शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए



जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए


घर बैठे अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा पास कराने के सपने देखने वाले एक पिता को झांसा देकर रूपए एेंठने का मामला सामने आया है। नागौर के युवक ने पिता को परीक्षा में बेटी को पास कराने के एवज 25000 रुपए मांगे। आरोपी युवक दो साल से झांसा देकर मामला टालता रहा।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट स्थित जीवनदासजी का कुंआ निवासी महेश पुत्र लेखराज पंवार ने साल 2013 में किसी अखबार में एक विज्ञापन पढ़ा, जिसमें लिखा था घर बैठे 10वीं व 12वीं पास करें।

विज्ञापन पढ़कर महेश ने उसमें दिए दूरभाष नम्बर पर फोन किया, जो नागौर निवासी सुभाष चौधरी का था। महेश अपनी बेटी को 12वीं की परीक्षा दिलाना चाहता था। आरोपी सुभाष ने महेश को इसके लिए पच्चीस हजार रुपए उसके बैंक खाते में जमा कराने को कहा।

साथ ही आरोपी ने महेश को दिलासा दिलाया कि अब उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, वह खुद उनकी बेटी का फॉर्म जमा कराएगा। लेकिन उस साल सुभाष ने कोई फॉर्म जमा नहीं कराया और महेश की बेटी परीक्षा देने से वंचित रह गई। पूछने पर सुभाष ने बात टाल दी और अगले साल फॉर्म जमा कराने की बात कही।

अगले साल भी जब आरोपी ने फॉर्म जमा नहीं कराया तो महेश को अपनी बेटी का भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा। उसने सुभाष से कहा कि या तो वह परीक्षा का फॉर्म जमा करा दे या फिर रुपए लौटा दे। सुभाष लगातार टालमटोल करता रहा।

आखिरकार परेशान होकर महेश ने सदर कोतवाली थाना में सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें