सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

iBall का बंपर आॅफर! सस्ते टेबलेट के साथ 5 हजार का एंड्राॅयड फोन FREE

iBall का बंपर आॅफर! सस्ते टेबलेट के साथ 5 हजार का एंड्राॅयड फोन FREE

स्वदेशी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आर्इबाॅल ने स्लाइड सीरिज का नया टेबलेट स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी लाॅन्च कर दिया है।

स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी कंपनी के पहले से ही बाजार में मौजूद स्लाइड ब्रेस एक्स-1 का मिनी वर्जन है।

स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी की सबसे खास बात यह है कि इस टेबलेट में वाॅयस काॅलिंग फैसिलिटी भी मौजूद है। इतने स्पेसिफिकेशन का आर्इबाॅल फोन बाजार में कम से कम 5 हजार रुपए के आसपास मिलता है। इसके मायने ये हैं कि इस टेबलेट के साथ ग्राहक को एक स्मार्टफोन एकदम मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है।

8 इंच एचडी आर्इपीएस डिस्पले वाला यह टेबलेट 1.3 गीगाहर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। टैबलेट के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।







टेेबलेट में 8 मेगापिक्सल रियर आैर 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा से पैनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, वाॅयस कैप्च्योर, फेस डिटेक्शन, काॅन्टिनस शाॅट, स्माइल शाॅट, एचडीआर, जीरो शटर डिले जैसे फीचर्स मौजूद हैं।







स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी में 5200 एमएएच की बैटरी आैर कनेक्टिविटी के लिए वार्इ-फार्इ, ब्लूटूथ, आेटीजी आैर माइक्रो यूएसबी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल स्पीकर्स आैर बिल्ट इन एफएम रेडियाे भी हैं।



स्लाइड ब्रेस एक्स-1 मिनी की कीमत 12,999 रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें