सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

जैसलमेर की खबरे। जिले की आज की सरकारी खबरे 2

जैसलमेर की खबरे। जिले की आज की सरकारी खबरे 2 

श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें - जिला कलक्टर शर्मा

अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड एवं लेबोरेटरी छत की मरम्मत शीघ्र कराने के दिए निर्देश



जैसलमेर, 12 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे श्रीजवाहिर चिकित्सालय में मरीजो को और अधिक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करावें। उन्होंने मरीजो को निःशुल्क दवा एवं निःशुल्क जांच का भी पूरा लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद के अधिषाषी अभियंता को निर्देश दिए कि अस्पताल में आॅपरेशन थियेटर वार्ड एवं लेबोरेटरी कक्ष की छत क्षतिग्रस्त है इसको जल्द ही मरम्मत करवाने की कार्यवाहीं करें, इसमे किसी प्रकार की देरी नहीं करें। उन्होंने चिकित्सालय में बने पानी के ओवर हेड टैंक में पानी की आपूर्ति कराने के निर्देष दिए एवं साथ ही निर्देष दिए कि जो पाईपलाईन चिकित्सालय के लिए ही थी एवं उसमे से होटल वालों को पानी के कनेक्षन दे दिए है उसकी जांच करके तत्काल हटाने की कार्यवाहीं करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. उषा दुग्गड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, सहायक कोषाधिकारी मोहनलाल, अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद विनय बोडा ,डाॅ. जे.आर पंवार ,डाॅं. दामोदर खत्री उपस्थित थे। जिला कलक्टर शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की कार्यवाहीं शीघ्र करवावें। इसके लिए उन्होंने बाड़मेर पीएमओ में लगे साॅफ्टवेयर इंजिनियर को बुला कर इसकी कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय के ट्रोमा सेन्टर में इमरजेंसी सेवाएं शीघ्र ही प्रारंभ करें। उन्होंने लैबर रूम एवं उसके वार्ड की सफाई के लिए अलग से जो बजट मांग की जानी है उसकी कार्यवाहीं करें। उन्होंने नगरपरिषद अभियंता को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में चल रहे कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने पीएमओ को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में चैबीस घण्टे विधुत आपूर्ति के लिए अधीक्षण अभियंता को लिखे।

उन्होंने नगरपरिषद अभियंता को निर्देष दिए कि वे अस्पताल परिसर में बने प्रषासनिक भवन व ड्रग वेयर हाउस को शीघ्र ही हैण्ड ओवर करें एवं जिस ठेकेदार का बिजली का सामान पडा है उनको भी हटाने की कार्यवाहीं करावें। बैठक में आरएमआरएस कार्यकारिणी में दो नए सदस्य के रूप में डाॅ. जे.आर.पंवार एवं डाॅ.दामोदर खत्री के लिए अनुमति प्रदान की गई वहींे डाॅ. पंवार को जनरेटर एवं एम्बुलेंस में पीओएल व जननी सुरक्षा योजना के चैको पर हस्ताक्षर करने के लिए भी अधिकृत करने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बैठक में माह सितम्बर के आय व्यय ब्यौरे की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के साथ ही शौचालयों की मरम्मत भी नगरपरिषद को कराने के निर्देष दिए।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दुग्गड़ ने माह सितम्बर के आय-व्यय विवरण को रखा एवं उसका अनुमोदन करवाया। उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार पर दोनों ओर पोल व चैन बैरिकेटिंग नगरपालिका के माध्यम से करवाने की बात कही। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।



-जिला प्रमुख ने किया हमीरा विद्यालय का निरीक्षण
जैसलमेर , 12 अक्टूबर। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने सोमवार को रा.बा.उ.प्रा.विद्यालय, हमीरा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान छात्रों में उत्साह देखने को मिला, श्रीमती मेघवाल द्वारा छात्रों से उनके अध्ययन के बारे में पूछा तो छात्रों ने बिना संकोच व हाजिर जवाबी से जवाब दिये, श्रीमती मेघवाल ने छात्रों से विस्तार से चर्चा।

निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल से विद्यालय में विद्युत कनेक्षन नहीं होने की समस्या से अवगत करवाया , जिला प्रमुख ने संबधित अधिकारियो को इस समस्या से अवगत करवाते हुए इसके त्वरित निष्पादन के निर्देष प्रदान किये, जिला प्रमुख महोदया ने छात्रो को लगन व मेहनत के साथ पढाई करने के लिये प्रोत्साहित किया।

राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय में साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्यशाल का आयोजन
राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में आयोजित 1 साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्याशाला का शुभारम्भ दिनांक 12.10.2015 को प्राचार्य अजय सिंह जेठू एवं प्रोफेसर सी. बी. शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सी. बी. शर्मा थे जो कि वर्तमान में नेशनल इन्स्टीट्यूट फोर ओपन स्कूलिंग, नोएडा के अध्यक्ष है। इस कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर सी. बी. शर्मा ने सफल संचार एवं वार्तालाप के विषय पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक शिक्षक को अपनी कक्षा में आने से पूर्व अपने विषय पर पूर्ण अवलोकन करना चाहिए। द्वितीय सत्र में प्रोफेसर अनिल मेहता ने पब्लिक स्पीकिंग एवं जीवन श्रेष्ठता पर व्याख्यान किया। प्रोफेसर मेहता ने बताया कि चाहे जीत की निश्चितता कितनी ही कम हो परन्तु प्रयास करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए और जीवन के प्रत्येक अवसर के लिये सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। सभी विद्यार्थी कार्यक्रम से प्रोत्साहित हुए एवं कार्यक्रम को सराहा। यह कार्यशाला दिनांक 12.10.2015 से 16.10.2015 तक चलेगी। इसका संयोजन डाॅ. सीमा माहेश्वरी, श्री चेतन सेलवाल एवं सुश्री प्रियंका गुप्ता कर रहे हैं।




श्वेता त्रिपाठी

मीडिया प्रभारी


 स्वच्छता से मिलेगी ग्राम पंचायत को नई पहचान-जिला प्रमुख

 शौचालय निर्माण के साथ उपयोग जरूर हो-चारण सीईओ

 ग्राम सभा नेे खुले मे शौच नही जाने, का लिया संकल्प

स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत जिले को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु चलाये जा रहे उजळो जैसाणो कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत कनोई मे विषाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल ने कहा अन्य जिलो की भाती जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायतें भी अब खुले में शौच मुक्त होगी और जैसलमेर जिला स्वच्छता के क्षेत्र में दुसरे जिलो से भी बेहत्तर कार्य करने की क्षमता रखता है। उन्होने उपस्थित महीलाओं को शौचालय आवष्यक रूप से निर्माण एवं उपयोग करने की बात कही।उन्होने कनोई ग्राम पंचायत के द्वारा खुले में शौच के लिए संकल्प के प्रषंसा करते हुवे कहा की ग्राम पंचायत कनोई ने खुले में शौच मुक्त होने का जो निर्णय लिया है वास्तव में स्वागत के लिये है।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण द्वारा ओडीएफ हेतू ग्राम पंचायत मे शत प्रतिषत शौचालय बनाने है एवं ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतू सघन प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत में केवल शौचालय बनाना ही पर्याप्त नही है बल्कि शौचालय बनाने के बाद उसका नियमित उपयोग जरूरी है तभी हम खुले में शौच मुक्ती का लक्ष्य प्राप्त कर पायेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा बताया की खुले मे शौच जाने से विभिन्न प्रकार की बीमारीयां फैलती है अतः हमे शौचालयो का उपयोग लिया जाये।


इस अवसर पर ग्राम उप निदेषक कृषि विभाग एवं पंचायत कनोई को खुले में शौच मुक्त कराने में सहयोग के लिये लगाये गये प्रभारी राधेष्याम ने ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने हेतु समस्त प्रयास करते हुए सभी के शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए संकल्प लेना होगा ।

बैठक मे विकास अधिकारी सम लादुराम विष्नोई ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओ को अपने-अपने घरो मे शौचालय बनानें के लिए घर के पुरूषों से जिद करने के लिए कहा। जिस तरह महिलाये पुरूषों से अन्य सामाजिक कार्या को करवाती है उसी प्रकार वो घर में शौचालय बनवानें के लिए भी जिद करे।उन्होने कहा की यह अभियान तभी सफल हो पायेगा जब छोटे से छोटा एवं बडे से बडा व्यक्ति इसमें अपना योगदान देगा। महिलाए अपने आत्म सम्मान के लिये शौचालय अवष्य बनवायें।

जिला समन्वयक किषोर बिस्सा ने खुले में शौच से फैलने वाली बीमारीयों एवं अभियान की प्रगति के बारे मे बताया गया। बिस्सा ने बताया कि खुले मे शौच जाना स्वास्थ्य एवं सम्मान के लिए आवष्यक है अतः शौचालय अनिवार्य रूप से अपनाये।

जिला समन्वयक ैॅैभ्म् गणपत जोषी ने किस तरह खुले में शौच जाने की आदत से गन्दगी फैलती है और उस गन्दगी से क्या दुषपरिणाम आते है एवं शौचालय का निर्माण क्यो करवाया जाना जरूरी है इसके बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर सरपंच ने बताया की ग्राम पंचायत कनोई में कुल 865 परिवार है जिनमें 677 परिवारों के शौचलय सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है शेष 188 परिवारों के 30 अक्टुम्बर 2015 से पूर्व शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाकर ग्राम पंचायत को 31 अक्टुम्बर 2015 तक खुले मे शौच मुक्त कर दिया जावेगा। इस अवसर पर सरपंच ने ग्राम पंचायत को खुले मे शौच मुक्त करने हेतु ग्राम सभा मे पारित प्रस्ताव का वाचन किया गया एवं उपस्थित ग्रामीणों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

ग्राम सभा के इस कार्यक्रम का संचालन गणपत जोषी एवं किषोर बिस्सा द्वारा किया तथा ब्लाॅक समन्वयक सम अलाउदीन खान द्वारा सहयोग किया गया।




जिला प्रमुख ने दिलाई स्वच्छता की शपथ-

ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें