शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग



जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग

दिसम्बर माह तक लवां के हर बनेगा शौचालय

कुम्भारो का वास जीएलआर पानी से जुड़ेगी


जैसलमेर, 17 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत लवां के अटल सेवा केन्द्र के बाहर आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने और उनकी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में एक-एक कर प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप कर उनमें की जाने वाली कार्यवाही की मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी प.स.सांकडा टीकमाराम चैधरी , सरपंच लवां श्रीमती गुड्डीदेवी के साथ ही विभागीय अधिकारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर से गुजर रही विधुत लाईन ऊंची करें

रात्रि चैपाल में सरपंच गुड्डीदेवी ,समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल , सीताराम के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने राउमावि व बालिका विद्यालय परिसर के पास गुजर रही विद्युत लाईन के पोल जो टीबे कारण तार नीचे आ गये हैं, जिससे हादसा हो सकता हैं, के संबंध में प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत जे.आर.गर्ग को मौका देखकर दो-तीन दिवस में विधुत पोल तार को ऊंचाई पर कराने के निर्देष दिये।

ओरण भूमि व बरसाती नदी से हटावें अतिक्रमण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने ओरण भूमि और बरसाती नदी पर जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किये हैं उनको हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी पोकरण को मौका जांच कर यथषीघ्र ही आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसके सथ ग्रामीणजनों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्वी भाग में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की तो इस संबंध में विकास अधिकारी को जांच कर तत्काल ही वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।

कुम्भारों के वास-जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़े

रात्रि चैपाल में कुम्भारों के वास के लोगों ने वास में पुरानी बनी पानी की जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की बात कही, इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि टीएफसी योजनान्तर्गत जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की कार्यवाही करें वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी को इस पाईप लाईन को पानी के कनेक्षन से जोड़ने के निर्देष प्रदान किए।

धूड़सर में विधुत की नई कैबल लगावें

रात्रि चैपाल में धूड़सर के वासिंदों ने प्रार्थना-पत्र पेष कर बताया कि गांव में बहुत ही पुरानी विधुत कैबल बिछाई हुई हैं जिससे विधुत फाॅल्ट बहुत होते हैं। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को इस बाबत आवष्यक जांच तत्काल करवा कर नई विधुत कैबल लगाने के निर्देष दिए।

दिसम्बर माह तक सभी घरों में बने शौचालय

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सभी घरों में शौचालय बनावें एवं साथ खुले में शौच से होेने वाले दुष्परिणामों और बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जीवन में शौचालय की आवष्यकता महसूस कर उसका पालन करने पर विषेष जोर दिया। चैपाल में जिला कलक्टर की प्रेरणा पर सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि दिसम्बर माह के अंत तक सभी घरों में शौचालय का निर्माण भी करवायेंगे तथा उसका उपयोग भी करेगें।

ये भी रखी समस्याएँ

रात्रि चैपाल में लवां से धूड़सर तक क्षतिग्रस्त डामर सड़क की आवष्यक मरम्म्त करवाने , बीरमल च ढोलाणी को सड़क मार्ग से जोड़ने तथा पानी की आपूर्ति कराने ,ढांणियों को विधुतीकरण कराने , दोस्तमोहम्मद ने आबादी भूमि में पुस्तैनी प्लाट पर कब्जा दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणजनों को विष्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के बारे में दिए गए हैं उसको राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज करवा कर संबंधित विभागों को भेजे जाकर इसका निस्तारण करवाया जाएगा।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , डाॅ. बृजलाल मीणा , अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास ,पी.डब्ल्यू.डी सीएस कल्ला के साथ ही सुरेष माथुर ,दिनेष चन्द्र पुरोहित , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,उपनिेदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता ,उपनिदेषक कृषि डाॅ. राधेष्याम नारवाल , लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत , अधिषाषी अभियंता जे.आर.गर्ग , विकास अधिकारी टीकमराम चैधरी ने अपने-अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल ने रात्रि चैपाल के लिए जिला प्रषासन का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इससे नि‘सन्देह समस्याओं का समाधान होगा ---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें