सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार



रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्रकार सहित भूमि दलाल को पकड़ा है ! जो की हाईवे पर अवेध वसूली करते थे इस तरह उदयपुर के टीडी एरिया में इन सभी अपराधियो ने इस घटना को अंजाम देने के लिए एक होटल पहुचे , और होटल के बाहर खड़े ट्रकों और टेंकरों को लेकर अपराधियो ने होटल मालिक से कहा की आप लोग डीजल चुराते हो .... हमारे साथ ये मेडम रसद अधिकारी है और अब तुम्हारी खबर न्यूज़ चैनल में देंगे और जेल में जाओगे इस डर से होटल मालिक ने इन युवको को 10000 रुपए दे दिए ! इस तरह होटल को पता चला की कुछ दिनों पहले ही हाईवे पर इस तरह की सुचना मिली थी की कुछ लोग इस तरह अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया था ! तभी होटल मालिक ने इसकी सुचना करवाकर पुलिस को बुलवा लिया और तभी नकली पत्रकार और रसद अधिकारी वहा से भागने लगे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उदयपुर ले आये पुलिस पुछताछ में पता चला की ये सभी इससे पहले भी कई बार अवेध वसूली कर चुके है ये कोटा और जयपुर के रहने वाले है जिसमे सरिता व् सतीश सगे भाई बहन , मनदीप और सतीश पति पत्नी, हीरालाल व् सरिता लिव इन रिलेशन शिप में रहते है , महाबीर नरुका सरिता के साथ काम करता है हालांकि पुलिस ने इन अपराधियो को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।


जैसलमेर प्रियंका प्रकरण में जांच दल द्वारा रिपोर्ट सबमिट किये एक सप्ताह हो गया मगर जिला कलेक्टर ने अभी तक दोषी चिकित्सक और निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही प्रस्तवित नही की।।जिससे हजूरी समाज उद्देलित हो रहा हैं।व्ही निजी अस्पताल के एक ट्रस्टी द्वारा जांच दल के सदस्य को उनके खिलाफ रिपोर्ट देने पर खुली धमकी दी ।जिला कलेक्टर के निर्णय और कार्यवाही का मृतक की एक माह की मासूम बच्च इंतज़ार कर रही हे।।जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर निजी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक के खिलाफ टिपण्णी को हैं।हजूरी समाज का इक डेलोगेशन पूर्व चेयरमेन अशोक तंवर के नेतृत्व में उचित कार्यवाही कओ लेकर इलेग।।सूत्रो के अनुसार माहेश्वरी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सको के खिलाफ न्यायलय में मृतक के परिजनों द्वारा न्यायलय में वाद दायर किया जा रहा हैं।जिसकी भनक चिकित्सको को लगने पर फिर समझोउते के लिए अपने आदमी दौड़ा रहे हे।।साथ ही दोनों चिकित्सको द्वारा माहेश्वरी अस्पताल से इस्तीफा देने की तयारी की खबर हैं।दोषी चिकित्सक के पिता राजनितिक दबाव का इस्तेमाल कर मृतक के  परिजनों पर दबाव डाला जा रहा हैं।।सूत्रानुसार जिला कलेक्टर के कदम का ईनताज़र हे।पीड़िता के आश्रितों को न

बाड़मेर ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला



बाड़मेर ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला
ट्रक ने स्कूटी पर जा रही महिला को कुचला

मौके पर भारी भीड़ हुई जमा

कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर

शहर के रेलवे स्टेशन के पास की है घटना

हादसे के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल

नो एंट्री में आखिर कैसे घुसा भारी वाहन

बाड़मेर राजस्थानी भाषा के साथ पर्यटन सरंक्षण का काम करेंगे युवा

     
बाड़मेर  राजस्थानी भाषा के साथ पर्यटन सरंक्षण का काम करेंगे युवा 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर की अहम बैठक समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में डाक बंगलो में आयोजित की ,बैठक में पुरुषोत्तम खत्री गुडाल ,चुन्नी लाल खत्री ,नरेश देव सारण ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ,डॉ हरपाल राव ,रमेश कड़वासरा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,छोटू सिंह पंवार ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,स्वरुप सिंह भाटी ,जितेंद्र फुलवारिया विजय कुमार शर्मा ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ,


बैठक में चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए और अधिक प्रयासों की आवश्यकता हैं ,आंदोलन की रूप रेखा जल्द तय कर एक बार फिर राज्य स्तर पर अभियान छेड़ा जाएगा ,उन्होंने युवाओ से राजस्थानी भाषा समिति से जुड़ने का आह्वान किया उन्होंने कहा की युवा इसके माधयम से मायड़ भूमि की सेवा का बेहतर अवसर पा सकेंगे ,


बैठक को सम्बोधित करते हुए गुडाल होटल के मालिक पुरुषोत्तम खत्री ने कहा की राजस्थानी भाषा और संस्कृति के सरंक्षण के कलिये युवाओ की उपस्थिति सुखद हैं ,उन्होंने कहा की युवा वर्ग को राजस्थानी भाषा ,संस्कृति ,इतिहास के सरंक्षण के साथ पर्यटन को भी बचने में अहम योगदान देना होगा ,

बैठक को डॉ हरपल सिंह राव ,चुनी;लाल खत्री ,अखेदान बारहट ,मदन बारुपाल ने भी सम्बोधित किया ,


बैठक में तय किया की इस माह के अंतिम सप्ताह में समिति की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमे जिले के राजस्थानी भाषा प्रेमियों के साथ साहित्यकारों ,पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को भी आमंत्रित किया जाएगा ,बैठक का सञ्चालन रमेश कड़वासरा ने किया ,

जिला परिषद की साधारण सभा में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिया प्रस्तुतीकरण



राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिषद की साधारण सभा में स्वच्छता एवं खुले में शौच मुक्त करने हेतु दिया प्रस्तुतीकरण


बाड़मेर 12 अक्टूम्बर जिला परिषद की बैठक में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) द्वारा राष्ट्र स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिले में स्वच्छ भारत मिषन अन्तर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु पावर पाइन्ट प्रजेटेन्षन के माध्यम से मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा द्वारा प्रजेटेन्षन दिया गया जिसके तहत खुले में शौच मुक्त बाड़मेर तथा चैखो बाड़मेर अनोखो बाड़मेर का संकल्प उपस्थित लोगों को दिया गया इसके अलावा माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा 2019 तक सम्पूर्ण भारत को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प लिया हैं तथा माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विधानसभा में 3 वर्षो में राज्य को खुले में शौच मुक्त करने का संकल्प पारित किया हैं इसी सन्दर्भ में राज्य के जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से इस अभियान को आगे बढाना हैं इस हेतु बाड़मेर जिले में स्वच्छता, साफ-सफाई और खुले में शौच जाने की प्रथा को समाप्त कर ग्रामीण क्षैत्रों में लोगों के सामान्य जीवन स्तर में सुधार लाना, जागरूकता सृजन और स्वास्थ्य षिक्षा के माध्यम से स्थायी स्वच्छता और आदते अपनाकर सामुदायों और पंचायतीराज संस्थाओं को प्रेरित करना। पारिस्थितकीय रूप से सुरक्षित एवं स्थायी स्वच्छता के लिए लागत प्रभावी और संगत प्रौद्योगिकी को बढावा देना तथा ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन प्रणालियों का विकास करने हेतु जिले में व्यक्तिगत एवं सामूहिक शौचालयों को बढावा देना इस हेतु पंचायत समिति वार लक्ष्य आवंटित कर समय पर पूर्ण करवाने का कार्य प्रगति पर हैं इस हेतु समस्त विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा हैं। जिले के सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने हेतु कृतसंकल्प होने का आह्वान किया तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शौचालय निर्माण की प्रगति हेतु जनप्रतिनिधियों को अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग देने की अपील की बाड़मेर जिले में अब तक खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) एक भी ग्राम पंचायत नही हुई हैं इस हेतु विषेष प्रयासकर अन्य जिलो की भांति बाड़मेर में जिले में भी गौरव यात्रा निकाल कर ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) कराने एवं खुले में शौच न जाने की अपील उपस्थित सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से की। जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढा एवं एम.आई.एस. प्रभारी घमंडाराम, ,रिड़मलराम एवं पंचायत प्रसार अधिकारी औंकारदान का पावर पाईन्ट प्रजेटेंषन में विषेष सहयोग रहा।












दलित आंदोलन आठवें दिन जारी, हाथमा दुष्क्रम प्रकर्ण का आरोपी गिरफतार


दलित आंदोलन आठवें दिन जारी, हाथमा दुष्क्रम प्रकर्ण का आरोपी गिरफतार
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। उदाराम मेघवाल ने बताया कि हाथमा दुष्क्रम प्रकरण के आरोपी को गिरफतार कर लिया गया । तथा ग्राम पंचायत तालसर की दलित समुदाय की महिला सरपंच को जलील कर उसके विधिक अधिकारों पर अतिक्रमण कर बैठे ग्राम सेवक को आखिर कर जिला प्रशासन ने शनिवार को बदलने के आदेश दिये। लेकिन रोजगार सहायक पुर्व सरपंच के पुत्र सुजारम अभी भी रोजगार सहायक के पद पर बना हुआ है जो कि वर्तमान सरपंच को प्रताडित कर रहा है उसने सडयंत्र पुर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जन्म मृत्यु पंजियन रजिस्टर में वर्तमान सरपंच के अधिक संतानें बता कर उसे बर्खास्त करवाने का सडयंत्र रच रहा है। उदाराम मेघवाल ने बताया कि रोजगार सहयक के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे भी ग्राम तालसर से ततकल हटाया जाय नही ंतो हमें मजबुरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उल्लेखनिय रहे कि जिला मुख्यालय पर उक्त महिला सरपंच के उत्पीड़न एवं हाथमा गांव की एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाराज समुदाय के लोग 5 अक्टूबर से दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बेमियादी आंदोलन पर हैं। समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर की निर्वाचित दलित समुदाय की महिला सरपंच को पंचायत कार्यो से दूर रख कर मनमाने काम करने एवं उसे प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी को प्रशासन ने हटा कर एपीओ कर दिया हैं तथा उसकी जगह बीजासर ग्राम सेवक नरेश कुमार को तालसर मे लगाया गया हैं।

मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

विरोध प्रदर्शन

धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई लोगों ने भाग लिया।



बाडमेर,विद्यार्थी दिवस 15 अक्टूबर को,अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को



बाडमेर,विद्यार्थी दिवस 15 अक्टूबर को,अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को

विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजन के निर्देश

बाडमेर, 12 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व0 श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लेकर 15 अक्टूबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक शिक्षा को पूर्व राष्ट्रपति स्व0 श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस (विद्यार्थी दिवस) 15 अक्टूबर को विद्यालयों में ‘‘मेरे जीवन का उदृेश्य/सपने‘‘ , शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा/देश सेवा, युवा पीढी का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, विषय पर वाद- विवाद व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं तथा विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

-0-

अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को

बाडमेर, 12 अक्टूबर। अवैध खनन, निर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को दोपहर 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन, निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जैसलमेर की खबरे। जिले की आज की सरकारी खबरे 2

जैसलमेर की खबरे। जिले की आज की सरकारी खबरे 2 

श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें - जिला कलक्टर शर्मा

अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड एवं लेबोरेटरी छत की मरम्मत शीघ्र कराने के दिए निर्देश



जैसलमेर, 12 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को और अधिक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें। उन्होंने मरीजो को निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच का भी पूरा लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद के अधिषाषी अभियंता को निर्देश दिए कि अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड एवं लेबोरेटरी कक्ष की छत क्षतिग्रस्त है इसको जल्द ही मरम्मत करवाने की कार्यवाहीं करें, इसमे किसी प्रकार की देरी नहीं करें। उन्होंने चिकित्सालय में बने पानी के ओवर हेड टैंक में पानी की आपूर्ति कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही निर्देष दिए कि जो पाईपलाईन चिकित्सालय के लिए ही थी एवं उसमे से होटल वालों को पानी के कनेक्षन दे दिए है उसकी जांच करके तत्काल हटाने की कार्यवाहीं करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. उषा दुग्गड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल, अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद विनय बोडा ,डाॅ. जे.आर पंवार ,डाॅं. दामोदर खत्री उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कार्यवाहीं शीघ्र करवावें। इसके लिए उन्होंने बाड़मेर पीएमओ में लगे साॅफ्टवेयर इंजिनियर को बुला कर इसकी कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के ट्रोमा सेन्टर में इमरजेंसी सेवाएं शीघ्र ही प्रारंभ करें। उन्होंने लैबर रूम एवं उसके वार्ड की सफाई के लिए अलग से जो बजट मांग की जानी है उसकी कार्यवाहीं करें। उन्होंने नगरपरिषद अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में चल रहे कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने पीएमओ को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में चैबीस घण्टे विधुत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता को लिखे।

उन्होंने नगरपरिषद अभियंता को निर्देष दिए कि वे अस्पताल परिसर में बने प्रषासनिक भवन व ड्रग वेयर हाउस को शीघ्र ही हैण्ड ओवर करें एवं जिस ठेकेदार का बिजली का सामान पडा है उनको भी हटाने की कार्यवाहीं करावें। बैठक में आरएमआरएस कार्यकारिणी में दो नए सदस्य के रूप में डाॅ. जे.आर.पंवार एवं डाॅ.दामोदर खत्री के लिए अनुमति प्रदान की गई वहींे डाॅ. पंवार को जनरेटर एवं एम्बुलेंस में पीओएल व जननी सुरक्षा योजना के चैको पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बैठक में माह सितम्बर के आय व्यय ब्यौरे की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के साथ ही शौचालयों की मरम्मत भी नगरपरिषद को कराने के निर्देष दिए।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दुग्गड़ ने माह सितम्बर के आय-व्यय विवरण को रखा एवं उसका अनुमोदन करवाया। उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार पर दोनों ओर पोल व चैन बैरिकेटिंग नगरपालिका के माध्यम से करवाने की बात कही। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।



-जिला प्रमुख ने किया हमीरा विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर , 12 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोमवार को रा.बा.उ.प्रा.विद्यालय, हमीरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रों में उत्साह देखने को मिला, श्रीमती मेघवाल द्वारा छात्रों से उनके अध्ययन के बारे में पूछा तो छात्रों ने बिना संकोच व हाजिर जवाबी से जवाब दिये, श्रीमती मेघवाल ने छात्रों से विस्तार से चर्चा।

निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल से विद्यालय में विद्युत कनेक्षन नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया , जिला प्रमुख ने संबधित अधिकारियो को इस समस्या से अवगत करवाते हुए इसके त्वरित निष्पादन के निर्देष प्रदान किये, जिला प्रमुख महोदया ने छात्रो को लगन व मेहनत के साथ पढाई करने के लिये प्रोत्साहित किया।

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्यशाल का आयोजन
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित 1 साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्याशाला का शुभारम्भ दिनांक 12.10.2015 को प्राचार्य अजय सिंह जेठू एवं प्रोफेसर सी. बी. शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी. बी. शर्मा थे जो कि वर्तमान में नेशनल इन्स्टीट्यूट फोर ओपन स्कूलिंग, नोएडा के अध्यक्ष है। इस कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर सी. बी. शर्मा ने सफल संचार एवं वार्तालाप के विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक शिक्षक को अपनी कक्षा में आने से पूर्व अपने विषय पर पूर्ण अवलोकन करना चाहिए। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर अनिल मेहता ने पब्लिक स्पीकिंग एवं जीवन श्रेष्ठता पर व्याख्यान किया। प्रोफेसर मेहता ने बताया कि चाहे जीत की निश्चितता कितनी ही कम हो परन्तु प्रयास करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए और जीवन के प्रत्येक अवसर के लिये सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सभी विद्यार्थी कार्यक्रम से प्रोत्साहित हुए एवं कार्यक्रम को सराहा। यह कार्यशाला दिनांक 12.10.2015 से 16.10.2015 तक चलेगी। इसका संयोजन डाॅ. सीमा माहेश्वरी, श्री चेतन सेलवाल एवं सुश्री प्रियंका गुप्ता कर रहे हैं।




श्वेता त्रिपाठी

मीडिया प्रभारी


 स्वच्छता से मिलेगी ग्राम पंचायत को नई पहचान-जिला प्रमुख

 शौचालय निर्माण के साथ उपयोग जरूर हो-चारण सीईओ

 ग्राम सभा नेे खुले मे शौच नही जाने, का लिया संकल्प

स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जिले को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे उजळो जैसाणो कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत कनोई मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल ने कहा अन्य जिलो की भाती जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायतें भी अब खुले में शौच मुक्त होगी और जैसलमेर जिला स्वच्छता के क्षेत्र में दुसरे जिलो से भी बेहत्तर कार्य करने की क्षमता रखता है। उन्होने उपस्थित महीलाओं को शौचालय आवष्यक रूप से निर्माण एवं उपयोग करने की बात कही।उन्होने कनोई ग्राम पंचायत के द्वारा खुले में शौच के लिए संकल्प के प्रषंसा करते हुवे कहा की ग्राम पंचायत कनोई ने खुले में शौच मुक्त होने का जो निर्णय लिया है वास्तव में स्वागत के लिये है।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने है एवं ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत में केवल शौचालय बनाना ही पर्याप्त नही है बल्कि शौचालय बनाने के बाद उसका नियमित उपयोग जरूरी है तभी हम खुले में शौच मुक्ती का लक्ष्य प्राप्त कर पायेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।


इस अवसर पर ग्राम उप निदेषक कृषि विभाग एवं पंचायत कनोई को खुले में शौच मुक्त कराने में सहयोग के लिये लगाये गये प्रभारी राधेष्याम ने ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने हेतु समस्त प्रयास करते हुए सभी के शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए संकल्प लेना होगा ।

बैठक मे विकास अधिकारी सम लादुराम विष्नोई ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओ को अपने-अपने घरो मे शौचालय बनानें के लिए घर के पुरूषों से जिद करने के लिए कहा। जिस तरह महिलाये पुरूषों से अन्य सामाजिक कार्या को करवाती है उसी प्रकार वो घर में शौचालय बनवानें के लिए भी जिद करे।उन्होने कहा की यह अभियान तभी सफल हो पायेगा जब छोटे से छोटा एवं बडे से बडा व्यक्ति इसमें अपना योगदान देगा। महिलाए अपने आत्म सम्मान के लिये शौचालय अवष्य बनवायें।

जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने खुले में शौच से फैलने वाली बीमारीयों एवं अभियान की प्रगति के बारे मे बताया गया। बिस्सा ने बताया कि खुले मे शौच जाना स्वास्थ्य एवं सम्मान के लिए आवष्यक है अतः शौचालय अनिवार्य रूप से अपनाये।

जिला समन्वयक ैॅैभ्म् गणपत जोषी ने किस तरह खुले में शौच जाने की आदत से गन्दगी फैलती है और उस गन्दगी से क्या दुषपरिणाम आते है एवं शौचालय का निर्माण क्यो करवाया जाना जरूरी है इसके बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत कनोई में कुल 865 परिवार है जिनमें 677 परिवारों के शौचलय सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है शेष 188 परिवारों के 30 अक्टुम्बर 2015 से पूर्व शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाकर ग्राम पंचायत को 31 अक्टुम्बर 2015 तक खुले मे शौच मुक्त कर दिया जावेगा। इस अवसर पर सरपंच ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे पारित प्रस्ताव का वाचन किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

ग्राम सभा के इस कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी एवं किषोर बिस्सा द्वारा किया तथा ब्लाॅक समन्वयक सम अलाउदीन खान द्वारा सहयोग किया गया।




जिला प्रमुख ने दिलाई स्वच्छता की शपथ-

ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें

जालोर समाचार डायरी जालोर जिले से आज की खबरें 

बीपीएल के निर्धारित मानकों की अनिवार्य रूप से पालना की जायें- सांसद
जालोर 12 अक्टूम्बर - सांसद देवजी पटेल ने कहा कि बीपीएल का चयन करते हुए अधिकारी तय मानकों की पालना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे व किसी अयोग्य व्यक्ति का चयन न हो सकें।

सांसद देवजी पटेल सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर काम कर रहे कार्मिकों को कार्यालय समय में मुख्यालय पर रहने व ऐसा न होने पर लापरवाह कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने विकास अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय समय में अटल सेवा केन्द्र ग्रामीणों को खुला मिले। सांसद द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को पूछे जाने पर कि जिले में कितने विद्यालय ऐसे हैं जिनमे पीने के पानी की व्यवस्था संतोषजनक नहीं हैं। इस पर अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व आठ सैकण्डरी विद्यालयों में पानी की व्यवस्था संतोषजनक नहीं हैं इस पर सांसद ने विभाग को निर्देश दिये कि वे इस पर प्रधान व जलदाय विभाग के साथ मिल कर एक महीने में रिपोर्ट तैयार कर ले इस हेतु आवश्यक फण्ड की व्यवस्था शीघ्र ही कर ली जायेगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा सुन्धा माता रोड के मुद्दे पर उन्होनंे कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए इस काम को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने ऐसी गे्रवल सडकों की सूची भी मांगी जो स्वीकृत तो हैं पर किसी न किसी कारण से जिनका काम रूका हुआ हैं। उन्होंने नर्मदा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अगर आवश्यक हो तो पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित रहे जिससे की इस विषय में मांगे जाने पर सूचना उपलब्ध करवायी जा सकें।

बैठक में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

--नवरात्रि त्यौहार के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 12 अक्टूम्बर - जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले मेें 13 अक्टूम्बर से मनाये जाने वाले नवरात्रि त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 15 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि उक्त पर्व पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में 13 अक्टूम्बर से 22 अक्टूम्बर तक मनाये जाने वाले नवरात्रि के त्यौहार पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा, सांचैर तथा चितलवाना के सम्बन्धित तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । उन्होने बताया कि सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट आशाराम डूडी को बनाया गया है ।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि के दौरान अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायंेगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कानून व्यवस्था सम्बन्धी कार्य सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन शनिवार को
जालोर 12 अक्टूम्बर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर 17 अक्टूम्बर शनिवार को जिला स्तरीय मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विधिक सेवा कार्यो की जानकारी दिए जाने के साथ ही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने बताया कि जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित स्टेडियम के बहुउदृेशीय सभा कक्ष में 17 अक्टूम्बर को प्रातः 11.00 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपस्थित लोगों को विधिक चेतना से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जायेगी वही राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को प्रतीक के तौर पर समारोह में लाभाविन्त किया जायेगा।

----000---

जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
जालोर 12 अक्टूम्बर - जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में एकीकृत जलग्रहण प्रबन्ध कार्यक्रम पर एक दिवसीय जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जल ग्रहण से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला प्रमुख ने जलग्रहण परियोजना को काश्तकारों के लिए लाभकारी योजना बताते हुए इसके माध्यम से खेतों में जल संरक्षण के उपाय करने पर जोर दिया तथा जिले में चल रही जलग्रहण योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाने के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई।

कार्यशाला में जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण जालोर के परियोजना प्रबन्धक व अधीक्षण अभियन्ता आर.सी.चोटरानी ने आई.डब्ल्यू.एमपी.पी. योजना, चार जल संकल्पनाएं, महाराष्ट्र पेटर्न एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के सम्बन्ध में पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन प्रस्तुत कर विस्तृत जानकारी दी। पिपलांत्राी जलग्रहण क्षेत्रा के प्रबन्धक व पूर्व सरपंच श्यामसुन्दर पालीवाल द्वारा वीडियो फिल्म के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं सरकारी जमीनों (बेटी, पानी व पेड) को बचाने के बारे में तथा इसके द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

---000---

वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-जयसिह

वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-जयसिह

जैसलमेर 12 अक्टूम्बर, 2015 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक 12 अक्टूम्बर, से ग्राम ’’भू’’ ब्लांक /जिला जैसलमेर में स्थानीय जिला प्रशासन, जेसलमेर चिकित्सा एवं स्वास्थय परिवार कल्याण, जैसलमेर पंचायत समिति जैसलमेर ग्राम पचायत भू, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, भू में पब्लिक मिटिग उपखण्ड अधिकारी एवं उप-जिला कलेक्टर , जैसलमेर जयसिह के आतिथ्य में आयोजित की गयी।


जयसिह ने वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान पर पब्लिक मिटिग को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जेसलमेर एवं जोधपुर इकाई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 से 16 अक्टूम्बर, 2015 तक पाचं दिवसीय वृहत-स्तर पर वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता कार्यक्रम ’’भू’’ ग्राम पंचायत एवं आस-पास के करीब 10 गावों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।


पब्लिक मीटिग की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भू की संरपच श्रीमती हनीफा बानो ने करते हुऐ कहा कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जेसलमेर ,के सहयोग से मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार अति संवेदनशील होकर जागरूकता कार्यक्रम हमारे जैसलमेर जिले के ग्राम भू में इस प्रकार के वृहत-स्तर के आयोजन करना एक अच्छी पहल हैं इसमें सभी ग्रामीणों एवं युवाओं को बढ-चढ कर हिस्सा लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।


पब्लिक मीटिग के आयोजन के लिऐ उपखण्ड अधिकारी एवं उप-जिला कलेक्टर जयसिह, ग्राम पंचायत भू की संरपच हनीफा बानो, पंचायत समिति, जेसलमेर के प्रसार अधिकारी हरिसिह, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, देवा के चिकित्सा अधिकारी यश तिवारी, ग्राम सेवक ’भू’ अलारख खां, ग्राम पचंायत नरसिगो की ढाणी के संरपच आईदानराम, ए0एन0एम भू एवं हासवा श्रीमती राजबाला सुमित्रादेवी, महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती पृष्पा पुरोहित, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भू के प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ अध्यापक नारायणसिह, राजस्व पटवारी भू रवि बाला, गा्रम रोजगार सहायक हबीब खां, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रता भू फुसेखाॅं, आंगनवाड़ी कार्यक्रता एवं आशा सहयोगिनी धरमीकंवर, तुलसीदेवी, सकीना, सलीमत, भांगा, पवन, के साथ अन्य कई ग्रामीणजन में भाग लिया।


पब्लिक मीटिग का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ,जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने करते हुऐं बताया कि जेसलमेर ब्लांक एवं जैसलमेर जिले के ग्राम ’’भू’’ में वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवश्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग व सहज रहकर ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ के प्रति जागरूक रहने का सदेश दिया। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत भू, नरसिगो की ढाणी, किता के हासुआ, पोलजी की डेहरी, भोपा, उगवा, जोगा, हसन का गांव, इत्यादि गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर-जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोंरजन, खेलकुद, स्वास्थय, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा।


कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तकों एवं सहयोगीयों को पब्लिक मीटिग के सफल आयोजन के लिऐ विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से


जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से करावे-जिला कलक्टर षर्मा

पानी-बिजली के अवैध कनेक्षन सख्ताई से कटाने की कार्यवाही करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 12 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मेें पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें एवं जहा़ं पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होने विषेष रूप से पानी एवं बिजली के जो भी अवैध कनेक्षन है उनको सख्ताई के साथ कटाने की कार्यवाही करावे। उन्होनें जैसलमेर षहरी क्षे़त्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधयों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही तत्काल करे। उन्होने षहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के साथ ही बाडमेर रोड पर ट्री गार्ड लगाकर उसमें पौधे के निर्देष दिये। उन्होने षहर में मच्छरो की रोकथाम के लिये फोगिंग मषीन से स्प्रे करवाने, पूनम स्टेडियम में चैकीदार की व्यवस्था कराने, श्री जवाहिर चिकित्सालय में बीआरजीएफ के कार्य को तेज गति से पूर्ण कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण अंचलो में कीटनाषक स्प्रे कराने के साथ ही डेंगू के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित कराने, जिन 23 चिकित्सको में से जिन ने अभी तक जोइन नहीं किया है उनसे मोबाइल से सम्पर्क करके षीघ्र ही जौइन के लिये लिखें। उन्होंने पानी के सेम्पल जाॅंच करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे षीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करावे वहीं रात्रि में गार्ड की उचित व्यवस्था करावे। उन्होंने सहायक अभियन्ता नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में ओवर हेड पानी के टैंक को भरवाने की व्यवस्था करें एवं इस लाइन में जितने भी अवैध कनेक्षन है उनको हटाने की कार्यवाही करे ।

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे सीवरेज कनेक्षन के लिये नगरपरिषद से सहयोग लेकर विषेष अभियान चलावें इसके लिये पूरी कार्य योजना तैयार करके घरो से सीवरेज का कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन तीन मैन हाॅल का कार्य करना है उसको षीर्घ प्रारम्भ कराने, दुर्ग में सीवरेज कार्य में गति लाने के निर्देष दिये वहीं नीरज बस स्टेण्ड चोराह को सही कराने के निर्देष दिये।

उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विघुत को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को षीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने, एसबीबीजे चैराहे पर विद्युत पोल को हटाकर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल लगाने की व्यवस्था करावे। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि विद्युत विभाग द्धारा 74 अवैध बिजली के कनेक्षन हटाये गये है। जिला कलक्टर ने अधीक्षण पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र में सडको के दोनों तरफ झाडिया है उसकी कटाई कराने, जिन सडको पर रेत आयी है उसको हटाने, बडा बाग से मुख्य सडक से जोडने वाली सडक पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देष दिये। उन्होेने सर्किट हाउस का विकास कार्य कराने के साथ ही महिला थाने के लिये जिस ठेकेदार द्धारा उसको मिट्टी हटाने के निर्देष दिये ।

जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषु पालन को निर्देष दिये कि वे पषु चिकित्सा केम्पो का पूर्व में ही प्रचार प्रसार करावे एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं वार्डपंचो को भी इसकी सूचना दे ताकि अधिक से अधिक पषुपालक लाभान्वित हो। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में जितने भी बकाया प्रकरण है उनको निस्तारण करने की कार्यवाही करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने गत बैठक में पालना रिर्पोट प्रस्तुत की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी सी एस कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन आर नायक, पीएमओ, डाॅ उषा दुग्गड, संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीना, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



-विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। विभिन्न विभागों के लंबित मुकदमों की सूचना न्याय विभाग के ‘लाईट्स’ पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल इस पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण पर कार्यभार हस्तांतरण में भी यह महत्वपूर्ण है कि कार्यालय के लंबित मुकदमों के कार्य का भी चार्ज आदान-प्रदान किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेयजल लाइनो से अवैध कनेक्षन लेने वाले 12 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज
जैसलमेर, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा के निर्देषो के पालना में सहायक अभिनेता जलदाय उपखण्ड पोकरण द्धारा पेयजल विभाग की पाइप लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने का अभियान 7 से 9 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें 12 अवैध कनेक्षन हटाकर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

सहायक अभियन्ता ने बताया कि डूंगरे की डिग्गी मेद्यरिसर पाइप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर गोपा राम, गंगा राम, अमोलख राम, दलाराम बारूपालो की ढाणी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार डूंगरे की डिग्गी-रातियानाडा लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर अर्जुन राम, विष्नाराम, राणाराम, भीखाराम तथा माडवा पाईप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर हुकमाराम, खेताराम, नेताराम व हिम्मताराम के खिलाफ पुलिस मंे एफआईआर दर्ज करवाई गई।



बीएडीपी, महानरेगा व सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना प्रगति समीक्षा बैठक 15 अक्टूबर को

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। बीएडीपी, महानरेगा, सांसद- विधायक स्थानीय क्षे़त्र विकास योजना के मार्गदर्षन, क्रियान्वयन के लिये जिलास्तर पर गठित समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर, गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।


म्याजलार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में आयोजित नषा मुक्ति षिविर में

32 नषेडियों ने डोडा पोस्त छोडने का लिया संकल्प


जैसलमेर, 12 अक्टूबर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार में 5 से 12 अक्टूबर तक आयोजित हुए डोडा पोस्त नषा मुक्ति षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 डोडा पोस्त के नषे धारको ने नषा छोडने का संकल्प लिया। इस षिविर में डाॅ एस के व्यास, नवीन कुमार के साथ ही जीएनएम धनाराम मीना, देमाराम चैधरी, एएनएम सुनिता मील, तपेष देवी ने सहयोग दिया।

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के ताज़ा समाचार

   अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले से आज के ताज़ा समाचार 


सलाहाकार समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर 12 अक्टूबर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में यादव ने कहा कि जिले के बेरोजगारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरान्त बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाए। प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कर उनके उत्पादों की ब्रिकी को प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारयों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विपणन के लिए अरबन हाट में स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। शिक्षा विभाग के द्वारा प्रक्षिणार्थियों को समय-समय पर केरियर मागदर्शन करने के लिए भी आवश्यकता बतायी गई।
बैठक में स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक मीरा मित्तल ने बताया कि मिट्टी के खिलौने बनाने तथा काॅरपेट बनाने का प्रशिक्षण जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से सम्पन्न किया जाएगा। जिले की 394 महिलाओं को विभिन्न कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है।


‘लाईट्स‘ का करें नियमित अपडेशन

अजमेर 12 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने समस्त विभागों के अधिकारियों को ‘लाईट्स‘ पर नियमित अपडेशन करने के साथ ही इसका प्रमाण पत्रा देने के लिए निर्देश दिए।
एडीएम यादव ने सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में न्याय विभाग की वैबसाइट ‘लाईट्स‘ के नियमित अपडेशन करने तथा नविनतम जानकारियों का आॅनलाइन इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा की प्रत्येक विभाग में ‘लाईट्स‘ के लिए एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए। जो न्याय पालिका में विचाराधीन समस्त प्रकरणों की माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी वैबसाइट पर टॅाकिंग पोइन्ट बटन के विकल्पों को भरकर शून्य करें। जिसके तहत वादी-प्रतिवादी की जानकारी, वकील वादी-प्रतिवादी, न्यायालय तथा आगामी पेशी की तारीख से संबंधित सूचनाएं भरी जाएंगी। जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग के न्यायिक प्रकरणों के आॅनलाइन फीड होने तथा नियमित अपडेट करने का प्रमाण पत्रा जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने कहा कि समस्त विभागों के लाईट्स के प्रभारी अधिकारी का स्थनान्तरण होने पर कार्यभार हस्तान्तरण के समय न्यायालय में विचारधीन प्रकरणों तथा पत्रावलियों का भी उल्लेख किया जाए और ‘लाईट्स‘ पर अपडेट करके पत्रावलियां सम्भलाने पर ही संबंधित प्रभारी अधिकारी का गत भुगतान प्रपत्रा जारी किया जाए।


मोहर्रम की मुकम्मल हो तैयारियां - डाॅ. आरूषी मलिक

अजमेर 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मोहर्रम पर प्रशासन के द्वारा की जाने वाली आवश्यक सभी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅॅ. आरूषी मलिक ने मोहर्रम को देखते हुए समस्त विभागों को आवश्यक तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दरगाह क्षेत्रा में टूटी हुई पाइप लाईन तथा खोदे गए गड्डों का आज शाम तक दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। जिले में पेयजल के नमूने की जांच की आवृत्ति बढ़ाने के लिए कहा। जांच उपरान्त नमूने की रिपोर्ट मानक अनुसार नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाए। मेला क्षेत्रा तथा सड़कों के किनारे के पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई करके अतिरिक्त क्लोरीनीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त हैंडपम्पों की मरम्मत की जाए। लोसल,मसूदा और भिनाय क्षेत्रा मे ंपेयजल वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध संबधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना अनुमति वाहनों के धुलाई केन्द्र संचालित होने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने इसके द्वारा बिखरे पानी से सड़के टूटने को चिन्ताजनक बताया और संबंधित के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करवाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डेंगू का सर्वें शुूरू करें और नगर निगम के सहयोग से शहर में फोगिंग करवायी जाए। खाद्य निरीक्षक के द्वारा अपने क्षेत्रा से खाद्य पदाथों के नमूने लेकर उनकी जांच करवायी जाए। रामगढ़ के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को समय पर खुलवाने तथा महिला चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों को दरगाह का सुरक्षा प्रमाण पत्रा बनवाने और कायड़ में अस्थायी कनेक्शन देने के लिए कहा गया। नगर निगम अजमेर के अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। राजकीय आदर्श विद्यालयों में उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय द्वारा भौतिक सुविधाओं के विस्तार करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता बी.एल.बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


आध्यात्मिक यात्रा में गूजेंगी वैदिक ऋचाएंअजमेर 12 अक्टूबर। पुष्कर मले के दौरान 22 नवम्बर को आयोजित होने वाली आध्यात्मिक यात्रा में वैदिक ऋचाओं की गूंज सुनाई देगी।
आध्यात्मिक यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी एच.एल.मीना के कक्ष में किया गया। जिसमें यात्रा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं को दायित्व सुपूर्द किए गए। आध्यात्मिक यात्रा गायत्राी शक्ति पीठ से प्रारम्भ होकर मुख्य घाट तथा ब्रह्मा मन्दिर होते हुए मेला ग्राउंड तक आयोजित होगी। यात्रा में वैदिक ऋचाओं तथा गुरूबानी का पाठ होगा। विभिन्न आकषर्क झाकियों के साथ आध्यात्मिक यात्रा में लोक कलाकारों के द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में विदेशी पर्यटकों, स्थानीय संस्थाओं तथा आश्रमों की सक्रिय भागीदारी रेहेगी। आध्यात्मिक यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा बैठक 15 नवम्बर को दोपहर 2 बजे पुष्कर स्थित तहसील भवन में रखी गई है।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बचानी, पर्यटन अधिकारी रतनलाल तुनवाल, पुष्कर तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी, गुरूसिंह सभा के जोगेन्द्र सिंह दुआ तथा अरूण पारासर उपस्थित थे।

iBall का बंपर आॅफर! सस्ते टेबलेट के साथ 5 हजार का एंड्राॅयड फोन FREE

iBall का बंपर आॅफर! सस्ते टेबलेट के साथ 5 हजार का एंड्राॅयड फोन FREE

स्वदेशी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आर्इबाॅल ने स्लाइड सीरिज का नया टेबलेट स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी लाॅन्च कर दिया है।

स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी कंपनी के पहले से ही बाजार में मौजूद स्लाइड ब्रेस एक्स-1 का मिनी वर्जन है।

स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी की सबसे खास बात यह है कि इस टेबलेट में वाॅयस काॅलिंग फैसिलिटी भी मौजूद है। इतने स्पेसिफिकेशन का आर्इबाॅल फोन बाजार में कम से कम 5 हजार रुपए के आसपास मिलता है। इसके मायने ये हैं कि इस टेबलेट के साथ ग्राहक को एक स्मार्टफोन एकदम मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।

8 इंच एचडी आर्इपीएस डिस्पले वाला यह टेबलेट 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। टैबलेट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।







टेेबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर आैर 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा से पैनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, वाॅयस कैप्च्योर, फेस डिटेक्शन, काॅन्टिनस शाॅट, स्माइल शाॅट, एचडीआर, जीरो शटर डिले जैसे फीचर्स मौजूद हैं।







स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी में 5200 एमएएच की बैटरी आैर कनेक्टिविटी के लिए वार्इ-फार्इ, ब्लूटूथ, आेटीजी आैर माइक्रो यूएसबी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल स्पीकर्स आैर बिल्ट इन एफएम रेडियाे भी हैं।



स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी की कीमत 12,999 रुपए है।

जयपुर।तीन योजनाओं को मिली स्वीकृति,राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के पुनर्गठन पर लगी मुहर



जयपुर।तीन योजनाओं को मिली स्वीकृति,राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के पुनर्गठन पर लगी मुहर 
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में कई अहम फैसले किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री के दौरे के अलावा तीन मुख्य फैसले किए गए।

तीन मुख्य योजनाओं पर हुआ फैसले

बैठक में राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय व सतत श्रेणी सेवा -भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें नियम 2014 के नियमों में संशोधन का फैसला किया गया है। मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में ऐसे कर्मचारी-अधिकारियों को वन टाइम ऑप्शन दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि जो नॉन शिड्यूल एरिया से शिड्यूल एरिया में आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। ऐसे 1000 के करीब कर्मचारी-अधिकारी आ गए। वे अब वापस नॉन शिड्यूल में नहीं आ सकते। उनके वहां जॉइन करने के बाद सेवाओं के नियमों के अनुसार कैडर नहीं होने से प्रमोशन में उन्हें दिक्कत आ रही थी, उन्हीं दिक्कतों को दूर करने संबंधी नियमों में संशोधन किया गया है।

वहीं कैबिनेट में अधिकारी सेवा में कैडर रिव्यू करने का फैसला किया गया है। यह आरएएस, आरपीएस, अकाउंट सर्विस व बीमा सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं के लिए है। इनका कैडर 2014 में रिव्यू किया गया था।

तीसरा फैसला राजस्थान के स्टेट पावर फाइनेंस कारपोरेशन का पुनर्गठन करने का किया गया है। कारपोरेशन का गठन 2012 में किया गया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें पब्लिक सेक्टर कंपनियां अब तक एफडी के माध्यम से बैंकों में अपना पैसा जमा कराते थे।

अब वे अपना पैसा फाइनेंस कारपोरेशन में रखेंगे। रेट ऑफ इंटरेस्ट थोड़ा कम होगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर यह कारपोरेशन कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर ही लॉन भी देगा। इसके पुनर्गठन के बाद नया नाम राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड होगा।

15 को केन्द्रीय मंत्री गडकरी का प्रदेश दौरा

बैठक में 15 अक्टूबर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी के दौरे को भी अंतिम रूप दिया गया। वे सुबह 8 से रात 8 बजे तक 4 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कुछ का उद्घाटन करेंगे।

गड़करी दिल्ली से और वसुंधरा जयपुर से होंगी रवाना, कोटपूतली में मिलेंगे।

20 हजार 853 करोड रूपए की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 15 अक्टूबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। से सुबह आठ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सड़क मार्ग का अवलोकन करते हुए कोटपूतली रुकेंगे। दूसरी तरफ यानी जयपुर से सीएम वसुंधरा राजे रवाना होंगी और एनएच आठ को देखते हुए कोटपूतली पहुंचेंगी। यहीं दोनों की मुलाकात होगी। फिर सड़क का रिव्यू कर मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से दोनों रूपारेल जाएंगे, जहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। दो 132 केवी के जीएसएस का उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में एमएलए, एमपी व अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन के बीच कार्यक्रम होगा, जिसमें वे कई प्रस्तावों को स्वीकृति देंगे। सड़क एव परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी प्रदेश में करीब 20 हजार 853 करोड रूपए की सडक बनाने की सौगात दे सकते हैं।

रविवार, 11 अक्टूबर 2015

श्रीगंगानगर.बॉर्डर पार से आए युवक को वापस पाकिस्तान को सौंपा

श्रीगंगानगर.बॉर्डर पार से आए युवक को वापस पाकिस्तान को सौंपा

श्रीगंगानगर. सीमा सुरक्षा बल की सुन्दरपुर चौकी क्षेत्र में बॉर्डर की जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में घुसे युवक को पूछताछ के बाद रविवार शाम पाकिस्तान को सौंप दिया। उसे शनिवार रात तारबंदी के नजदीक पहुंचने पर बीएसएफ के जवानों ने हिरासत में लिया था।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान गुलाम रसूल पुत्र मोहम्मद खान, उम्र 20 साल, निवासी हरूना बाद फोर्ट अब्बास पाकिस्तान के रूप में हुई। पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हुई बैठक के बाद गुलाम रसूक को पाक रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक मानसिक रूप में बीमार पाया गया और रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुसा होने के चलते वापस लौटाने का निर्णय किया गया। उसके कब्जे से गणित का सवाल लिखा एक कागज का टुकड़ा, सिगरेट की डिब्बी, पाक बैंक का एटीएम कार्ड और पाक मुद्रा का सिक्का बरामद हुआ।