नई दिल्ली।अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दिल्ली पहुंचा, सीबीआई ऑफिस में रखा गया
इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को लेकर सीबीआई टीम दिल्ली पहुंच गई है। सीबीआई टीम उसे अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसे भारी सुरक्षा के बीच शुक्रवार तड़के दिल्ली लाया गया।
पुलिस ने उसके पहुंचने के पहले गुरुवार रात से ही पूरे पालम इलाके में सुरक्षा के भारी इंतजाम कर रखे थे। सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। छोटा राजन को 27 साल बाद दिल्ली लाया जा सका है। छोटा राजन को भारत के लिए प्रत्यर्पित कर दिया गया था। हवाई अड्डे से चार पांच कारों के एक काफिले में छोटा राजन को सीबीआई मुख्यालय लाया गया। छोटा राजन से जुड़े सभी मामलों को देख रही सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से उसे अदालत में पेश नहीं किया जाएगा ।
उधर, बाली में भारत के एक अंगे्रजी समाचार चैनल से बात करते हुए छोटा राजन ने कहा कि वह इंडिया आने को बेकरार है। चैनल का दावा है कि उसकी राजन से बातचीत जेल के भीतर फोन पर एक बिचौलिये के जरिए हुई।
बातचीत में राजन ने स्वीकार किया है कि वह एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हुआ है। उसने कहा कि मुम्बई में खतरा है, लेकिन भारत सरकार मुझे जहां चाहे, रख सकती है। मैं दाऊद से फाइट करने में इंडिया की मदद करना चाहता हूं।
यह पूछे जाने पर कि आपके पास ऐसा क्या है, जो दाऊद के खिलाफ हो, उसने जवाब दिया, सही वक्त आने पर, सही इंसान के सामने, मैं सब कुछ बताऊंगा। ऑस्ट्रेलिया में आपको दाऊद के आदमियों ने मारने की कोशिश की थी, सवाल के जवाब में राजन ने कहा कि यह झूठ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें