गुरुवार, 5 नवंबर 2015

जालोर की खबरें। जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर की खबरें। जालोर जिले से आज की खबरें 
महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती के लिए सहायक समन्वयक नियुक्त
जालोर 5 नवम्बर - जिला मुख्यालय पर 29 नवम्बर को आयोजित होने वाली महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को सहायक समन्वयक नियुक्त किया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, राजस्थान के निर्देशानुसार 29 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षक सीधी भर्ती 2015 का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पूर्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को समन्वयक नियुक्त किया गया था जिनके सहयोग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी को सहायक समन्वयक नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9001028298 व 9413626402 तथा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02973-222292 हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के दायित्व के निर्वहन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।

---000---

अतिक्रमण के मामलों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश
जालोर 5 नवम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाने से सम्बन्धित परिवादों का त्वरित गति से निपटारा करें।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में जिला स्तर पर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई के दौरान परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रा में वर्णित समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निराकरण के लिए राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व सतर्कता समिति में दर्ज कर सम्बन्धित विभागों को भिजवाया जाता हैं। इन परिवादों में राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित दर्ज अतिक्रमण के मामलों की सुनवाई की जाकर अतिक्रमियों को भौतिक रूप से बेदखली आदेश पारित होने के बावजूद अतिक्रमण हटवाने में अनावश्यक रूप से समय व्यतीत किया जा रहा हैं जिससे अतिक्रमण से सम्बन्धित दर्ज परिवादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा हैं।

उन्होंने निर्देश दिये हैं कि वे अतिक्रमण हटवाने से सम्बन्धित दर्ज परिवादों के त्वरित निराकरण के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करते हुए सम्बन्धित पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवायें तथा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक या सम्बन्धित उप पुलिस अधीक्षक को अतिक्रमण हटवाने के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने के लिए सूचित किया जाये ताकि अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जा सकें।

---000---

मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगंिरंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
जालोर 5 नवम्बर -जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत जिले में अधिकाधिक ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि स्वच्छत भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं जिसमें सोमवार को पंचायत प्रसार अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक, मंगलवार को समस्त उपखण्ड अधिकारी, बुधवार को समस्त विकास अधिकारी, गुरूवार को समस्त तहसीलदार, शुक्रवार को समस्त नायब तहसीलदार तथा शनिवार को समस्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व जिला सन्दर्भ व्यक्ति चयनित ग्राम पंचायतों में मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग का कार्य करेंगे।

उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित दिवस को प्रातः 6 बजे से प्रातः 8 बजे चयनित ग्राम पंचायत में पहुंचकर मोर्निंग फोलोअप व ट्रिगरिंग का कार्य करना सुनिश्चित करे साथ ही ग्रामवासियों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

---000---

युनिक आईडेन्टिफिकेशन की तिथि बढी
जालोर 5 नवम्बर - राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना के तहत शस्त्रा अनुज्ञापत्रो के आंकडों को अपलोड करने व युनिक आईडेन्टिफिकेशन निर्गमित करने की अन्तिम तिथि को 31 मार्च 2016 तक बढाया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना के तहत आंकडों को अपलोड करने व युनिक आईडेन्टिफिकेशन (युआईएन) निर्गमित करने की अन्तिम तिथि को 31 मार्च, 2016 तक बढाया गया हैं।

---000---

6 से 25 नवम्बर तक चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान
जालोर 5 नवम्बर - जिले में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 नवम्बर से 25 नवम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत ग्रामों में विशेष रूप से सफाई आदि का कार्य किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 नवम्बर से 25 नवम्बर तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिसमें जिले की सभी पंचायतों एवं ग्रामों में बस्तियों, सडकों, गलियों, नालियों व चैराहों की सफाई की जायेगी। पंचायत समिति, ग्राम पंचायत व ग्रामों में स्थित सभी सरकारी भवनो की साफ-सफाई की व्यवस्था की जायेगी। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर निर्मित सार्वजनिक शौचालयों व मूत्रालयों की साफ-सफाई भी की जायेगी। इस अभियान के अन्तर्गत एडोप्टर्स अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विभागीय व शैक्षिक छात्रावास यथा कस्तुरबां गांधी छात्रावास, शारदे छात्रावास, देवनारायण छात्रावास व एससी-एसटी छात्रावासों आदि का निरीक्षण किया जाकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की कार्यवाही की जायेगी वही पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खाली पडे सरकारी भवनों को राजकीय कार्यालयों को आवंटित करने की कार्यवाही भी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी सम्बन्धित पंचायत समिति क्षेत्रा की दो पंचायतों का प्रतिदिवस निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण रिपोर्ट सीधे ही जिला कलक्टर को प्रेषित करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों व विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रा में किराये के भवनों में चल रहे राजकीय भवनों को खाली पडे सरकारी भवनों में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें