जोधपुर छात्रवृति नहीं मिली तो सीएम को काले झंडे दिखाएगी एसएफआई
छात्रवृत्ति के विरोध में स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई) ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता कार्यालय के सामने शुक्रवार को दो घंटे प्रदर्शन किया और जिला समाज कल्याण एवं परिवीक्षा अधिकारी का घेराव कर छात्रवृत्ति देने की मांग की।
जिला महासचिव एच.आर. भाटी व विवि कमेटी महासचिव रणजीत बामणिया के नेतृत्व में छात्रवृृत्ति के लिए भटक रहे छात्र सुबह कार्यालय पर जमा हुए और नारेबाजी कर आक्रोश जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुऐ एक सप्ताह में छात्रवृत्ति के लिये बजट जारी करने की मांग की।
अधिकारियों ने भी जयपुर में उच्चाधिकारी से वार्ताकर जल्द ही छात्रवृत्ति खातों में आने की बात कहीं। राज्य उपाध्यक्ष किशन खुड़ीवाल ने बताया कि पूरा साल बीत जाने के पश्चात भी 1340 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बकाया है।
एसएफआई पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही विभाग से छात्रवृत्ति का बजट जारी नहीं किया जाता है तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान विद्यार्थियों की ओर से जगह-जगह काले झंडे दिखाएं जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी।
प्रदर्शन के दौरान राज्य कमेटी के सदस्य इन्द्रा कुमारी, जिला संयुक्त सचिव दामोदर पंवार, महानगर महासचिव सुरेश कुमार, विवि कमेटी अध्यक्ष रामनारायण विश्नोई, महानगर उपाध्यक्ष महेन्द्र धतरवाल, कैलाश जाणी, विज्ञान संकाय छात्रसंघ सचिव कैलाश कुमार खिचड़, राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ महासचिव रतन सेजू, रूकमण साहेलिया आदि विद्यार्थी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें