रविवार, 18 अक्टूबर 2015

नई दिल्लीअमित शाह ने बीजेपी नेताओं को किया तलब, भविष्य में विवादित बयान से बचने को चेताया



नई दिल्लीअमित शाह ने बीजेपी नेताओं को किया तलब, भविष्य में विवादित बयान से बचने को चेताया


भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने बीफ मामले पर गरमाई सियासत के बीच नेताओं के विवादित बयानबाज़ी को गंभीरता से लिया है। इसी के चलते पार्टी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने रविवार को हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा भाजपा सांसद संगीत सोम और साक्षी महाराज को दिल्‍ली तलब किया।

जानकारी के मुताबिक़ शाह के बुलावे के तुरंत बाद तीनों नेता उनसे मिलने पहुंचे। इन सभी नेताओं की शाह से हुई मुलाक़ात के बीच चर्चा का प्रमुख विषय ही बीफ मामला बताया जा रहा है। शाह से मिलने पहुंचे साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गौरक्षा के लिए देश में कानून बनना चाहिए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन नेताओं की ओर से पिछले दिनों बीफ मुद्दे पर दिए गए विवादित बयानों से खासे नाराज हैं और इसी के चलते अमित शाह ने इन नेताओं को दिल्‍ली बुलाया।

इन तीनों नेताओं के अलावा कृषि‍ राज्‍य मंत्री संजीव बलयान भी अमित शाह से मिलने पहुंचे।



भरतपुर/रुदावल प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार



भरतपुर/रुदावल प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार 
मृतक पक्ष व गांव के लोगों ने अंतिम संस्कार के लिए भूमि नहीं होने की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार रोशनलाल शर्मा ने गांव के श्मशान भूमि को देखा तो उसके चारों ओर अतिक्रमण मिले।

नायब तहसीलदार शर्मा व थाना प्रभारी केसरसिंह ने श्मशान भूमि पर ही मृतक का अन्तिम संस्कार कराने व इस जमीन को खाली कराने का निर्णय लेते हुए सर्किल के उच्चैन, बयाना, रूपवास व गढ़ीबाजना से पुलिस जाप्ता बुलाया।

सूचना पर रूपवास तहसीलदार चन्द्रपालसिंह भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासन एवं पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विरोधी पक्ष ने श्मशान भूमि गांव के बीचोंबीच होने व कई दशकों से इस पर कोई अंतिम संस्कार नहीं होने का हवाला देते हुए विरोध जताया, लेकिन पुलिस व प्रशासन ने सरकारी भूमि पर ही दाह संस्कार कराने व इस जमीन को खाली कराने पर अड़ा रहा।

गांव बना पुलिस छावनी

मृतक के अन्तिम संस्कार के दौरान श्मशान भूमि व आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अन्तिम संस्कार के दौरान विरोध, पथराव व अन्य अप्रिय घटना के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद दिखा और घरों की छतों पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात रहे।

इस दौरान पुलिस ने आसपास के घरों के एकत्रित लोगों को भी घरों के अंदर रहने की चेतावनी देते हुए भीड़ को जुटने नहीं दिया।

अंधेरा होने के कारण पुलिसकर्मी व अधिकारी मोबाइल की टॉर्च के उजाले में अपने काम में व्यस्त रहे।

रिकॉर्ड में है श्मशान भूमि

जरीला में सरकारी रिकॉर्ड में श्मशान भूमि है। यह भूमि गांव के मध्य में आने के बाद पक्के निर्माण हो गए हैं। गांव में श्मशान भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने या अन्य दूसरी जगह आवंटन करने की मांग कई बार उठी है, लेकिन प्रशासन ग्रामीणों को मौके पर दिलासा देकर चला जाता है।

गांव में इसी वर्ष 28 मई को गांव के एक जने की मृत्यु होने के बाद दाह संस्कार को स्थान नहीं होने की समस्या पर ग्रामीणों ने रास्ता अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया था। इस पर मौके पर पहुंचे रूपवास तहसीलदार व रुदावल थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को सड़क किनारे दाह संस्कार करने पर राजी किया और पन्द्रह दिन में श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने या अन्य स्थान पर जमीन आवंटन का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक समस्या जस की तस है।

संपन्न लोग खेतों में करते हैं अन्तिम कर्म

भवनपुरा के पूर्व सरपंच रामचरनलाल एवं ग्रामीणों ने बताया कि गांव जरीला में श्मशान की भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दिए जाने के बाद से अतिक्रमण बरकरार है। गांव में अन्तिम संस्कार को कोई स्थान नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को अन्तिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ता है।

सम्पन्न ग्रामीण अपने खेतों में अन्तिम संस्कार कर देते हैं, लेकिन सबसे अधिक समस्या गरीब तबके के लोगों को उठानी पड़ती है जिनको भूमि के अभाव में सड़क के सहारे अंतिम संस्कार करना पड़ता है।

गांव की इस बड़ी समस्या का निराकरण जरुरी है। इसके लिए मौजूदा हालात निपटने के बाद प्रशासन शीघ्र ही श्मशान भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर जमीन को खाली कराएगा।

रोशनलाल शर्मा,

नायब तहसीलदार रूदावल

जयपुर।खान महाघूसकाण्ड: सीएम वसुन्धरा ने किए 601 खान आवंटन निरस्त, होगी लोकायुक्त जांच



जयपुर।खान महाघूसकाण्ड: सीएम वसुन्धरा ने किए 601 खान आवंटन निरस्त, होगी लोकायुक्त जांच

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार रात बड़ा फैसला करते हुए बहुचर्चित खान महाघूसकाण्ड में विवादित 601 खाानों का आवंटन निरस्त कर दिया। राजे ने राज्यपाल कल्याणसिंह को पूरे मामले की जांच लोकायुक्त से करवाने की सिफारिश की है जिसे स्वीकार करते हुए राज्यपाल कल्याणसिंह ने लोकायुक्त जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से खानों की नीलामी के निर्देश के बावजूद पिछले वर्ष के अन्त में प्रदेश में खानों की पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कथित बंदरबांट का मामला सामने आया था।

रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े गए प्रमुख खान सचिव के पद पर बैठे आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी के कार्यकाल में हुए इस खेल पर प्रतिपक्षी कांग्रेस ने 45000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) भी इस मामले की जांच कर रहा है।







मुख्यमंत्री राजे द्वारा खानों के आवंटन निरस्त करने और लोकायुक्त जांच के फैसले की जानकारी शनिवार रात बाकायदा प्रेस नोट जारी कर दी गई। प्रेस नोट में कहा गया कि व्यापक जनहित और पारदर्शिता के उच्च मानदंड अपनाते हुए खान विभाग में 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर खनन पट्टे आवंटन के लिए जारी किए गए 548 एलओआई और 53 अनुज्ञापत्रों को निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से इस प्रकरण की जांच लोकायुक्त से करवाने की सिफारिश की है। इस पर राज्यपाल ने लोकायुक्त से जांच करवाने के आदेश जारी किए हैं।







जांच में आया, थी गड़बड़ी

सरकारी प्रेस नोट के अनुसार राज्य सरकार ने तत्कालीन प्रमुख खान सचिव अशोक सिंघवी के परिपेक्ष्य में प्राप्त शिकायतों को देखते हुए खनन पट्टों के आवंटन के लिए एक नवंबर, 2014 से 12 जनवरी, 2015 के बीच जारी की गई एलओआई और अनुज्ञापत्रों की स्वीकृतियों की निष्पक्ष जांच के लिए प्रशासनिक स्तर पर 5 अक्टूबर 2015 को एक समीक्षा समिति का गठन किया था।







इस समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 19 हजार आवेदनों में से लगभग 4 प्रतिशत पत्रावलियों को 'पहले आओ, पहले पाओ' की आड़ में जल्दबाजी में निस्तारित किया गया है, जो उचित प्रतीत नहीं होता। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी आवंटन से संबंधित शिकायतों को निराधार नहीं माना। इस पर मुख्यमंत्री ने अंतरिम रिपोर्ट का इंतजार किए बिना आवंटन निरस्त व लोकायुक्त जांच की कार्रवाई की।







राज्यपाल ने मानी सिफारिश, किए आदेश

मुख्यमंत्री की एलओआई और अनुज्ञापत्रों की कुल 601 स्वीकृतियों को निरस्त करके प्रकरण की विस्तृृत जांच करवाने की सिफारिश पर राज्यपाल कल्याणसिंह ने लोकायुक्त जांच के आदेश दिए हैं। राज्यपाल की ओर से जारी आदेश में लोकायुक्त को खनन पट्टे आवंटन की पूरी प्रक्रिया, इसमें हुई गड़बडिय़ों की जांच तथा खनन विभाग के अधिकारियों की जि मेदारी तय करने के लिए भी कहा गया है। लोकायुक्त भविष्य में ऐसी गड़बडिय़ों को रोकने के लिए सिफारिश भी देंगे।

नई दिल्ली।संसद भवन की सुरक्षा में चूक, नो फ्लाइंग जोन में उड़ता रहा ड्रोन



नई दिल्ली।संसद भवन की सुरक्षा में चूक, नो फ्लाइंग जोन में उड़ता रहा ड्रोन


राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन के आसपास के इलाके में करीब आधा घंटे तक एक ड्रोन कैमरे के उड़ते रहने से संसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। घटना के बाद संसद और आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस ने ड्रोन की चिप अपने कब्जे में लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।बताया जाता है कि ड्रोन उड़ाने वाला शख्स रूसी दूतावास में अधिकारी है। और वे अपने बच्चे को अलग-अलग ऐंगल से संसद भवन दिखाने के लिए उसने ड्रोन को उड़ाया था।

पुलिस के मुताबिक शनिवार करीब पांच बजे एक विदेेशी नागरिक अपने बेटे के साथ कार मेंं सवार होकर संसद भवन के पास आया।

दोनों संसद भवन के गेट नंबर -10 से महज 15-20 मीटर की दूरी पर ड्रोन कैमरा उड़ाकर रिकॉर्डिंग करने लगे। इस सबंध में रूसी दूतावास के सूत्रों का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक गलतफहमी है।

दूतावास के गैर राजनयिक अधिकारी ने अपने बच्चे के लिए दिल्ली की एक दुकान से यह खिलौना खरीदा था। दूतावास में इस मामले में दिल्ली पुलिस को स्पष्टीकरण दे दिया है। इससे पहले मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद ड्रोन की चिप जब्त कर ली है।गौरतलब है कि संसद भवन, विजय चौक, राष्ट्रपति भवन, मंत्रालय, सेना के दफ्तर, सुप्रीम कोर्ट  व हाई कोर्ट समेत तमाम बड़े नेताओं के बंगले व वीवीआईपी प्रतिष्ठान  नार्थ और साउथ ब्लॉक इलाके में है। सुरक्षा कारणों के चलते यहां कहीं भी ड्रोन या खिलौना नुमा जहाज, हैलिकॉप्टर व अन्य कोई वस्तु उड़ाना प्रतिबंधित है

दुष्टों का विनाश करती हैं मां कात्यायनी

दुष्टों का विनाश करती हैं मां कात्यायनी


जयपुर। मां भगवती का छठा रूप देवी कात्यायनी हैं। इनका जन्म महर्षि कात्यायन के घर में हुआ। अतः इन्हें कात्यायनी कहा गया। ये पापियों का नाश करने वाली हैं। इनका प्राकट्य आश्विन कृष्ण चतुर्दशी को हुआ था।

मां ने शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी और नवमी को कात्यायन ऋषि की पूजा ग्रहण की थी। इसके पश्चात दशमी को महिषासुर का संहार किया था। देवी कात्यायनी का रंग स्वर्ण के समान चमकीला है। इनकी चार भुजाएं हैं। वे भक्त को सिद्घि देती हैं। साथ ही दुष्टों का विनाश करती हैं।

मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

ध्यान मंत्र

वन्दे वांछित मनोरथार्थचन्द्रार्घकृतशेखराम्

सिंहारूढचतुर्भुजाकात्यायनी यशस्वनीम्॥

स्वर्णवर्णाआज्ञाचक्रस्थितांषष्ठम्दुर्गा त्रिनेत्राम

वराभीतंकरांषगपदधरांकात्यायनसुतांभजामि॥

पटाम्बरपरिधानांस्मेरमुखींनानालंकारभूषिताम्

मंजीर हार केयुरकिंकिणिरत्नकुण्डलमण्डिताम्॥

प्रसन्नवंदनापज्जवाधरांकातंकपोलातुगकुचाम्

कमनीयांलावण्यांत्रिवलीविभूषितनिम्न नाभिम्॥

स्तोत्र मंत्र

कंचनाभां कराभयंपदमधरामुकुटोज्वलां।

स्मेरमुखीशिवपत्नीकात्यायनसुतेनमोअस्तुते॥

पटाम्बरपरिधानांनानालंकारभूषितां

सिंहास्थितांपदमहस्तांकात्यायनसुतेनमोअस्तुते॥

परमदंदमयीदेवि परब्रह्म परमात्मा।

परमशक्ति,परमभक्ति्कात्यायनसुतेनमोअस्तुते॥

विश्वकर्ती,विश्वभर्ती,विश्वहर्ती,विश्वप्रीता।

विश्वाचितां,विश्वातीताकात्यायनसुतेनमोअस्तुते॥

कां बीजा, कां जपानंदकां बीज जप तोषिते।

कां कां बीज जपदासक्ताकां कां सन्तुता॥

कांकारहर्षिणीकां धनदाधनमासना।

कां बीज जपकारिणीकां बीज तप मानसा॥

कां कारिणी कां मूत्रपूजिताकां बीज धारिणी।

कां कीं कूंकै क: ठ: छ: स्वाहारूपणी॥

कवच मंत्र

कात्यायनौमुख पातुकां कां स्वाहास्वरूपणी।

ललाटेविजया पातुपातुमालिनी नित्य संदरी॥

कल्याणी हृदयंपातुजया भगमालिनी॥

शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

जोधपुर छात्रवृति नहीं मिली तो सीएम को काले झंडे दिखाएगी एसएफआई



जोधपुर छात्रवृति नहीं मिली तो सीएम को काले झंडे दिखाएगी एसएफआई


छात्रवृत्ति के विरोध में स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता कार्यालय के सामने शुक्रवार को दो घंटे प्रदर्शन किया और जिला समाज कल्याण एवं परिवीक्षा अधिकारी का घेराव कर छात्रवृत्ति देने की मांग की।

जिला महासचिव एच.आर. भाटी व विवि कमेटी महासचिव रणजीत बामणिया के नेतृत्व में छात्रवृृत्ति के लिए भटक रहे छात्र सुबह कार्यालय पर जमा हुए और नारेबाजी कर आक्रोश जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुऐ एक सप्ताह में छात्रवृत्ति के लिये बजट जारी करने की मांग की।

अधिकारियों ने भी जयपुर में उच्चाधिकारी से वार्ताकर जल्द ही छात्रवृत्ति खातों में आने की बात कहीं। राज्य उपाध्यक्ष किशन खुड़ीवाल ने बताया कि पूरा साल बीत जाने के पश्चात भी 1340 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बकाया है।

एसएफआई पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही विभाग से छात्रवृत्ति का बजट जारी नहीं किया जाता है तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान विद्यार्थियों की ओर से जगह-जगह काले झंडे दिखाएं जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी।

प्रदर्शन के दौरान राज्य कमेटी के सदस्य इन्द्रा कुमारी, जिला संयुक्त सचिव दामोदर पंवार, महानगर महासचिव सुरेश कुमार, विवि कमेटी अध्यक्ष रामनारायण विश्नोई, महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र धतरवाल, कैलाश जाणी, विज्ञान संकाय छात्रसंघ सचिव कैलाश कुमार खिचड़, राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव रतन सेजू, रूकमण साहेलिया आदि विद्यार्थी मौजूद थे।

जयपुर।राजनैतिक नियुक्ति की पहली लिस्ट की जारी,सुमन शर्मा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष



जयपुर।राजनैतिक नियुक्ति की पहली लिस्ट की जारी,सुमन शर्मा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष


सूबे में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर करते हुए सरकार ने खाली पडे बोर्ड और आयोग के पद भरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य महिला आयोग,एससी आयोग और सफाई आयोग चेयरमैन के पदों पर सियासी नियुक्तियां की गई है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुन्दर लाल काका को एससी आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह गोपाल पचेरवाल को राजस्थान सफाई आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। तीनों ही नेताओं को अब सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। सुमन शर्मा को आयोग अध्यक्ष बनाकर सरकार ने ब्राह्म्ण कार्ड तो वहीं गोपाल पचेरवार और सुन्दर काका को लाल बत्ती देकर दलित कार्ड खेला गया है।

सुन्दर लाल काका शेखावटी क्षेत्र में बीजेपी का दलित चेहरा माने जाते है। काका पूर्व में भी एक बार एससी आयोग के अध्यक्ष रह चुके है। महिला आयोग अध्यक्ष का पद लाड़ कुमारी जैन का कार्याकाल पूरा होने के बाद से ही खाली चल रहा था।

सूत्रों की माने तो नवरात्रों में राजनैतिक नियुक्ति की और लिस्ट जारी हो सकती हैं। जिसमें आरटीडीसी,खादी ग्रामोद्योग,हाउसिंग बोर्ड,किसान आयोग सहित कई विभाग हैं ,जिनमें नियुक्तियां होनी बाकी हैं।

जैसलमेर अफीम का दूध जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर अफीम का दूध जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर फलसूण्ड. क्षेत्र के जैतपुरा फांटा पर पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को अफीम के दूध व नकदी के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार शनिवार को थानाधिकारी गिरधरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिव सड़क मार्ग पर जैतपुरा फांटा के पास नाकाबंदी की गई।
इस दौरान फलसूण्ड गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हेमसागर निवासी मूलाराम पुत्र लच्छीराम दर्जी बताया।
पुलिस ने उसके एक थैले की तलाशी ली। जिसमें से 250 ग्राम अफीम दूध व दूध बेचने की राशि 10 हजार रुपए बरामद की गई।

दो अफीम तस्करों को 5-5 साल कठोर कैद

दो अफीम तस्करों को 5-5 साल कठोर कैद

कोटा. करीब आठ साल पहले अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार दो तस्करों को एनडीपीएस अदालत ने शनिवार को 5-5 साल कठोर कैद व 50-50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

नारकोटिक्स विभाग की टीम को 27 फरवरी 2007 को नयापुरा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ लाने की सूचना मिली थी। इस पर विभाग के निरीक्षक मय टीम के विवेकानंद चौराहा नयापुरा स्थित एक ट्रेवल्स एजेंसी के बाहर पहुंचे।

वहां से जैसे ही दरा स्टेशन मोड़क निवासी रामसिंह बाहर निकला तो टीम ने उसकी तलाशी ली। उसके पास से तीन पॉलीथिन थैलियों में 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

अनुसंधान के दौरान रामसिंह ने बताया कि उसे यह अफीम हसनपुरा मोड़क निवासी बृजराज सिंह ने बेची थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया। अदालत ने दोनों तस्करों को दोषी पाए जाने पर 5-5 साल कठोर कैद व 50-50 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

बावड़ी (सीकर)ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी


बावड़ी (सीकर)ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी
सीकर जिले में हॉकी का मतलब ही बावड़ी का यह स्कूल है। इसने हॉकी वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आलम यह है कि राजस्थान की हॉकी की टीम इस स्कूल के खिलाडिय़ों के बिना अधूरी रहती है।

29 साल हो गए हॉकी खेलते

29 साल के अपने हॉकी के इतिहास में 601 पदक जीते हैं। यहां से 145 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं

जिले में हॉकी का नाम आते ही सबसे पहले जिक्र खण्डेला तहसील के गांव बावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आता है। यहीं नहीं बल्कि यहां के 583 छात्र तो महज हॉकी खेलकर ही खेल कोटे से सरकारी नौकरी लग चुके हैं।

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

रूपवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव समाहद के निकट रेलवे ट्रेक के पास खेतों में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को एक कट्टा 315 बोर मय दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बनेसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि बदमाश किस्म के कुछ लोग समाहद के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन की ओर जा रहे हैं।
5 बदमाशों
इस पर पुलिस बल ने समाहद गांव के निकट से गुजर रहे मार्ग पर पहुंच बदमाशों का इंतजार करने लगे। बदमाशों के पास आते ही पुलिस बल ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो एक बदमाश जिस के हाथ में मौजूद रेल लाइन के टुकड़े को फैंक कर खेतों में भागने लगे।
पुलिस के जवानों ने बमुश्किल भाग कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से उनका नाम पूछा गया तो लवकुश पुत्र कुमरसैन गुर्जर उम्र 17 वर्ष निवासी ब्रह्मपुर थाना बाड़ी धौलपुर, दूसरे ने सुल्तान पुत्र आसीन जाति जाटव निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश बताया।
जबकि तीसरे ने अजब पुत्र आसीन जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश, चौथे ने सूरजभान उर्फ पप्पू पुत्र रामभरोसी जाटव निवासी श्रीनगर रूपवास व पांचवें ने हजारी पुत्र पूरनचंद कोली निवासी खेरिया मोड़ थाना शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश बताया।
तलाशी के दौरान सूरजभान के पास से एक कट्टा 315 बोर व हजारी के पास से दो कारतूस बरामद हुए। साथ ही रल लाइन के टुकड़े के बारे में जानकारी मांगी तो पकड़े गए बदमासों ने बताया कि रेल लाइन का टुकड़ा रूपवास के रेल सामान स्टोर से चुराकर लाए है।

जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए



जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए


घर बैठे अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा पास कराने के सपने देखने वाले एक पिता को झांसा देकर रूपए एेंठने का मामला सामने आया है। नागौर के युवक ने पिता को परीक्षा में बेटी को पास कराने के एवज 25000 रुपए मांगे। आरोपी युवक दो साल से झांसा देकर मामला टालता रहा।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट स्थित जीवनदासजी का कुंआ निवासी महेश पुत्र लेखराज पंवार ने साल 2013 में किसी अखबार में एक विज्ञापन पढ़ा, जिसमें लिखा था घर बैठे 10वीं व 12वीं पास करें।

विज्ञापन पढ़कर महेश ने उसमें दिए दूरभाष नम्बर पर फोन किया, जो नागौर निवासी सुभाष चौधरी का था। महेश अपनी बेटी को 12वीं की परीक्षा दिलाना चाहता था। आरोपी सुभाष ने महेश को इसके लिए पच्चीस हजार रुपए उसके बैंक खाते में जमा कराने को कहा।

साथ ही आरोपी ने महेश को दिलासा दिलाया कि अब उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, वह खुद उनकी बेटी का फॉर्म जमा कराएगा। लेकिन उस साल सुभाष ने कोई फॉर्म जमा नहीं कराया और महेश की बेटी परीक्षा देने से वंचित रह गई। पूछने पर सुभाष ने बात टाल दी और अगले साल फॉर्म जमा कराने की बात कही।

अगले साल भी जब आरोपी ने फॉर्म जमा नहीं कराया तो महेश को अपनी बेटी का भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा। उसने सुभाष से कहा कि या तो वह परीक्षा का फॉर्म जमा करा दे या फिर रुपए लौटा दे। सुभाष लगातार टालमटोल करता रहा।

आखिरकार परेशान होकर महेश ने सदर कोतवाली थाना में सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर छह महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा

जोधपुर छह महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा


जोधपुर शहर में देह व्यापार का अड्डा मानी जाने वाली घासमण्डी स्थित जवाहर खाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर वेश्यावृति के कार्य में लिप्त छह महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया।

पिछले दिनों पुलिस कमीश्नर को लोगों ने शिकायत की थी कि घासमण्डी क्षेत्र में बेखौफ वेश्यावृति का गोरखधन्धा संचालित किया जा रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे पुलिस ने गम्भीरता से लिया और आखिरकार शनिवार को कार्रवाई को अं

यहां 6 महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी को सदर बाजार थाना पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।वेश्यावृति के कार्य में लिप्त महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाता है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जाम दिया।सदर बाजार थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की 5 अलग-अलग टीमों ने शनिवार को जवाहर खाना स्थित दो मकानों में दबिश दी। पुलिस ने पांच टीमों के सदस्यों को क्षेत्र में बोगस ग्राहक बना कर भेजा। दोपहर में टीम द्वारा क्षेत्र के दो मकानों में छापेमारी के दौरान नौ लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।ये महिलाएं वापिस इसी गोरखधन्धे में लग जाती है।

इस क्षेत्र में कई महिलओं ने मकान खरीद रखे हैं, जो इस गोरखधंधे को संचालित करती है। कुल मिलाकर लाख प्रयास के बावजूद पुलिस इस गोरखधंधे को बन्द नही करवा पाई है।

जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा



जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा

जैसलमेर,  जिला कलक्टर , विधायक ,सभापति के नेतृत्व में झाड़ू निकाल कर की सफाई , दिया स्वच्छता का संदेष

जैसलमेर, 17 अक्टूबर/स्वच्छता अभियान की कड़ी में शनिवार को जिला प्रषासन ,नगरपरिषद व आई लव जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विष्व विख्यात एतिहासिक सोनार दुर्ग की अखेप्रौल के अंदर सफाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में आई.लव जैसलमेर की टीम द्वारा अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई कार्य को अंजाम दिया एवं दुर्ग के दीवार सट्टी पट्टी को एकदम साफ-सुथरा बनाया गया।


इस सफाई अभियान में उपसभापति रमेष जीनगर , पार्षद श्रीमती देवकीदेवी राठौड़ ,श्रीमती ईष्वरी भाटिया , अरविंद व्यास , इन्द्रसिंह उज्जवल ,पुखराज सोनी ,नाथुराम भील ,तहसीलदार धरमराज गुर्जर ,आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड़ , जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ,आई लव जैसलमेर टीम के विमल गोपा ,मनीष गज्जा ,कूपसिंह के साथ ही जिलाधिकारीगण/कार्मिकगण ,नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सहायोग प्रदान किया।

सफाई अभियान से पूर्व अखेप्रौल के अंदर पड़े संपूर्ण कूड़ा-कचरे बेहतर ढंग से साफ किया गया और आई लव जैसलमेर के स्वयंसेवकों ने दुर्ग के चारों तरफ समुचित ढंग से साफ-सफाई व झाड़ियों /बबूलों इत्यादि की भी कटाई की। इस एकत्र किए गए कूड़े-कचरे को नगरपरिषद के टेªक्टरों में डालकर गंतव्य स्थलों पर डलवाया गया। इस सफाई अभियान को विदेषी पर्यटकों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा ओर श्रमदान कार्य की पद्वति को अपने कैमरों में कैद किया।

जिला कलक्टर एवं विधायक ने देखी पैदल चल कर सफाई व्यव्स्था

सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों ने एतिहासिक दुर्ग के बाहर भी झाडू निकाल कर क्षे.त्र को स्वच्छ बनाया वहीं बाॅस्केटबाल अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर व प्रषिक्षक राकेष विष्नाई के नेतृत्व में प्रोल के बाहर स्थित कबूतर चैक को एकदम साफ-सुथरा झाडू निकाल कर किया।

देखी सफाई व्यवस्था

जिला कलक्टर शर्मा व विधायक भाटी पे दुर्ग के रिंग रोड़ के चारों तरफ पैदल चल कर आई लव जैसलमेर टीम के पदाधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिंग रोड़ पर जहां नगरपरिषद द्वारा कचरा संग्रहण स्थल बनाया गया था वहां पर हाथोहाथ कचरा हटाने की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए वहीं आयुक्त को दुर्ग में गंदे पानी की निकासी की उपयुक्त व्यवस्था कराने के निर्देष दिए।


वर्कषाॅप हटाने की कार्यवाही करें

उन्होंने रिंग रोड़ पर वक्र्सषाॅप जो संचालित हैं उनको हटाने ,लकड़ी की टाल निर्धारित स्थल पर ही चलाए जाने की व्यवस्था कराने ,दुर्ग में चल रहे रुडीप के कार्य का मलबा ठेकेदार द्वारा डाला जा रहा था उसकी आवष्यक रोकथाम कराने एवं जिस टैक्सी से कचरा डाला जा रहा था उसको यातायात पुलिसकर्मी से जब्त कराने के निर्देषस दिये।

गैस टंकी वितरण रोक के दिये निर्देष

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने एच.पी.गैस एजेन्सी द्वारा रिंग रोड़ पर गैस वितरण किया जा रहा को देखा तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया तथा गैस का ट्रक सीज करने के निर्देष दिए वहीं संचालक को बुलवा कर सख्त हिदायत दी कि वे यहां किसी भी सूरत में गैस टंकी का वितरण भविष्य में नहीं करेगें।

सुलभ शौचालय की समुचित ढंग से हो साफ-सफाई

निरीक्षण के समय जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे रिंग रोड़ पर जो भी व्यक्ति या ठेकेदार निर्माण सामग्री तथा अन्य कूड़ा-कचरा डालता हो तो उसके खिलाफ आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने दुर्ग के पास वाहन पार्किंग स्थल पर बने सुलभ शौचालय का भी अवलोकन किया तो वहां बहुत ही गंदगी थी एवं वहां पर उचित सफाई भी नहीं की हुई थी, इस पर नाराजगी व्यक्त की और आयुक्त को निर्देष दिये कि सुलभ शौचालय जो चल रहा हैं, उनको पाबंद कर नियमित सफाई करावें एवं इस सुलभ शौचालय को हमेषा साफ-सुथरा बनाए रखें ताकि पर्यटक इस सुविधा का सदुपयोग कर सकें।

सफाई अभियान में जिला प्रषासन के पूरे सहयोग पर आई.लव जैसलमेर के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर शर्मा , विधायक भाटी और नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री का तहेदिल से आभार जताया एवं कहा कि उनकी सद्प्रेरणा से यह टीम सदैव स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देती रहेगी।




--000--



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग



जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग

दिसम्बर माह तक लवां के हर बनेगा शौचालय

कुम्भारो का वास जीएलआर पानी से जुड़ेगी


जैसलमेर, 17 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत लवां के अटल सेवा केन्द्र के बाहर आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने और उनकी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में एक-एक कर प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप कर उनमें की जाने वाली कार्यवाही की मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी प.स.सांकडा टीकमाराम चैधरी , सरपंच लवां श्रीमती गुड्डीदेवी के साथ ही विभागीय अधिकारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर से गुजर रही विधुत लाईन ऊंची करें

रात्रि चैपाल में सरपंच गुड्डीदेवी ,समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल , सीताराम के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने राउमावि व बालिका विद्यालय परिसर के पास गुजर रही विद्युत लाईन के पोल जो टीबे कारण तार नीचे आ गये हैं, जिससे हादसा हो सकता हैं, के संबंध में प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत जे.आर.गर्ग को मौका देखकर दो-तीन दिवस में विधुत पोल तार को ऊंचाई पर कराने के निर्देष दिये।

ओरण भूमि व बरसाती नदी से हटावें अतिक्रमण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने ओरण भूमि और बरसाती नदी पर जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किये हैं उनको हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी पोकरण को मौका जांच कर यथषीघ्र ही आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसके सथ ग्रामीणजनों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्वी भाग में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की तो इस संबंध में विकास अधिकारी को जांच कर तत्काल ही वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।

कुम्भारों के वास-जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़े

रात्रि चैपाल में कुम्भारों के वास के लोगों ने वास में पुरानी बनी पानी की जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की बात कही, इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि टीएफसी योजनान्तर्गत जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की कार्यवाही करें वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी को इस पाईप लाईन को पानी के कनेक्षन से जोड़ने के निर्देष प्रदान किए।

धूड़सर में विधुत की नई कैबल लगावें

रात्रि चैपाल में धूड़सर के वासिंदों ने प्रार्थना-पत्र पेष कर बताया कि गांव में बहुत ही पुरानी विधुत कैबल बिछाई हुई हैं जिससे विधुत फाॅल्ट बहुत होते हैं। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को इस बाबत आवष्यक जांच तत्काल करवा कर नई विधुत कैबल लगाने के निर्देष दिए।

दिसम्बर माह तक सभी घरों में बने शौचालय

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सभी घरों में शौचालय बनावें एवं साथ खुले में शौच से होेने वाले दुष्परिणामों और बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जीवन में शौचालय की आवष्यकता महसूस कर उसका पालन करने पर विषेष जोर दिया। चैपाल में जिला कलक्टर की प्रेरणा पर सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि दिसम्बर माह के अंत तक सभी घरों में शौचालय का निर्माण भी करवायेंगे तथा उसका उपयोग भी करेगें।

ये भी रखी समस्याएँ

रात्रि चैपाल में लवां से धूड़सर तक क्षतिग्रस्त डामर सड़क की आवष्यक मरम्म्त करवाने , बीरमल च ढोलाणी को सड़क मार्ग से जोड़ने तथा पानी की आपूर्ति कराने ,ढांणियों को विधुतीकरण कराने , दोस्तमोहम्मद ने आबादी भूमि में पुस्तैनी प्लाट पर कब्जा दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणजनों को विष्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के बारे में दिए गए हैं उसको राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज करवा कर संबंधित विभागों को भेजे जाकर इसका निस्तारण करवाया जाएगा।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , डाॅ. बृजलाल मीणा , अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास ,पी.डब्ल्यू.डी सीएस कल्ला के साथ ही सुरेष माथुर ,दिनेष चन्द्र पुरोहित , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,उपनिेदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता ,उपनिदेषक कृषि डाॅ. राधेष्याम नारवाल , लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत , अधिषाषी अभियंता जे.आर.गर्ग , विकास अधिकारी टीकमराम चैधरी ने अपने-अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल ने रात्रि चैपाल के लिए जिला प्रषासन का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इससे नि‘सन्देह समस्याओं का समाधान होगा ---000---