बाड़मेर कपूरड़ी खनिकों ने लगातार चैथे दिन धरना देकर विरोध जताया
कपूरड़ी ( ) बाड़मेर लिग्नाईट माईनिंग कम्पनी लिमिटेड और जिन्दल समूह की लिग्नाईट कोयल खनन कम्पनी साउथ वेस्ट माईंस लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम कपूरड़ी लिग्नाईट खानों में मजदूरों की समस्याओं के निवारण, स्थाई रोजगार देने, सुरक्षा साधन मुहैया कराने, सिलिकोसिस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण कराने सहित 21 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता करने तथा अवैधानिक शपथ पत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांगों को लेकर बीते चार दिन से 300 से अधिक खनिक मजदूर कपूरड़ी लिग्नाईट खान मजदूर संघ के बैनर तले एवं भारतीय मजदूर संघ जिला बाड़मेर के सरंक्षण में धरने पर बैठे हुए है। चतुर्थ दिन का धरना श्री भीखसिंह राजपुरोहित, जिला सह-मंत्री, भारतीय मजदूर संघ की अगुवाई में दिया गया। इससे पूर्व रात्रि में धरना स्थल पर सैकड़ों मजदूरों ने रात भर भजन-कीर्तन कर कम्पनी प्रबन्धन को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। संगठन के सचिव ठाकराराम जाणी ने प्रेस को बताया कि गुरूवार को धरने में 300 से अधिक खनक मौजुद रहे तथा खनिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर, बाड़मेर को राज्य की मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को बताया कि पूर्व की शर्तों अनुसार वर्तमान में 20 नए श्रमिकों को कम्पनी की स्थाई सेवा में रखा जाना था परंतु कम्पनी ने शपथ पत्र की शर्त का सहारा लेकर पूर्व में नौकरी में लगे 249 श्रमिकों को ही खान में प्रवेश करने से रोक दिया।
धरने के चतुर्थ दिवस पर पारसमल राजपुरोहित, उगराराम पाबड़ा, चूनाराम गौदारा, भगवानराम प्रजापत, बागाराम प्रजापत, हाजी खान, राणे खान, युसुब खान, कमाल खान, मूलपर्वत, चुतरसिंह राजपुरोहित, हरचंदराम, माधोसिंह, डूंगराराम मेगवाल, पदमाराम, हेमराज, रामसिंह बिशाला ने धरनार्थियों को सम्बोधित कर हौशला आफजाई की। मजदूर संघ के सहमंत्री भीखसिंह राजपुरोहित ने अध्यक्षीय उद्बोधन में खान श्रमिकों की बाजिब मांगों का समर्थन करते हुए कम्पनी को वार्ता के लिए आगे आने का आव्हान किया। उन्होंनें कहा कि जिंदल समूह ने छद्म तरीके से षड़यंत्र रचकर लिग्नाईट कोयला संसाधन पर कब्जा जमा लिया है और स्थानीय ठेकेदारों और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में श्रमिकों के शोषण के काम में लिप्त है। राजपुरोहित ने किसी भी सूरत में बाध्यकारी शपथ पत्र भरकर देने से इंकार किया तथा पुनर्वास नीति 2007 के तहत भूमि से बेदखल किसानों के परिवार को कम्पनी में स्थाई नौकरी के साथ, कृषक परिवारों के बच्चों के लिए विद्यालय खोलने, खनन क्षेत्र के निवासियों के लिए अस्पताल खोलकर स्वास्थ्य सेवाएं आदि मुहैया कराने की मांग को दोहराया।
संगठन सचिव ठाकराराम ने बताया कि शुक्रवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री सोहनसिंह जेतमाल द्वारा धरनार्थियों को उद्बोधन दिया जायेगा। उन्होंनें बताया कि कपूरड़ी लिग्नाईट खान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष श्री नरसिंहराम ने क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों को खान क्षेत्र में प्रभावित होने पर्यावरण को बचाने के लिए एवं श्रमिकों की बाजिब मांगांें के समर्थन में धरने में सहयोग का आव्हान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें