शुक्रवार, 6 नवंबर 2015

चेन्नई।देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रितिका याशिनी पुलिस उप निरीक्षक तमिलनाडु से



चेन्नई।देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रितिका याशिनी पुलिस उप निरीक्षक तमिलनाडु से


संभवत: देश की पहली ट्रांसजेंडर पुलिस उपनिरीक्षक तमिलनाडु से होगी। तमाम सरकारी और न्यायिक प्रक्रियाओं से गुजरते हुए दृढ़ निश्चयी एक ट्रांसजेंडर के. प्रितिका याशिनी का सपना हकीकत में बदलने जा रहा है।

अब याशिनी तमिलनाडु पुलिस में उप निरीक्षक बन सकेगी। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सेवा भर्ती बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह ट्रांसजेंडर को पुलिस उप निरीक्षक के तौर पर तैनात करे क्योंकि वह यह नौकरी पाने का हक रखती है।

न्यायाधीशों ने यह भी कहा कि हम सुनिश्चित हैं कि अगली बार जब भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, भर्ती बोर्ड भर्ती प्रक्रिया में तीसरे लिंग की श्रेणी में ट्रांसजेंडर को शामिल करेगा। हालांकि तमिलनाडु पुलिस में पहले से ही तीन ट्रांसजेंडर हैं लेकिन वह कांस्टेबल के रूप में हैं। याशिनी पहली ट्रांसजेंडर अधिकारी होगी।

prithika yashini

ट्रांसजेंडर के. प्रितिका के आवेदन पत्र को प्रारंभिक तौर पर नामंजूर कर दिया गया था जिस पर उसने हाईकोर्ट की शरण ली। उसने हाईकोर्ट में सुप्रीम कोर्ट की उस व्यवस्था का हवाला दिया जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों को ट्रांसजेंडरों को सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा मानते हुए उनके उत्थान के लिए कदम उठाने और सरकारी भर्तियों और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए सभी प्रकार के आरक्षण के लाभ देने के भी निर्देश दिए थे।

याशिनी का जन्म के प्रदीप कुमार के रूप में हुआ था। उसने पुरुष के रूप में कोयम्बटूर से कम्प्यूटर एप्लीकेशन के रूप में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा लिया। हालांकि उसे अपने स्कूली दिनों में शरीर में बदलाव महसूस होने लगा था।

नई दिल्ली।अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली पहुंचा, सीबीआई ऑफिस में रखा गया



नई दिल्ली।अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली पहुंचा, सीबीआई ऑफिस में रखा गया


इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर सीबीआई टीम दिल्ली पहुंच गई है। सीबीआई टीम उसे अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसे भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार तड़के दिल्ली लाया गया।

पुलिस ने उसके पहुंचने के पहले गुरुवार रात से ही पूरे पालम इलाके में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे थे। सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। छोटा राजन को 27 साल बाद दिल्ली लाया जा सका है। छोटा राजन को भारत के लिए प्रत्यर्पित कर दिया गया था। हवाई अड्डे से चार पांच कारों के एक काफिले में छोटा राजन को सीबीआई मुख्यालय लाया गया। छोटा राजन से जुड़े सभी मामलों को देख रही सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से उसे अदालत में पेश नहीं किया जाएगा ।

उधर, बाली में भारत के एक अंगे्रजी समाचार चैनल से बात करते हुए छोटा राजन ने कहा कि वह इंडिया आने को बेकरार है। चैनल का दावा है कि उसकी राजन से बातचीत जेल के भीतर फोन पर एक बिचौलिये के जरिए हुई।

बातचीत में राजन ने स्वीकार किया है कि वह एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ है। उसने कहा कि मुम्बई में खतरा है, लेकिन भारत सरकार मुझे जहां चाहे, रख सकती है। मैं दाऊद से फाइट करने में इंडिया की मदद करना चाहता हूं।

यह पूछे जाने पर कि आपके पास ऐसा क्या है, जो दाऊद के खिलाफ हो, उसने जवाब दिया, सही वक्त आने पर, सही इंसान के सामने, मैं सब कुछ बताऊंगा। ऑस्ट्रेलिया में आपको दाऊद के आदमियों ने मारने की कोशिश की थी, सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि यह झूठ है।

गुरुवार, 5 नवंबर 2015

पटना।बिहार चुनाव: अधिकांश Exit Polls में महागठबंधन और राजग के बीच कांटे की टक्कर



पटना।बिहार चुनाव: अधिकांश Exit Polls में महागठबंधन और राजग के बीच कांटे की टक्कर

बिहार में मतदान के तुरंत बाद कराए गए सर्वे (एग्जिट पोल) में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया है।



बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से आखिरी चरण की 57 सीटों के लिए गुरूवार को मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग एजेंसियों और न्यूज चैनलों ने एक्जिट पोल की रिपोर्ट जारी की है।



कुल जारी 13 एग्जिट पोल में से सात में राजग को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं छह में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना जताई गई है।





इंडिया टीवी-सी वोटर के अनुसार राजग को 120, महागठबंधन को 117 और अन्य को 06, इंडिया टूडे(आज तक) सिसरो के अनुसार राजग को 122, महागठबंधन को 117 और अन्य को 06, जी न्यूज के अनुसार राजग को 120, महागठबंधन को 117 और अन्य को 06, ईटीवी-न्यूज 24-चाणक्या के अनुसार राजग को 155, महागठबंधन को 83 और अन्य को 05, टाइम्स नाऊ के अनुसार राजग को 122, महागठबंधन को 111 और अन्य को 10, आईबीएन-एक्सिस के अनुसार राजग को 120, महागठबंधन को 117 और अन्य को 06, प्लेटफॉर्म फॉर इलेक्शन एनेलेसिस एंड कम्युनिटी स्टडीज(पेस) के अनुसार राजग को 122, महागठबंधन को 112 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है।





वहीं एबीपी न्यूज-नीलसन ने महागठबंधन को 130, राजग को 108 और अन्य को 05, इंडिया टीवी-सी वोटर ने महागठबंधन को 122, राजग को 111 और अन्य को 10, न्यूज नेशन ने महागठबंधन को 122, राजग को 117 और अन्य को चार, न्यूज एक्स ने महागठबंधन को 135, स्थानीय आर्यन टीवी ने महागठबंधन को 124, राजग को 112 और अन्य को 07, कशिश न्यूज ने महागठबंधन को 130 राजग को 110 और अन्य को 03 सीटों पर बढ़त मिलने की सम्भावना जताई है।

रूपवास. भरतपुर.थानेदार को मोबाइल पर धमका कर रुपए मांगे तो यह मिला पुरस्कार



रूपवास. भरतपुर.थानेदार को मोबाइल पर धमका कर रुपए मांगे तो यह मिला पुरस्कार


रूपवास के थाना प्रभारी बनैसिंह को एक युवक ने मोबाइल पर धमकाते हुए एक लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने और बच्चों को अपहरण करने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में देर रात कार्रवाई कर आरोपित को धरदबोचा। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बयाना जेल भेज दिया गया।

अनुसंधान अधिकारी सियाराम धाकड़ ने बताया कि थाना प्रभारी को बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके मोबाइल पर पांच बार फोन किए। चार फोन को उन्होंने अटैण्ड किए गए, जबकि पांचवें को रिसीव नहीं किया।

फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं का नाम जगमोहन पुत्र सुगड सिंह मीणा निवासी मिलकपुर थाना उच्चैन बताया। थानेदार को धमकाते कहा कि मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूं। तुम बनैसिंह थानेदार बोल रहे हो। पहले उच्चैन थाने पर थे, अब रूपवास तबादला हो गया है।

उसने कहा कि मुझे एक लाख रुपए पहुंचा देना नहीं तो अलवर जाकर तुम्हारे बच्चों का अपहरण कर लूंगा। तुम्हें भी जान से मार दूंगा। शार्प शूटरों से मेरे संबंध हैं। फोन आने के समय कार्यालय में एएसआई लक्ष्मणसिंह, कांस्टेबल कप्तान सिंह, जयप्रकाश पाराशर, सुनील कुमार, जयप्रकाश जाट मौजूद थे।

मोबाइल का स्पीकर खुले होने पर सभी ने फोन पर हुईं बातें सुन लीं। थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कराया है।

गुलाबपुरा।हत्या के नौ अभियुक्तों को उम्रकैद



गुलाबपुरा।हत्या के नौ अभियुक्तों को उम्रकैद


अपर सेशन न्यायाधीश प्रदीप कुमार जैन ने हत्या के मामले में दोषी मानते हुए गुरुवार को नौ जनों को उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं दो-दो हजा रुपए जुर्माने के आदेश दिए। सजा पाने वालों में भैरूखेड़ा निवासी तेजू गुर्जर, भैरू गुर्जर, हरदेव, नारायण, लादू, भैरव, नारायण, दूदा तथा छीतर गुर्जर शामिल है।

प्रकरण के अनुसार 17 मार्च 2011 को हरदेव गुर्जर ने आसींद थाने में मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद को लेकर उसके भाई मदरूप गुर्जर का अभियुक्तों ने अपहरण कर लिया। उसे खेत पर ले जाकर बंधक बनाया। वहां कुल्हाड़ी व सरिए से जानलेवा हमला कर दिया। उसे गुलाबपुरा चिकित्सालय ले जाया गया।

हालत नाजुक होने से जिला मुख्यालय के लिए रैफर कर दिया गया। महात्मा गांधी चिकित्सलय में अगले दिन 18 मार्च को मदरूप की मृत्यु हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया। अपर लोक अभियोजक विजयप्रकाश शर्मा ने अभियुक्तों के खिलाफ 22 गवाह व 62 दस्तावेज पेशकर आरोप सिद्ध किया।

बीकानेर दुष्कर्म प्रयास के आरोपित को तीन साल की सजा

दुष्कर्म प्रयास के आरोपित को तीन साल की सजा


बीकानेर सात साल पूर्व श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के माणकासर गांव में रात के समय अनधिकृत रूप से घर में प्रवेश कर महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपित को तीन साल का कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।

एससी/एसटी विशिष्ट न्यायालय के न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने बुधवार को जारी आदेश में आरोपित रामप्रताप को धारा 457 में दो साल का कारावास व दो हजार रुपए जुर्माना, धारा 354 एवं आईपीसी 3 (1)(11) एससी-एसटी में तीन-तीन साल की सजा व तीन-तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

तीनों सजाएं साथ-साथ चलेगी। सरकारी वकील विशिष्ट लोक अभियोजक ने इस मामले में आठ गवाहों के बयान करवाए गए।

राजस्थान में दाल, प्याज के बाद पानी भी हुआ महंगा, पेयजल के बढ़ाए दाम



राजस्थान में पेयजल के गहराते संकट और शुद्घ पेयजल के अपव्यय को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए जलदाय विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 17 सालों के बाद शुद्घ पेयजल की दरों में आंशिक वृद्घि की घोषणा की है ।



इस आदेश में 8 हजार लीटर प्रतिमाह तक पानी का उपभोग करने वाले सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। लेकिन जो लोग इससे ज्यादा का जल उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर उपभोग के अनुसार आंशिक वृद्घि की गई है।



नई दरों के अनुसार अब घरेलू उपभोग की दरें 1.56 से 5.00 रुपए उपभोग के आधार पर हो गई हैं, जबकि पूर्व में यह दरें 1.56 से 4.00 रुपये प्रति किलोलीटर थी।



सामान्य उपभोग (50 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तथा 5 व्यक्ति प्रति परिवार के हिसाब से लगभग 8 हजार लीटर प्रतिमाह) की मात्रा में उपभोग तक की दरों में कोई वृद्घि नहीं की गई है। वहीं 8 से 15 हजार लीटर उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को अब 1.56 की बजाए 2 रुपए प्रति किलोलीटर के अनुसार बढ़ी दर देनी होगी।



जो उपभोक्ता 15 से 40 हजार प्रति किलोलीटर की दर से जल का उपभोग करते हैं उन्हें 3 रुपए की बजाए 4 रुपए प्रति किलोलीटर के अनुसार बिल चुकाना होगा। जबकि 40 हजार लीटर प्रतिमाह से ज्यादा का जल उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 4 की बजाए 5 रुपए प्रति किलोलीटर देने होंगे।

बाड़मेर कपूरड़ी खनिकों ने लगातार चैथे दिन धरना देकर विरोध जताया



बाड़मेर कपूरड़ी खनिकों ने लगातार चैथे दिन धरना देकर विरोध जताया
कपूरड़ी ( ) बाड़मेर लिग्नाईट माईनिंग कम्पनी लिमिटेड और जिन्दल समूह की लिग्नाईट कोयल खनन कम्पनी साउथ वेस्ट माईंस लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम कपूरड़ी लिग्नाईट खानों में मजदूरों की समस्याओं के निवारण, स्थाई रोजगार देने, सुरक्षा साधन मुहैया कराने, सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता करने तथा अवैधानिक शपथ पत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांगों को लेकर बीते चार दिन से 300 से अधिक खनिक मजदूर कपूरड़ी लिग्नाईट खान मजदूर संघ के बैनर तले एवं भारतीय मजदूर संघ जिला बाड़मेर के सरंक्षण में धरने पर बैठे हुए है। चतुर्थ दिन का धरना श्री भीखसिंह राजपुरोहित, जिला सह-मंत्री, भारतीय मजदूर संघ की अगुवाई में दिया गया। इससे पूर्व रात्रि में धरना स्थल पर सैकड़ों मजदूरों ने रात भर भजन-कीर्तन कर कम्पनी प्रबन्धन को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के सचिव ठाकराराम जाणी ने प्रेस को बताया कि गुरूवार को धरने में 300 से अधिक खनक मौजुद रहे तथा खनिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर, बाड़मेर को राज्य की मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को बताया कि पूर्व की शर्तों अनुसार वर्तमान में 20 नए श्रमिकों को कम्पनी की स्थाई सेवा में रखा जाना था परंतु कम्पनी ने शपथ पत्र की शर्त का सहारा लेकर पूर्व में नौकरी में लगे 249 श्रमिकों को ही खान में प्रवेश करने से रोक दिया।

धरने के चतुर्थ दिवस पर पारसमल राजपुरोहित, उगराराम पाबड़ा, चूनाराम गौदारा, भगवानराम प्रजापत, बागाराम प्रजापत, हाजी खान, राणे खान, युसुब खान, कमाल खान, मूलपर्वत, चुतरसिंह राजपुरोहित, हरचंदराम, माधोसिंह, डूंगराराम मेगवाल, पदमाराम, हेमराज, रामसिंह बिशाला ने धरनार्थियों को सम्बोधित कर हौशला आफजाई की। मजदूर संघ के सहमंत्री भीखसिंह राजपुरोहित ने अध्यक्षीय उद्बोधन में खान श्रमिकों की बाजिब मांगों का समर्थन करते हुए कम्पनी को वार्ता के लिए आगे आने का आव्हान किया। उन्होंनें कहा कि जिंदल समूह ने छद्म तरीके से षड़यंत्र रचकर लिग्नाईट कोयला संसाधन पर कब्जा जमा लिया है और स्थानीय ठेकेदारों और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में श्रमिकों के शोषण के काम में लिप्त है। राजपुरोहित ने किसी भी सूरत में बाध्यकारी शपथ पत्र भरकर देने से इंकार किया तथा पुनर्वास नीति 2007 के तहत भूमि से बेदखल किसानों के परिवार को कम्पनी में स्थाई नौकरी के साथ, कृषक परिवारों के बच्चों के लिए विद्यालय खोलने, खनन क्षेत्र के निवासियों के लिए अस्पताल खोलकर स्वास्थ्य सेवाएं आदि मुहैया कराने की मांग को दोहराया।

संगठन सचिव ठाकराराम ने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल द्वारा धरनार्थियों को उद्बोधन दिया जायेगा। उन्होंनें बताया कि कपूरड़ी लिग्नाईट खान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष श्री नरसिंहराम ने क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को खान क्षेत्र में प्रभावित होने पर्यावरण को बचाने के लिए एवं श्रमिकों की बाजिब मांगांें के समर्थन में धरने में सहयोग का आव्हान किया है।



जैसलमेर की खबरें। जैसलमेर जिले से आज की खबरें

जैसलमेर की खबरें। जैसलमेर जिले से आज की खबरें 

भवन एवं अन्य संनिर्माण में कार्यरत श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन सुनिष्चित करावें - अतिरिक्त जिला कलक्टर

भवन एवं निर्माण कार्य की कुल लागत का एक प्रतिषत उपकर राषि वसूली की जावें

जिला स्तरीय द्धितीय टास्क फोर्स की बैठक में विविध पहलूओं पर चर्चा


जैसलमेर, 5 नवंबर/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने भवन एवं अन्य सनिर्माण से जुडी कार्यकारी एजेन्सी के साथ ही जिला श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिको का शत प्रतिषत पंजीयन करना सुनिष्चित करें ताकि उन्हें श्रम कल्याण द्वारा संचालित अन्यकों लाभदायकों योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान किया जा सकें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग जलदाय, सिंचाई, नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके यहां जो भी निर्माण कार्य चल रहे है एवं जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया जा रहा है उनको पाबंद करावें कि उनके वहां जो श्रमिक कार्य कर रहे है उनका यथा समय आवष्यक रूप से पंजीयन करवाना सुनिष्चित करेें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को एडीएम कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्धितीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, श्रम निरक्षक सुरेष कुमार व्यास, अधिषाषी अभियन्ता सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग एच.सी.माथुर, अधीक्षण अभियन्ता एच.सी.कल्ला, पोकरण नगर पालिका अधिषाषी अधिकारी देवेन्द्र षर्मा के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में श्रमिकों के अधिक से अधिक षिविर लगानें के निर्देष दिये एवं कहा कि जिन जिन क्षेत्रों में निर्माण श्रमिकों की संख्या अधिक हो उन क्षेत्रों का चयन कर कैम्प आयोजन करने के निर्देष प्रदान किये। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में भवन एवं अन्य सवनिर्माण कल्याण मण्डल के निर्देषानुसार विषेष अभियान 31 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसका ग्रामीण अंचलों में अधिक से अकधक प्रचार प्रसार किया जावें।

बैठक के दौरान श्रीमती अंजना मेघवाल नें सुझाव दिया कि श्रमिक कल्याण की गाइड लाइन के अनुसार पदर्थ योजनाओं का श्रमिकों को लाभ मिल सकें। इसके लिए विषेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होने रात्रि चैपालों एवं ग्राम सभाओं में निर्माण क्रम कारों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं की उन्हे अधिकाधिक जानकारी दी जावें। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्धारा समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर कमठा श्रमिको के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकाधिक षिविर आयोजित करने का विषेष बल दिया।

श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने अब तक हुई प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने नगर निकायों के अधिकारियों को कहा कि निर्माण कार्य से प्राप्त होने वाली उपकर राषि से निर्माण कार्य के नियोजित श्रमिको को अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना श्रम कल्याण के क्षेत्र में है इसलिए सभी संबंधित अधिकारी ठेकेदारो के बिल राषि में से एक प्रतिषत सेंसकर की राषि अनिवार्य रूप से वसूली करें एवं समय पर जमा करावें। श्रम निरक्षक सुरेष व्यास ने श्रमिक कल्याण मण्डल के प्रावधानों के बारें में विस्तार से जानकारी दी।

---000---

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार डॅा. लता ओमप्रकाष महातो

षनिवार को जैसलमेंर दौरे पर

जैसलमेर, 5 नवंबर/राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार डाॅ. लता ओमप्रकाष महातो 7 नवंबर ष्षनिवार को एक दिवसीय भ्रमण पर जैसलमेंर आएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने बताया कि डाॅ. महातो जोधपुर से प्रातः 5 बजे राजकीय वाहन से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे जैसलमेंर पहुचेगी। निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद वे 10.00 बजें सफाई कर्मचारी/सफाई कर्मचारियों प्रतिनिधियों के साथ उनके सामाजिक/आर्थिक/अपमार्जक कार्य सम्बन्धी, जिला प्रषासन एवं पुलिस विभाग के साथ एक बैठक लेगी। इसके तत्पष्चात इसी दिन 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ बैठक लेगी। इसके पष्चात अपरान्ह 4.00 बजे चिकित्सालय का निरिक्षण करेगी। उन्होने बताया कि इस यात्रा के दौरान जिला आबकारी अधिकारी को प्रोटोकाॅल दायित्वों का निर्वहन सौंपा गया है। डाॅ महतो दूसरे दिन 8 नवंबर रविवार को प्रातः 10 बजे जैसलमेंर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक मंगलवार को
जैसलमेर, 5 नवंबर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 10 नवंबर मंगलवार को प्रातः 11 बजे आयोजित जनसुनवाई के तत्पष्चात जिला कलक्टर विष्व मोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाऐगी।

प्रभारी अधिकारी सतर्कता(एडीएम) भागीरथ ष्षर्मा ने बताया कि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी गण से यह अपेक्षा की गयी है कि इस बैठक में अपने अपने विभाग से सम्बन्धित समिति में दर्ज समस्त परिवादों के प्रगति प्रतिवेदन बैठक से तीन दिवस पूर्व जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेंर में आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करेंगे एवं प्रतिवेदन की एक प्रति सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे।

उन्होने इस सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि वे अपने अभाव-अभियोग के निराकरण के लिए अपना पूर्ण पता एवं मोबाईल/फोन नं. अंकित करते हुए यदि परिवाद प्रस्तुत करना चाहे तो वे जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति जैसलमेंर के नाम से संबोधित करते हुए डाक अथवा वे स्वयं उपस्थित होकर प्रेषित कर सकते है।

---000---

दौरे, निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम के लक्ष्य तथा क्रियान्विति

राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अंकित करने के सम्ब्न्ध में दियें निर्देष

जैसलमेर, 5 नवंबर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर स्थित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देष प्रदान किये गये है कि वे विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले दौरे, निरिक्षण, रात्रि विश्राम, जन सुनवाई कार्यक्रम के साथ ही रात्रि चैपालों के प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम एवं निरीक्षण रिर्पोट की क्रियान्वित को आवष्यक रूप सें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर समय-समय पर राज्य सरकार के निर्देषानुसार अंकित करवाये जाना सुनिष्चित करावें। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी सतर्कता (एडीएम) कलेक्ट्रेट जैसलमेंर भागीरथ षर्मा ने दी।

---000---

जिलें में संचालित विभिन्न विकास कार्यो एवं राजकीय कार्यो की

समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक षुक्रवार 6 नवंबर को सम्बन्धित अधिकारीगण कों

विभागीय सूचनाओं सहित उपस्थित होनें के दियें निर्देष


जैसलमेर, 5 नवंबर/राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरूस्थलीय जैसलमेंर जिलें में संचालित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो और राजकीय कार्यो की समीक्षा के लिए 6 नवंबर -षुक्रवार को अपरान्ह 5 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर षर्मा नें इस सम्बन्ध में यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्धारा अभी हाल ही में बाडमेंर और नगौर जिलों की यात्रा के दरम्यान दिये गये विभिन्न दिषा निर्देषों के सम्बन्ध में इस जिलें में अपेक्षित कार्यवाही किये जाने बाबत अधिकारीगण के मध्य विविध पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्ष किया जायेगा। इस बैठक में सम्मिलित होने वाले सभी पदाधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे वांछित सूचनाओं सहित यथा समय उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।




जालोर की खबरें। जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर की खबरें। जालोर जिले से आज की खबरें 
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती के लिए सहायक समन्वयक नियुक्त
जालोर 5 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 29 नवम्बर को आयोजित होने वाली महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को सहायक समन्वयक नियुक्त किया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, राजस्थान के निर्देशानुसार 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2015 का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पूर्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को समन्वयक नियुक्त किया गया था जिनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9001028298 व 9413626402 तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222292 हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के दायित्व के निर्वहन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

---000---

अतिक्रमण के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश
जालोर 5 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाने से सम्बन्धित परिवादों का त्वरित गति से निपटारा करें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में जिला स्तर पर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के दौरान परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रा में वर्णित समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निराकरण के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सतर्कता समिति में दर्ज कर सम्बन्धित विभागों को भिजवाया जाता हैं। इन परिवादों में राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित दर्ज अतिक्रमण के मामलों की सुनवाई की जाकर अतिक्रमियों को भौतिक रूप से बेदखली आदेश पारित होने के बावजूद अतिक्रमण हटवाने में अनावश्यक रूप से समय व्यतीत किया जा रहा हैं जिससे अतिक्रमण से सम्बन्धित दर्ज परिवादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं।

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वे अतिक्रमण हटवाने से सम्बन्धित दर्ज परिवादों के त्वरित निराकरण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करते हुए सम्बन्धित पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवायें तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक या सम्बन्धित उप पुलिस अधीक्षक को अतिक्रमण हटवाने के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने के लिए सूचित किया जाये ताकि अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा सकें।

---000---

मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगंिरंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
जालोर 5 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले में अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि स्वच्छत भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जिसमें सोमवार को पंचायत प्रसार अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक, मंगलवार को समस्त उपखण्ड अधिकारी, बुधवार को समस्त विकास अधिकारी, गुरूवार को समस्त तहसीलदार, शुक्रवार को समस्त नायब तहसीलदार तथा शनिवार को समस्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व जिला सन्दर्भ व्यक्ति चयनित ग्राम पंचायतों में मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग का कार्य करेंगे।

उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित दिवस को प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे चयनित ग्राम पंचायत में पहुंचकर मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग का कार्य करना सुनिश्चित करे साथ ही ग्रामवासियों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

---000---

युनिक आईडेन्टिफिकेशन की तिथि बढी
जालोर 5 नवम्बर - राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना के तहत शस्त्रा अनुज्ञापत्रो के आंकडों को अपलोड करने व युनिक आईडेन्टिफिकेशन निर्गमित करने की अन्तिम तिथि को 31 मार्च 2016 तक बढाया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना के तहत आंकडों को अपलोड करने व युनिक आईडेन्टिफिकेशन (युआईएन) निर्गमित करने की अन्तिम तिथि को 31 मार्च, 2016 तक बढाया गया हैं।

---000---

6 से 25 नवम्बर तक चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान
जालोर 5 नवम्बर - जिले में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 नवम्बर से 25 नवम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत ग्रामों में विशेष रूप से सफाई आदि का कार्य किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 नवम्बर से 25 नवम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसमें जिले की सभी पंचायतों एवं ग्रामों में बस्तियों, सडकों, गलियों, नालियों व चैराहों की सफाई की जायेगी। पंचायत समिति, ग्राम पंचायत व ग्रामों में स्थित सभी सरकारी भवनो की साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर निर्मित सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों की साफ-सफाई भी की जायेगी। इस अभियान के अन्तर्गत एडोप्टर्स अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विभागीय व शैक्षिक छात्रावास यथा कस्तुरबां गांधी छात्रावास, शारदे छात्रावास, देवनारायण छात्रावास व एससी-एसटी छात्रावासों आदि का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की कार्यवाही की जायेगी वही पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खाली पडे सरकारी भवनों को राजकीय कार्यालयों को आवंटित करने की कार्यवाही भी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्रा की दो पंचायतों का प्रतिदिवस निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण रिपोर्ट सीधे ही जिला कलक्टर को प्रेषित करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रा में किराये के भवनों में चल रहे राजकीय भवनों को खाली पडे सरकारी भवनों में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।

देवीकोट - फतेहगढ गांवों में विधिक चेतना की लहर कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील

देवीकोट - फतेहगढ गांवों में विधिक चेतना की लहर
मोबाईल वैन ने आमजन को बताए लोक अदालत एवं मध्यस्थता के फायदे,
कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील


जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने बताया कि मोबाईल वैन ने आज फतेहगढ, सांगढ़, देवीकोट तथा डाबला गांवों में कन्या भ्रूण हत्या एवं महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा के खिलाफ अभियान को बल देते हुए आमजन को इससे बचने की अपील की। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करते हुए लघु चलचित्र एवं काननू का ज्ञान किताब के जरिए विधिक जानकारी दी।
आमजन ने मोबाईल वैन द्वारा दी गई जानकारी से लाभ उठाने एवं इसके द्वारा दी गई जानकारी को सार्थक बताया। इस प्रचार प्रसार को समाज के लिए फायदेमंद बताया। लोक अदालत एवं मध्यस्थता के फायदे बताते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आम जन को प्रेरित किया तथा लोक अदालत के जरिए मुकदमों का फैसला कराने की सलाह दी। वाहन का संचालन चालक पुष्पेन्द्र सिंह ने किया।

मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने के निर्देश



मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने के निर्देश

बाडमेर, 5 नवम्बर। मिठाई विक्रेताओं को मिठाई के शुद्ध वजन के साथ डिब्बे के वजन को शामिल नहीं करने की हिदायत दी गई है। 
सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान धनश्याम गुप्ता ने बताया कि मिठाई के शुद्ध वजन में डिब्बे केे वजन को शामिल कर तोलना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 का स्पष्ट उल्लधन है। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान किसी मिठाई विक्रेता द्वारा कम मिठाई तोलते पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कडी कार्यवाही की जाएगी जिसके तहत एक हजार रूपये तक का जुर्माना भी हो सकता है। उन्होने बताया कि मिठाई के डिब्बे का वजन साथ तोले जाने की शिकायत जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर के दूरभाष नम्बर 02982-220320 पर दर्ज करवा सकते है। 
-0-

-3-
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
बाडमेर, 5 नवम्बर। शिक्षित बेरोजगारांे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला उद्योग केन्द्र नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षित बेरोजगारांे से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस योजनान्तर्गत 12 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिन्हांेने 1 अप्रैल 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, वो आवेदन कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी बाड़मेर जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है।  प्रशिक्षण के लिए सामान्य आवेदक 200 रूपए तथा अजा अजजा , पिछड़ा वर्ग तथा महिला आवेदकांे को 100 रूपए जमा कराने होंगे। उन्हांेने बताया कि प्रशिक्षण मंे भाग लेने के इच्छुक आवेदक जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर मय शुल्क, प्रमाणित फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता एवं जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 02982-220320, 220619 पर संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बाड़मेर मंे कौशल विकास के तहत शुरू होंगे प्रशिक्षण के नए टेªड



अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े: शर्मा

बाड़मेर मंे कौशल विकास के तहत शुरू होंगे प्रशिक्षण के नए टेªड

बाड़मेर, 5 नवंबर। अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण के साथ स्थाई रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाए। केयर्न इंडिया एवं राजवेस्ट भी स्थानीय लोगांे को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र संचालित करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं नियमित रूप से प्रशिक्षण लेने वाले एवं इसके उपरांत नियोजित होने वाले लोगांे का समुचित विवरण उपलब्ध कराए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे कौशल विकास केन्द्र संचालित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि चैहटन,धनाउ, गडरारोड़ क्षेत्रांे मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की संभावना तलाशें। उन्हांेने जोधपुर मंे संचालित हो रहे केयर्न इंडिया के सेंटर आफ एक्सीलेंस की तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सेंटर आफ एक्सीलेंस तथा बायतू एवं गुड़ामालानी मुख्यालय पर भी प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए कहा। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध मंे केयर्न अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कशीदाकारी, मोबाइल रिपेयरिंग संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की जरूरत बताने पर जिला कलक्टर ने इसके लिए उच्च स्तर पर अनुमति के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण संबंधित केन्द्र संचालित करने के साथ अधिकाधिक लोगांे को प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर जिले में कौशल विकास के 7 केन्द्र संचालित किए जा रहे है। दो नए प्रशिक्षण केन्द्र सेड़वा एवं चैहटन मंे जल्दी प्रारंभ किए जाएंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती इलाकांे मंे हस्तशिल्प कला संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने एवं मार्केटिंग के लिए नई टेक्नोलाजी से जोड़ने की जरूरत जताई। आरसेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि विगत वर्ष 31 केन्द्रांे पर 817 लोगांे को प्रशिक्षण दिया गया। इसमंे 687 लोगांे को स्वरोजगार से जोड़ा गया। इस वर्ष 565 युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।

स्थानीय लोगांे संबंधित डाटा पेश करने के निर्देशः जिला कलक्टर ने राजवेस्ट मंे नियोजित स्थानीय श्रमिकांे संबंधित पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजवेस्ट के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि 450 स्थानीय लोगांे को नियोजित किया गया है।

चैहटन मंे खुलेगा स्थाई प्रशिक्षण केन्द्रः कौशल संबंधित प्रशिक्षण के लिए चैहटन मंे स्थाई प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा। यहां पर विभिन्न टेªडों के तहत युवाआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमंे 70 फीसदी युवा सीमांत क्षेत्र तथा 30 फीसदी अन्य क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण मंे शामिल किए जाएंगे।

23 नवंबर को लगेगा रोजगार मेलाः जिला मुख्यालय पर 23 नवंबर को रोजगार संबंधित जानकारी देने एवं प्रशिक्षण पंजीयन के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कंपनियांे की स्टाल लगाई जाएगी। कौशल विकास संबंधित बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह की 12 तारीख को जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

बाडमेर, जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की


बाडमेर, जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की

दीपावली पर पुख्ता कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू


बाडमेर, 5 नवम्बर। जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिले में दीपावली का पर्व शांति पूर्वक रूप से मनाने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं जान माल की सुरक्षा किये जाने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार दीपावली पर्व के मद्दे नजर असामाजिक तत्वों से जिले में एलपीजी गोदाम, पेट्रोल पम्प, भूमिगत केरोसीन डिपों, पेट्रोल के भण्डार तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आगजनी की आशंका को समाप्त करने के लिए जन सामान्य द्वारा अग्निवाहक पटाके, बारूद का प्रयोग एवं आतिशबाजी पर प्रतिबन्ध रहेगा।

आदेश के तहत दीपावली के अवसर पर जिले में सायं 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात् प्रातः 6 बजे तक पटाखे नहीं छोडे जाएगे एवं आतिशबाजी भी नहीं की जा सकेगी। जिले में कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्र, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर विचरण नहीं करेगा न ही ऐसे अस्त्र-शस्त्र, तेज धार वाले शस्त्रों का किसी प्रकार से प्रदर्शन करेगा, लेकिन यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण संबंधी एवं थाने में जमा कराने हेतु विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों पर लागू नहीं होगा। सिक्ख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा के अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट होगी। यह प्रतिबन्ध सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान शस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होम गार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर जो कि कानून व शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये है, उन पर लागू नहीं होगा।

आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति इस दौरान किसी भी प्रकार के घातक रासायनिक पदार्थ, विस्फोटक पदार्थ एवं घातक तरल पदार्थ बोतल मे लेकर विचरण नहीं करेगा। जिले में कोई भी व्यक्ति इस दौरान ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का उपयोग बिना संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट की पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। इसी प्रकार अग्निवाहक पटाके यथा राकेट, चिडिया, हवाई जहाज, हवाई पटाके, सिटी पटाके एवं सूतली बम्ब का प्रयोग सार्वजनिक स्थलों तथा घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेल्वे स्टेशन, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट आॅफिस एवं औद्योगिक क्षेत्र के 500 मीटर की परिधि में नहीं किया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि आदेश की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 8 नवम्बर को सायं 6.00 बजे से लागू होकर 16 नवम्बर को सायं 6.00 बजे तक अथवा अन्य आदेश होने तक जो भी पूर्व हो, प्रभावशील रहेगा।

-0-

दीपावली त्यौहार पर कानून एवं

व्यवस्था के संबंध में बैठक आज

बाडमेर, 5 नवम्बर। दीपावली के त्यौहार पर कानून एवं व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता में 6 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को आमन्त्रित किया गया है।

-0-













-2-

अजमेर राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन



अजमेर राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन
अजमेर 05 नवम्बर। राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में एप्लीकेश्ंास आॅफ मेथेमेटिक्स इन इंजीनियरिंग फील्ड विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अन्तिम दिवस पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. ए.पी. सिंह ने ‘‘व्हेअर इज मेथेमेटिक्स‘‘ विषय पर व्याख्यान दिया। आई.आई.टी. रूडकी के मेकेनिकल विभाग के प्रो. एम.पी.हर्ष ने ‘‘डायनेमिक्स इन इंजीनियरिंग‘‘ विषय पर तथा आई.आई.टी जोधपुर के डा. विवेक विजय ने मेथेमेटिक्स को फाइनेंजियल इंजीनियरिंग के साथ प्रयुक्त कर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में कार्यक्रम समन्वयक शालिनी अग्रवाल ने विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रा वितरित कर आभार व्यक्त किया।