अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े: शर्मा
बाड़मेर मंे कौशल विकास के तहत शुरू होंगे प्रशिक्षण के नए टेªड
बाड़मेर, 5 नवंबर। अधिकाधिक लोगांे को कौशल प्रशिक्षण के साथ स्थाई रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किए जाए। केयर्न इंडिया एवं राजवेस्ट भी स्थानीय लोगांे को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र संचालित करें। जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कौशल विकास एवं आजीविका मिशन के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि कौशल विकास केन्द्र संचालित करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं नियमित रूप से प्रशिक्षण लेने वाले एवं इसके उपरांत नियोजित होने वाले लोगांे का समुचित विवरण उपलब्ध कराए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सीमावर्ती क्षेत्रांे मंे कौशल विकास केन्द्र संचालित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि चैहटन,धनाउ, गडरारोड़ क्षेत्रांे मंे हस्तशिल्प संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की संभावना तलाशें। उन्हांेने जोधपुर मंे संचालित हो रहे केयर्न इंडिया के सेंटर आफ एक्सीलेंस की तरह बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सेंटर आफ एक्सीलेंस तथा बायतू एवं गुड़ामालानी मुख्यालय पर भी प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए कहा। जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध मंे केयर्न अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय स्तर पर कशीदाकारी, मोबाइल रिपेयरिंग संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र की जरूरत बताने पर जिला कलक्टर ने इसके लिए उच्च स्तर पर अनुमति के लिए आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण संबंधित केन्द्र संचालित करने के साथ अधिकाधिक लोगांे को प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ ने कहा कि बाड़मेर जिले में कौशल विकास के 7 केन्द्र संचालित किए जा रहे है। दो नए प्रशिक्षण केन्द्र सेड़वा एवं चैहटन मंे जल्दी प्रारंभ किए जाएंगे। महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई ने सीमावर्ती इलाकांे मंे हस्तशिल्प कला संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने एवं मार्केटिंग के लिए नई टेक्नोलाजी से जोड़ने की जरूरत जताई। आरसेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि विगत वर्ष 31 केन्द्रांे पर 817 लोगांे को प्रशिक्षण दिया गया। इसमंे 687 लोगांे को स्वरोजगार से जोड़ा गया। इस वर्ष 565 युवाआंे को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
स्थानीय लोगांे संबंधित डाटा पेश करने के निर्देशः जिला कलक्टर ने राजवेस्ट मंे नियोजित स्थानीय श्रमिकांे संबंधित पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राजवेस्ट के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि 450 स्थानीय लोगांे को नियोजित किया गया है।
चैहटन मंे खुलेगा स्थाई प्रशिक्षण केन्द्रः कौशल संबंधित प्रशिक्षण के लिए चैहटन मंे स्थाई प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा। यहां पर विभिन्न टेªडों के तहत युवाआंे को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमंे 70 फीसदी युवा सीमांत क्षेत्र तथा 30 फीसदी अन्य क्षेत्रों के युवा प्रशिक्षण मंे शामिल किए जाएंगे।
23 नवंबर को लगेगा रोजगार मेलाः जिला मुख्यालय पर 23 नवंबर को रोजगार संबंधित जानकारी देने एवं प्रशिक्षण पंजीयन के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कंपनियांे की स्टाल लगाई जाएगी। कौशल विकास संबंधित बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह की 12 तारीख को जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें