शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

जयपुर।राजनैतिक नियुक्ति की पहली लिस्ट की जारी,सुमन शर्मा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष



जयपुर।राजनैतिक नियुक्ति की पहली लिस्ट की जारी,सुमन शर्मा बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष


सूबे में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर करते हुए सरकार ने खाली पडे बोर्ड और आयोग के पद भरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में राज्य महिला आयोग,एससी आयोग और सफाई आयोग चेयरमैन के पदों पर सियासी नियुक्तियां की गई है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुन्दर लाल काका को एससी आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह गोपाल पचेरवाल को राजस्थान सफाई आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। तीनों ही नेताओं को अब सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा। सुमन शर्मा को आयोग अध्यक्ष बनाकर सरकार ने ब्राह्म्ण कार्ड तो वहीं गोपाल पचेरवार और सुन्दर काका को लाल बत्ती देकर दलित कार्ड खेला गया है।

सुन्दर लाल काका शेखावटी क्षेत्र में बीजेपी का दलित चेहरा माने जाते है। काका पूर्व में भी एक बार एससी आयोग के अध्यक्ष रह चुके है। महिला आयोग अध्यक्ष का पद लाड़ कुमारी जैन का कार्याकाल पूरा होने के बाद से ही खाली चल रहा था।

सूत्रों की माने तो नवरात्रों में राजनैतिक नियुक्ति की और लिस्ट जारी हो सकती हैं। जिसमें आरटीडीसी,खादी ग्रामोद्योग,हाउसिंग बोर्ड,किसान आयोग सहित कई विभाग हैं ,जिनमें नियुक्तियां होनी बाकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें