गुरुवार, 5 नवंबर 2015

रूपवास. भरतपुर.थानेदार को मोबाइल पर धमका कर रुपए मांगे तो यह मिला पुरस्कार



रूपवास. भरतपुर.थानेदार को मोबाइल पर धमका कर रुपए मांगे तो यह मिला पुरस्कार


रूपवास के थाना प्रभारी बनैसिंह को एक युवक ने मोबाइल पर धमकाते हुए एक लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने और बच्चों को अपहरण करने की धमकी दी।

पुलिस ने मामले में देर रात कार्रवाई कर आरोपित को धरदबोचा। उसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बयाना जेल भेज दिया गया।

अनुसंधान अधिकारी सियाराम धाकड़ ने बताया कि थाना प्रभारी को बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे उनके मोबाइल पर पांच बार फोन किए। चार फोन को उन्होंने अटैण्ड किए गए, जबकि पांचवें को रिसीव नहीं किया।

फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं का नाम जगमोहन पुत्र सुगड सिंह मीणा निवासी मिलकपुर थाना उच्चैन बताया। थानेदार को धमकाते कहा कि मैं तुम्हें अच्छी तरह जानता हूं। तुम बनैसिंह थानेदार बोल रहे हो। पहले उच्चैन थाने पर थे, अब रूपवास तबादला हो गया है।

उसने कहा कि मुझे एक लाख रुपए पहुंचा देना नहीं तो अलवर जाकर तुम्हारे बच्चों का अपहरण कर लूंगा। तुम्हें भी जान से मार दूंगा। शार्प शूटरों से मेरे संबंध हैं। फोन आने के समय कार्यालय में एएसआई लक्ष्मणसिंह, कांस्टेबल कप्तान सिंह, जयप्रकाश पाराशर, सुनील कुमार, जयप्रकाश जाट मौजूद थे।

मोबाइल का स्पीकर खुले होने पर सभी ने फोन पर हुईं बातें सुन लीं। थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित आपराधिक प्रवृत्ति का है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें