममता (35) को कीटनाशक का सेवन किए जाने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार



अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार


राज्य की राजधानी त्रिपुरा में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 विद्यार्थियों सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां सोमवार को कहा, 'पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार रात अगरतला शहर में तीन रेस्तरां पर छापा मारा और 34 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकांश कम उम्र के लड़के-लड़कियां हैं।'

गिरफ्तार लोगों में दो युवतियां अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं। एक युवती नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा है और दो लड़कियों की उम्र 17 साल है।

पुलिस ने तीनों रेस्तरां के मालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रविवार देर शाम एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इनमें से 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में और दो को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधारगृह भेज दिया है।

छापामारी का नेतृत्व पश्चिम त्रिपुरा जिले के पुलिस प्रमुख बिजॉय नाग और उनकी उप प्रमुख शर्मिष्ठा चक्रबर्ती ने किया। नाग ने कहा, 'पुलिस जल्द ही राजधानी और इसके पड़ोसी इलाकों में चल रही कुछ अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कदम उठाएगी।'

जयपुर।पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना पडा भारी,सोनोग्राफी सेंटर का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

जयपुर।पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना पडा भारी,सोनोग्राफी सेंटर का रजिस्ट्रेशन किया रद्द

पीसीपीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन करना जोबनेर के एक सोनोग्राफी सेंन्टर को भारी पड गया। कोर्ट ने संस्थान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। वही कोर्ट ने सोनोग्राफी सेंटर को एक वर्ष के साधारण कारावास एवं दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
पीसीपीएनडीटी राज्य समुचित प्राधिकारी अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि कोर्ट में विचाराधीन सभी प्रकरणों की प्रभावी पैरवी की जा रही है। सितंबर तक इस एक्ट में 7459 निरीक्षण किए गए हैं और विभिन्न न्यायालयों में 621 परिवाद दायर किए जा चुके हैं जिसमें 110 प्रकरण में कोर्ट द्वारा दोषसिद्ध किया जा चुका है।
पीसीपीएनडीटी सेल के परियोजना निदेशक किशनाराम ईशरवाल ने बताया कि जोबनेर के अजय एक्सरे एवं सोनोग्राफी सेंटर पर इस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस दौरान न तो सेंटर में सोनोग्राफी का रिकॉर्ड संधारण उचित तरीके से पाया गया और फॉर्म-एफ में भी गड़बडिय़ां मिली थी। इसलिए इस सेंटर के संचालक केसी शर्मा पर कार्रवाई की गई थी।

बाड़मेर, चिकित्सा क्षेत्र मंे आयुर्वेद का महत्वपूर्ण स्थानःशर्मा



चिकित्सा क्षेत्र मंे आयुर्वेद का महत्वपूर्ण स्थानःशर्मा

धनवंतरी जयंती दिवस एवं आरोग्य सप्ताह का समापन


बाड़मेर, 09 नवंबर। चिकित्सा के क्षेत्र मंे आयुर्वेद का महत्वपूर्ण स्थान है। आज से 5 हजार वर्ष पूर्व से मानव आयुर्वेद चिकित्सा पद्वति के जरिए स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने सोमवार को धनवंतरी जयंती दिवस एवं आरोग्य सप्ताह के समापन समारोह के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से व्यक्ति दीर्धायु होकर अपने पुरूषार्थ को प्राप्त कर सकता है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान जीवन शैली मंे आयुर्वेद का योगदान अविस्मरणीय है। उन्हांेने कहा कि हमें नियमित योग एवं आयुर्वेद को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर स्वास्थ्य को कायम रखने का प्रयास जरूर करना चाहिए। आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक नरेन्द्र कुमार ने कहा कि आयुर्वेद जीवन का विज्ञान है। आयुर्वेद के सिद्धांतो दिनचर्या ,रात्रिचयार्, ऋतुचर्या, एवं आहार-विहार के पालन से पूर्ण स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभारी डाॅ.प्रदीपकुमार धनदे ने शट्कर्म की संक्षिप्त उपयोगिता बताई। प्रकृति प्रेमी एवं शिक्षाविद् हनुमानराम डऊकिया ने कहा कि आयुर्वेद को अपना कर उन्होंने स्वंय अनुभूत महसूस किया है कि यह पूर्ण रूप से कारगर है। आंवले का प्रयोग करके बालों का उगना एवं उनमें वृद्धि होना एक चमत्कार ही है। लाॅयनेस किरण मंगल ने आयुर्वेद की महता पर प्रकाष डालते हुए धनवंतरी जयंती की शुभकामनाएं दी। लाॅयन राधेश्याम मुदडा ने सबको स्वस्थ एवं दीर्धायु रहने की कामना करते हुए दीपावली की दी। समाज सेवी कैलाश कोटडि़या ने कहा कि जीवन का असली आंनद स्वस्थ रहने में है। स्वास्थ्य को बनाये रखने में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पूर्णतः कारगर है। कार्यक्रम में हाई स्कूल के प्राचार्य चैनाराम चैधरी ने आयुर्वेद विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार धनवन्तरी जयन्ती को इस प्रकार से मनाया गया एक सटीक एवं प्रगतिशील प्रयास है। इस दौरान आयुर्वेद विषयक ड्राक्यूमेट्री का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चैहटन के प्रधान कुंभाराम सेंवर ने कहा कि उनका आयुर्वेद से विशेष लगाव है एवं समय-समय पर इस चिकित्सा पद्धति लाभ स्वस्थ रहने के लिए लेते है। उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि वर्तामान में स्वीकृत 300 नवीन आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के पदों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैहटन पर एक पद स्वीकृत करवाया, जिससे आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके । इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत धनवंतरी पूजन के साथ जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा एवं अन्य अतिथियांे ने की। डाॅ. अनिलकुमार विशिष्ठ ने धनवंतरी प्राकट्य पर अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम उपखंड अधिकारी बाड़मेर हिमताराम मेहरा, जलदाय विभाग के एस.ई. नेमाराम परिहार, प्रो. सम्पतकुमार , डाॅ.मालीराम शर्मा समेत कई समाज सेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. चन्द्रशेखर जैमिनी ने किया। मंच संचालन डाॅ. सुरेन्द्र चैधरी ने किया। अन्त में सभी आगन्तुकों को धनवंतरी प्रसाद का वितरण किया गया ।

बाड़मेर, जन सुनवाई मंे परिवेदनाएं दर्ज, निस्तारण के निर्देश



बाड़मेर, जन सुनवाई मंे परिवेदनाएं दर्ज, निस्तारण के निर्देश

-जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला सतर्कता समिति की बैठक मंे चल रहे प्रकरणांे की भी समीक्षा की गई।

बाड़मेर, 09 नवंबर। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई कई परिवादियांे के लिए खुशियांे की सौगात लाई। कई परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण किया गया। कई परिवेदनाएं दर्ज करते हुए जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने संबंधित अधिकारियांे को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई मंे बायतू विधायक कैलाश चौधरी के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे परिवादी दमाराम की राशि जमा होने के बावजूद पटटा नहीं मिलने संबंधित परिवेदना पर जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने संपूर्ण प्रकरण के बारे मंे जानकारी लेने के साथ नगर परिषद के आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस पर आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि पत्रावली पर सभापति के हस्ताक्षर होने बाकी है, जल्दी हस्ताक्षर करवाकर पटटा प्रार्थी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बाड़मेर निवासी गफार खान ने आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड नहीं बनने संबंधित फरियाद सुनाई। उसने बताया कि फिंगर प्रिंट नहीं आने की वजह से उसका आधार कार्ड नहीं बन रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल आधार कार्ड का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कुछ महिलाएं पेंशन नहीं मिलने की परिवेदना लेकर पहुंची। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को बैंक खाता सीडिंग करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह राशन कार्ड पर रसद सामग्री नहीं मिलने संबंधित परिवेदनाआंे का भी मौके पर निस्तारण करने के निर्देश जिला रसद अधिकारी को दिए गए। शिव नगर मंे रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के मामले मंे तहसीलदार बृजलाल मीना को एक दिन मंे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

जन सुनवाई के दौरान मुकेश बोहरा ने आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने, सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित अमराराम को सहायता दिलाने, बीपीएल मंे नाम जुड़वाने, विद्युत कनेक्शन दिलवाने, ढ़ीले तारांे को सही करवाने, खाद्य सुरक्षा योजना से योग्य लोगांे के नाम काटने, पटाखांे की दुकानांे के लाइसेंस दिलाने, जाति प्रमाण पत्र जारी कराने, एडवोकेट पंूजराज बामणिया ने आम रास्ता खुलवाने, भवन निर्माण के लिए इजाजत दिलाने, पूर्व पार्षद जगदीश खत्री ने शहर मंे अवैध निर्माण के सर्वे कराने, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के भोजाराम मंगल ने विद्यालयांे मंे बेहद कम नामांकन के बावजूद प्रतिनियुक्तियांे पर शिक्षक कार्यरत होने, एक महिला ने रोजगार के लिए सिलाई मशीन दिलाने, कारपोरेट सेक्टर मंे प्रशिक्षित युवाआंे को रोजगार दिलाने संबंधित परिवेदनाएं पेश की। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्रकरणांे की जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिला सतर्कता समिति मंे चल रहे तीन प्रकरणांे की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मृत व्यक्ति के नाम से भुगतान उठाने के मामले मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को आगामी बैठक से पहले प्रकरण की जांच करवाकर की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

अवैध कनेक्शन ही हटाएंः जन सुनवाई के दौरान अनापति प्रमाण पत्र के बावजूद पेयजल कनेक्शन विच्छेदित के मामले मंे जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि अवैध कनेक्शन हटाए जाए। इस दौरान परिवादी ने बताया कि मूल पाइप लाइन का कनेक्शन काटने से पेयजल संकट उपत्न हो गया है। इस पर कलक्टर ने कहा कि मूल पाइप लाइन का कनेक्शन काटने के बजाय अवैध कनेक्शनांे को काटने की कार्यवाही की जाए।

पुलिस से जुड़ी समस्याएं सुनीः जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पुलिस से जुड़ी परिवेदनाएं सुनी। उन्हांेने संबंधित प्रकरणांे को दर्ज करवाने एवं कई मामलांे मंे संबंधित पुलिस स्टेशन मंे प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश दिए।

नाले की समस्या का वैकल्पिक समाधानः जन सुनवाई के दौरान गांधी नगर मंे नाले की समस्या के बारे मंे नगर परिषद के आयुक्त विश्नोई ने बताया कि वैकल्पिक तौर पर नाले की सफाई करवाई गई है। उन्हांेने बताया कि चामुंडा चैराहे एवं आदर्श स्टेडियम के पास टूटी पाइप लाइन से पानी बह रहा है। इस पर जिला कलक्टर ने तत्काल जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को पाइप लाइन को दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।

पुलिस इमदाद मंे विद्युत कनेक्शन कराएंः जन सुनवाई के दौरान धोरीमन्ना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने विद्युत कनेक्शन नहीं होने संबंधित समस्या रखी। उसने बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए पड़ौसी के खेत मंे से लाइन बिछाई जानी है लेकिन उसके एतराज के कारण काम नहीं हो पा रहा है। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने पुलिस इमदाद मंे आगामी 16 नवंबर को विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए।

आमजन को मिले राहत: चौधरी

बाड़मेर, 09 नवंबर। उपखंड एवं जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आम आदमी की समस्याएं सुनने के राहत दिलाने के प्रयास किए जाएं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने यह बात कही। चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार जन सुनवाई के जरिए आमजन को राहत दिलाने की मंशा रखती है। इसके लिए जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की उपस्थिति मंे जन सुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।







प्रकरणांे की जांच कर यथाशीघ्र रिपोर्ट भेजेःशर्मा

बाड़मेर, 09 नवंबर। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं की समय पर जांच करवाते हुए अधिकारी यथाशीघ्र रिपोर्ट भेजें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान कहा कि समस्त प्रकरणांे को गंभीरता से लिया जाए। उन्हांेने कहा कि अधिकारी जन सुनवाई, रात्रि चैपाल एवं अन्य बैठकांे के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणांे की जांच करवाकर आमजन को राहत दिलाने का प्रयास करें।

अजमेर आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाएं वैद्य - प्रो. देवनानी



अजमेर  आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाएं वैद्य - प्रो. देवनानी

सादगीपूर्ण तरीके से मनायी भगवान धन्वंतरि जयन्ती

अजमेर 09 नवम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि आयुर्वेद और योग विश्व को भारत की अनुपम देन है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति भारत की सदियों पुरानी जांची परखी चिकित्सा है। सदियों तक भारत में स्वस्थ जीवन का आधार रही आयुर्वेद चिकित्सा को घर-घर तक पहुंचाने की आवश्यकता है। आयुर्वेद विभाग एवं इससे जुड़े वैद्य आयुर्वेदिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। राज्य सरकार इस कार्य में पूरी सहायता देगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने यह बात सोमवार को प्रातः किसान भवन में धन्वंतरि जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम सादगीपूर्ण ढ़ंग से मनाया गया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत में स्वस्थ जीवन का आधार रहा है। भारत में सदियों तक पूर्वजों ने आयुर्वेद के सहारे स्वस्थ जीवन जिया। यह देश की जांची परखी चिकित्सा पद्धति है। जिसमें जटिल रोगों का इलाज भी संभव है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐलोपैथी चिकित्सा पद्धति का चलन बहुत अधिक हो गया है। हम ज्यादा से ज्यादा ऐलोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर निर्भर होते जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम पुनः आयुर्वेद को चिकित्सा के लिए घर-घर तक पहुंचाएं। यह कार्य हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि आयुर्वेद विभाग आयुर्वेदिक चिकित्सा के प्रचार और प्रसार के लिए गम्भीरता से प्रयास करे। स्कूलों, काॅलेजों और सरकारी विभागों में इसका प्रचार किया जाए। बड़े पैमाने पर प्रदर्शनी एवं अन्य प्रचार अभियान चलाए जाएं तो बेहतर परिणाम हासिल हो सकते है। आमजन में लोकप्रियता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विभाग स्वयं दिलचस्पी लेकर कार्य करे तो सकारात्मक परिणाम हासिल हो सकते है। लोगों में योग और आयुर्वेद के प्रति रूझान बढ़ रहा है। जरूरत है इन प्रयासों को सही दिशा में मोड़ने की। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से लाोगों का रूझान आयुर्वेद की ओर बढ़ेगा। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

पूर्व राज्यपाल श्री मेहरा को श्रृदांजलि

अजमेर 09 नवम्बर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने पूर्व राज्यपाल श्री ओ.पी.मेहरा के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भगवान श्री मेहरा की आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

बाड़मेर राजस्थानी के लिए दीपक जलाने शहर उमड पडा, मानव श्रृंखला बनाई.



बाड़मेर एक दिवलो मायड़ भाषा रे नांव आयोजित

बाड़मेर राजस्थानी के लिए दीपक जलाने शहर उमड पडा, मानव श्रृंखला बनाई..

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने की मांग करने वाले राजस्थानी भाषा प्रेमियों नें दीपावली की पूर्व संध्या पर एक दीपक राजस्थानी भाषा के नाम जला कर अपनी मांग के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम भाषा की मान्यता के लिए हजारों पोस्टकार्ड भेजे जाने की कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी. इस कार्यक्रम का नाम अेक दिवलो मायड़ भासा रै नांव’ दिया गया.


इस कार्यक्रम के तहत बाडमेर के गांधी चौक पर सैकडों दीपक राजस्थानी भाषा के नाम जलाऐ गये. पूरा शहर इस कार्यक्रम में भाग लेने उमड पडा.कार्यक्रम में अनिल सुखानी , सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी, रमेश सिंह इंदा, छोटू सिंह पंवार ,भगवान आकोदा ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख,कमल शर्मा राही ,मदन सिंह सिसोदिया ,लूणकरण नाहटा , दिग्विजय सिंह चुली, छगन सिंह चौहान, स्वरुप सिंह भाटी, थानाराम चौधरी , , मगाराम माली और नरेंद्र खत्री सहित शहर के तमाम वरिष्ठ नागरिकों नें राजस्थानी भाषा के नाम दीपक जला भाषा की मान्यता के लिऐं संकल्प लिया.




राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाडमेर के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में भाहर के तमाम साहित्यकार कवि जन प्रतिनिधियो तथा राजस्थानी भाषा प्रेमियों नें सैकडों दीपकजलाऐं॥ आंदोलन से जुड़ा हर व्यक्ति नें इस दिन एक दीपक जलाकर भाषा की मान्यता के प्रति संकल्पना जताई. अनिल सुखानी ने कहा है कि यह आंदोलन की सकारात्मक रणनीति का हिस्सा है. दीया आस और विश्वास का प्रतीक है. हम इसके माध्यम से एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहते हैं. निश्चित रूप से केंद्र सरकार तक हमारा संदेश पहुंचेगा और भाषा की मान्यता का मार्ग प्रशस्त होगा.गांधी चौक में जय राजस्थान जय राजस्थानी के नारे लगा आम जन ने राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए जोरदार समर्थन किया.







बिग ब्रेकिंग।।बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी की बड़ी कार्यवाही।200 किलो मावा पकड़ा ।गांधव पुल पर कार्यवाही।।



बिग ब्रेकिंग।।बाड़मेर चिकित्सा अधिकारी की बड़ी कार्यवाही।200 किलो मावा पकड़ा ।गांधव पुल पर कार्यवाही।।

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम ने गांधव पुल पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मास्टर में मावा पकड़ा।मावा गुजरात की तरफ से बाड़मेर आ रहा था।।गांधव पुल पर ही बोलेरो कैम्पर की जांच में दौ सौ किलो मावा बरामद किया।बिष्ट के अनुसार पुलिस थाना गुडा मावा लाया गया ।जहा उनके सेम्पल लिए जाकर कार्यवाही जारी हैं।

हार पर भाजपा में बढ़ा अंसतोष, सांसदों ने पार्टी और संघ पर उठाए सवाल

हार पर भाजपा में बढ़ा अंसतोष, सांसदों ने पार्टी और संघ पर उठाए सवाल

बिहार में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर ही असंतोष और खीझ के स्वर सुनाई देने लगे। तीन सांसदों ने तो जमकर भाजपा और संघ पर जमकर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं। इनमें से तो दो बिहार के ही हैं।

मधुबनी के सांसद हुक्मदेव नारायण यादव और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने हार का आरोप आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर लगाते हुए कहा कि आरक्षण नीति पर भागवत का बयान 'असमय' दिया गया बयान था।

लोगों में यह संदेश चला गया कि 'भाजपा संघ की गुलामÓ है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांगड़ा से सांसद शांता कुमार ने भी नेतृत्व को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'भाजपा ने ईमानदारी और गंभीरता से आत्मालोकन नहीं किया।'

हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि लोग बिहार की मिट्टी के बारे में नहीं जानते। बिहार के लोग आर्थिक असमानता से ज्यादा जातीय असमानता के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं।

लालू ने लोगों को समझाया कि यदि आतंक (भाजपा) का राज्य का राज आ गया तो आपकी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल जाएगी। लालू और नीतीश ने भागवत के आरक्षण वाले बयान का जमकर प्रचार किया और इसका लाभ लिया।इसी तरह भाजपा के राज्यसभा सदस्य और पत्रकार चंदन मित्रा ने भी पार्टी की कायज़्शैली की निंदा की है। मित्रा ने कहा कि जब भी उत्तर भारतीय राज्यों में जाति से वोटिंग तय होती है, भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ता है।

जाति से जाति की बराबरी की कोशिश में पार्टी के रणनीतिकारों ने अपने आकलन में गलती की। चंदन मित्रा ने कहा कि ऐसा लगता है कि महागठबंधन का बिना शोर-शराबे वाला चुनाव प्रचार और मृदभाषी नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार बनाने का फैसला सफल रहा, जबकि वोटरों ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के शोर-शराबे वाले बीजेपी के कैंपेन को खारिज कर दिया। मित्रा ने कहना है कि बिहार में पार्टी को स्थानीय नेतृत्व भी तैयार करने की जरूरत है।

ये हैं धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ आैर श्रेष्ठ मुहूर्त



धनतेरस धन और तन दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। इस बार सोमवार (9 नवम्बर 2015) को सोम प्रदोष शुभ संयोग के साथ धन त्रयोदशी आ रही है, जो तन और धन दोनों के लिए शुभकारी है।


पंडितों की मानें तो सोम प्रदोष के साथ त्रयोदशी के साथ आगमन बाजार में खुशहाली का संकेत है। इस दिन हस्त नक्षत्र एवं तुला का चंद्रमा होना व्यापार में वृद्धि का संकेत दे रहा है।

धन तेरस के दिन वस्तुएं कभी भी खरीदी की जा सकती है, लेकिन चौघड़िया के अनुसार खरीदारी करने से विशेष फल मिलता है।पंडित राजकुमार शर्मा के अनुसार धन तेरस के दिन सूर्योदय से 8.07 बजे तक अमृत, 9.28 से 10.49 बजे तक शुभ, दोपहर 2.53 से शाम 5.35 तक चर, लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा। इस दिन धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाएगी।

ये हैं धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ आैर श्रेष्ठ मुहूर्त

ये हैं धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ आैर श्रेष्ठ मुहूर्त

जयपुर। धनतेरस धन और तन दोनों के लिए ही महत्वपूर्ण है। इस बार सोमवार (9 नवम्बर 2015) को सोम प्रदोष शुभ संयोग के साथ धन त्रयोदशी आ रही है, जो तन और धन दोनों के लिए शुभकारी है।

पंडितों की मानें तो सोम प्रदोष के साथ त्रयोदशी के साथ आगमन बाजार में खुशहाली का संकेत है। इस दिन हस्त नक्षत्र एवं तुला का चंद्रमा होना व्यापार में वृद्धि का संकेत दे रहा है।

ये हैं दीपावली महापर्व के 5 दिन आैर उनके खास उपाय, जानिए शुभ मुहूर्त


दीपावली 5 पर्वों का महापर्व माना जाता है। पांचों दिन इन पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इन पांच दिनों में घरों एवं बाजारों में उत्सवी माहौल रहता है। दीपावली के 5 अति शुभ पर्व धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलते है। इस पांचों दिनों का अपना अलग और विशेष महत्व है। इन सभी दिनों में की गई पूजा-अर्चना और उपायों को यदि सही मुहूर्तों में किया जाए तो व्यक्ति के सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते है। इस बार धनतेरस सोमवार को शिव के वार के साथ आने से विशेष फलदायी रहेगी। धन्वंतरि पूजा का समय शाम 5.59 से 7.06 बजे तक रहेगा। खरीदारी के लिए धनतेरस के दिन सूर्योदय से 8.07 बजे तक अमृत, 9.28 से 10.49 बजे तक शुभ, दोपहर 2.53 से शाम 5.35 तक चर, लाभ एवं अमृत का चौघड़िए में सोना चांदी, वाहन, जमीन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि खरीदने के लिए अति शुभ है। इसके अतिरिक्त 5.35 से 8.13 बजे तक प्रदोषकाल एवं 5.59 से 7.55 बजे तक वृषभ काल में खरीददारी का शुभ महूर्त है, इसलिए जहां तक संभव हो हर किसी को इन्ही समय में अपनी विशेष खरीददारी करनी चाहिए। धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा भी होती है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त हर व्यक्ति को अपने घर और प्रतिष्ठान में पूजा अवश्य ही करनी चाहिए। धनतेरस से शुरू कर 5 दिनों तक गृहस्थ को दीपदान करने का विधान है।धनतेरस के अगले दिन मंगलवार को नरक चतुर्दशी है। इस दिन पितरों का तर्पण अवश्य चाहिए। इस दिन सुबह भगवान यम का तर्पण करके शाम को घर की चौखट पर यम दीपक जलाने से उस घर में किसी की भी अकाल मृत्यु नहीं होती है। नरक चतुर्दशी को संकटमोचन हनुमान की पूजा अवश्य करनी चाहिए। बुधवार को दीपावली मनाई जाएगी। इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या 11 नवम्बर को पड़ रही है। दीपावली में मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है। इस रात्रि को जागरण करके धन की देवी लक्ष्मी माता का विधिपूर्वक पूजन करने से मनुष्यों को सभी भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी मां की प्रदोष काल, स्थिर लग्न में पूजा विशेष फलदायी मानी गयी है। गुरुवार को गोवर्धन पूजा होगी। शुक्रवार को भाई और बहन के अटूट प्रेम का त्योहार भैया दूज मनाया जाएगा। इस दिन टीका मुहूर्त दोपहर 1.15 से 3.24 बजे तक तिलक किया जा सकता है। 

रविवार, 8 नवंबर 2015

जयपुर ज्वैलर के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जने गिरफ्तार

ज्वैलर के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जने गिरफ्तार

जयपुर माणक चौक थाना पुलिस ने खंडाका ज्वैलर्स के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जनों को गिर तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूला गया सोने का ब्रासलेट भी बरामद कर लिया है।

इस मामले में चार जनों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में खंडाका ज्वैलर्स के मालिक हेम प्रकाश खंडाका और उनके बेटे राजकुमार खंडाका ने 6 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झुंझुनूं हाल पता छत्रसाल नगर नंदपुरी निवासी अरविंद कुमार सैनी (33), बारां हाल पता महारानी फार्म हाउस शिप्रापथ निवासी अश्वनी कुमार सैनी (31) और कोटा निवासी रियाज मोहम्मद (26) को गिर तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रियाज व अश्वनी को शिप्रापथ व अरविंद को मालवीय नगर से पकड़ा गया है। पुलिस ने सूचना व आरोपियों की कॉल डिटेल से ट्रेस कर सबको पकड़ा गया है।

अश्लील क्लिप दिखाकर मांग रहे थे 10 लाख रुपए

5 अक्टूबर को राजकुमार खंडाका छत्रसाल नगर कोटपूतली नगर गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी कॉलगर्ल के साथ अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली। इसके बाद उसी दौरान ब्लैकमेल करते हुए उसकी जेब से पैसे निकाल लिए।

राजकुमार को क्लीपिंग व्हॉट्सएप और फेसबुक पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं होने की बात कहकर राजकुमार आरोपियों को हल्दियों के रास्ता स्थित दुकान पर ले गया और वहां से ब्रासलेट व अंगूठी दे दी।

अगले दिन 6 अक्टूबर को आरोपियों ने राजकुमार को फिर कॉल किया और बाकी के रुपए मांगे। इस पर राजकुमार ने सारी बात अपने पिता को बताई और मामला दर्ज कराया।

BSF Barmer organized Diwali Mela

 BSF Barmer organized Diwali Mela

On 08th Nov 2015, SHQ BSF Barmer organized Diwali Mela. Four Battalions of this Sector actively participated in the mela. Sh Pratul Gautam, DIG SHQ BSF Barmer (Raj) inaugurated the fair in the presence of Commandant Sh Sham Kapoor, Sh Ramesh Kumar, Sh S S Sahrawat, Sh Ashutosh Sharma, Dr. Gyansham Das, 2 IC Sh A S Rawat, Sh R S Minz, Sh Rohitashva Meena. A ‘Tug of War’ event was the main attraction of this event. Besides it Group Dance, Solo Dance, Spoon Race, Sack Race and dog show were also performed.

Food stalls of various Units were also installed in the Mela. Besides this cultural programme performed by children of various Units were appreciated by the viewers. The performance of new band party of this Sector HQ Barmer was also the point of attraction of this event. At last Sh Pratul Gautam SHQ BSF Barmer distributed the prize among the participants for their best performance.