ज्वैलर के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जने गिरफ्तार
जयपुर माणक चौक थाना पुलिस ने खंडाका ज्वैलर्स के बेटे की अश्लील क्लिपिंग बनाकर ब्लैकमेल करने वाले तीन जनों को गिर तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूला गया सोने का ब्रासलेट भी बरामद कर लिया है।
इस मामले में चार जनों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में खंडाका ज्वैलर्स के मालिक हेम प्रकाश खंडाका और उनके बेटे राजकुमार खंडाका ने 6 अक्टूबर को थाने में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झुंझुनूं हाल पता छत्रसाल नगर नंदपुरी निवासी अरविंद कुमार सैनी (33), बारां हाल पता महारानी फार्म हाउस शिप्रापथ निवासी अश्वनी कुमार सैनी (31) और कोटा निवासी रियाज मोहम्मद (26) को गिर तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रियाज व अश्वनी को शिप्रापथ व अरविंद को मालवीय नगर से पकड़ा गया है। पुलिस ने सूचना व आरोपियों की कॉल डिटेल से ट्रेस कर सबको पकड़ा गया है।
अश्लील क्लिप दिखाकर मांग रहे थे 10 लाख रुपए
5 अक्टूबर को राजकुमार खंडाका छत्रसाल नगर कोटपूतली नगर गया था। आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी कॉलगर्ल के साथ अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली। इसके बाद उसी दौरान ब्लैकमेल करते हुए उसकी जेब से पैसे निकाल लिए।
राजकुमार को क्लीपिंग व्हॉट्सएप और फेसबुक पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं होने की बात कहकर राजकुमार आरोपियों को हल्दियों के रास्ता स्थित दुकान पर ले गया और वहां से ब्रासलेट व अंगूठी दे दी।
अगले दिन 6 अक्टूबर को आरोपियों ने राजकुमार को फिर कॉल किया और बाकी के रुपए मांगे। इस पर राजकुमार ने सारी बात अपने पिता को बताई और मामला दर्ज कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें