रविवार, 11 अक्टूबर 2015

श्रीगंगानगर.बॉर्डर पार से आए युवक को वापस पाकिस्तान को सौंपा

श्रीगंगानगर.बॉर्डर पार से आए युवक को वापस पाकिस्तान को सौंपा

श्रीगंगानगर. सीमा सुरक्षा बल की सुन्दरपुर चौकी क्षेत्र में बॉर्डर की जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में घुसे युवक को पूछताछ के बाद रविवार शाम पाकिस्तान को सौंप दिया। उसे शनिवार रात तारबंदी के नजदीक पहुंचने पर बीएसएफ के जवानों ने हिरासत में लिया था।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान गुलाम रसूल पुत्र मोहम्मद खान, उम्र 20 साल, निवासी हरूना बाद फोर्ट अब्बास पाकिस्तान के रूप में हुई। पाकिस्तान रेंजर्स के साथ हुई बैठक के बाद गुलाम रसूक को पाक रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक मानसिक रूप में बीमार पाया गया और रास्ता भटककर भारतीय सीमा में घुसा होने के चलते वापस लौटाने का निर्णय किया गया। उसके कब्जे से गणित का सवाल लिखा एक कागज का टुकड़ा, सिगरेट की डिब्बी, पाक बैंक का एटीएम कार्ड और पाक मुद्रा का सिक्का बरामद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें