शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

रूपवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव समाहद के निकट रेलवे ट्रेक के पास खेतों में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को एक कट्टा 315 बोर मय दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बनेसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि बदमाश किस्म के कुछ लोग समाहद के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन की ओर जा रहे हैं।
5 बदमाशों
इस पर पुलिस बल ने समाहद गांव के निकट से गुजर रहे मार्ग पर पहुंच बदमाशों का इंतजार करने लगे। बदमाशों के पास आते ही पुलिस बल ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो एक बदमाश जिस के हाथ में मौजूद रेल लाइन के टुकड़े को फैंक कर खेतों में भागने लगे।
पुलिस के जवानों ने बमुश्किल भाग कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से उनका नाम पूछा गया तो लवकुश पुत्र कुमरसैन गुर्जर उम्र 17 वर्ष निवासी ब्रह्मपुर थाना बाड़ी धौलपुर, दूसरे ने सुल्तान पुत्र आसीन जाति जाटव निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश बताया।
जबकि तीसरे ने अजब पुत्र आसीन जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश, चौथे ने सूरजभान उर्फ पप्पू पुत्र रामभरोसी जाटव निवासी श्रीनगर रूपवास व पांचवें ने हजारी पुत्र पूरनचंद कोली निवासी खेरिया मोड़ थाना शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश बताया।
तलाशी के दौरान सूरजभान के पास से एक कट्टा 315 बोर व हजारी के पास से दो कारतूस बरामद हुए। साथ ही रल लाइन के टुकड़े के बारे में जानकारी मांगी तो पकड़े गए बदमासों ने बताया कि रेल लाइन का टुकड़ा रूपवास के रेल सामान स्टोर से चुराकर लाए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें