शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा



जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा

जैसलमेर,  जिला कलक्टर , विधायक ,सभापति के नेतृत्व में झाड़ू निकाल कर की सफाई , दिया स्वच्छता का संदेष

जैसलमेर, 17 अक्टूबर/स्वच्छता अभियान की कड़ी में शनिवार को जिला प्रषासन ,नगरपरिषद व आई लव जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विष्व विख्यात एतिहासिक सोनार दुर्ग की अखेप्रौल के अंदर सफाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में आई.लव जैसलमेर की टीम द्वारा अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई कार्य को अंजाम दिया एवं दुर्ग के दीवार सट्टी पट्टी को एकदम साफ-सुथरा बनाया गया।


इस सफाई अभियान में उपसभापति रमेष जीनगर , पार्षद श्रीमती देवकीदेवी राठौड़ ,श्रीमती ईष्वरी भाटिया , अरविंद व्यास , इन्द्रसिंह उज्जवल ,पुखराज सोनी ,नाथुराम भील ,तहसीलदार धरमराज गुर्जर ,आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड़ , जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ,आई लव जैसलमेर टीम के विमल गोपा ,मनीष गज्जा ,कूपसिंह के साथ ही जिलाधिकारीगण/कार्मिकगण ,नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सहायोग प्रदान किया।

सफाई अभियान से पूर्व अखेप्रौल के अंदर पड़े संपूर्ण कूड़ा-कचरे बेहतर ढंग से साफ किया गया और आई लव जैसलमेर के स्वयंसेवकों ने दुर्ग के चारों तरफ समुचित ढंग से साफ-सफाई व झाड़ियों /बबूलों इत्यादि की भी कटाई की। इस एकत्र किए गए कूड़े-कचरे को नगरपरिषद के टेªक्टरों में डालकर गंतव्य स्थलों पर डलवाया गया। इस सफाई अभियान को विदेषी पर्यटकों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा ओर श्रमदान कार्य की पद्वति को अपने कैमरों में कैद किया।

जिला कलक्टर एवं विधायक ने देखी पैदल चल कर सफाई व्यव्स्था

सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों ने एतिहासिक दुर्ग के बाहर भी झाडू निकाल कर क्षे.त्र को स्वच्छ बनाया वहीं बाॅस्केटबाल अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर व प्रषिक्षक राकेष विष्नाई के नेतृत्व में प्रोल के बाहर स्थित कबूतर चैक को एकदम साफ-सुथरा झाडू निकाल कर किया।

देखी सफाई व्यवस्था

जिला कलक्टर शर्मा व विधायक भाटी पे दुर्ग के रिंग रोड़ के चारों तरफ पैदल चल कर आई लव जैसलमेर टीम के पदाधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिंग रोड़ पर जहां नगरपरिषद द्वारा कचरा संग्रहण स्थल बनाया गया था वहां पर हाथोहाथ कचरा हटाने की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए वहीं आयुक्त को दुर्ग में गंदे पानी की निकासी की उपयुक्त व्यवस्था कराने के निर्देष दिए।


वर्कषाॅप हटाने की कार्यवाही करें

उन्होंने रिंग रोड़ पर वक्र्सषाॅप जो संचालित हैं उनको हटाने ,लकड़ी की टाल निर्धारित स्थल पर ही चलाए जाने की व्यवस्था कराने ,दुर्ग में चल रहे रुडीप के कार्य का मलबा ठेकेदार द्वारा डाला जा रहा था उसकी आवष्यक रोकथाम कराने एवं जिस टैक्सी से कचरा डाला जा रहा था उसको यातायात पुलिसकर्मी से जब्त कराने के निर्देषस दिये।

गैस टंकी वितरण रोक के दिये निर्देष

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने एच.पी.गैस एजेन्सी द्वारा रिंग रोड़ पर गैस वितरण किया जा रहा को देखा तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया तथा गैस का ट्रक सीज करने के निर्देष दिए वहीं संचालक को बुलवा कर सख्त हिदायत दी कि वे यहां किसी भी सूरत में गैस टंकी का वितरण भविष्य में नहीं करेगें।

सुलभ शौचालय की समुचित ढंग से हो साफ-सफाई

निरीक्षण के समय जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे रिंग रोड़ पर जो भी व्यक्ति या ठेकेदार निर्माण सामग्री तथा अन्य कूड़ा-कचरा डालता हो तो उसके खिलाफ आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने दुर्ग के पास वाहन पार्किंग स्थल पर बने सुलभ शौचालय का भी अवलोकन किया तो वहां बहुत ही गंदगी थी एवं वहां पर उचित सफाई भी नहीं की हुई थी, इस पर नाराजगी व्यक्त की और आयुक्त को निर्देष दिये कि सुलभ शौचालय जो चल रहा हैं, उनको पाबंद कर नियमित सफाई करावें एवं इस सुलभ शौचालय को हमेषा साफ-सुथरा बनाए रखें ताकि पर्यटक इस सुविधा का सदुपयोग कर सकें।

सफाई अभियान में जिला प्रषासन के पूरे सहयोग पर आई.लव जैसलमेर के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर शर्मा , विधायक भाटी और नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री का तहेदिल से आभार जताया एवं कहा कि उनकी सद्प्रेरणा से यह टीम सदैव स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देती रहेगी।




--000--



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें