सोमवार, 9 नवंबर 2015

अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार



अगरतला।त्रिपुरा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 20 विद्यार्थियों सहित 34 गिरफ्तार


राज्य की राजधानी त्रिपुरा में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 20 विद्यार्थियों सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

एक पुलिस अधिकारी ने यहां सोमवार को कहा, 'पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार रात अगरतला शहर में तीन रेस्तरां पर छापा मारा और 34 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से अधिकांश कम उम्र के लड़के-लड़कियां हैं।'

गिरफ्तार लोगों में दो युवतियां अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की छात्रा हैं। एक युवती नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा है और दो लड़कियों की उम्र 17 साल है।

पुलिस ने तीनों रेस्तरां के मालिकों को भी गिरफ्तार कर लिया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को रविवार देर शाम एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने इनमें से 32 लोगों को न्यायिक हिरासत में और दो को नाबालिग होने की वजह से बाल सुधारगृह भेज दिया है।

छापामारी का नेतृत्व पश्चिम त्रिपुरा जिले के पुलिस प्रमुख बिजॉय नाग और उनकी उप प्रमुख शर्मिष्ठा चक्रबर्ती ने किया। नाग ने कहा, 'पुलिस जल्द ही राजधानी और इसके पड़ोसी इलाकों में चल रही कुछ अवैध गतिविधियों के खिलाफ भी कदम उठाएगी।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें