सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार



रसद अधिकारी बन अवैध वसूली करते 2 युवतियां 3 युवक गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्रकार सहित भूमि दलाल को पकड़ा है ! जो की हाईवे पर अवेध वसूली करते थे इस तरह उदयपुर के टीडी एरिया में इन सभी अपराधियो ने इस घटना को अंजाम देने के लिए एक होटल पहुचे , और होटल के बाहर खड़े ट्रकों और टेंकरों को लेकर अपराधियो ने होटल मालिक से कहा की आप लोग डीजल चुराते हो .... हमारे साथ ये मेडम रसद अधिकारी है और अब तुम्हारी खबर न्यूज़ चैनल में देंगे और जेल में जाओगे इस डर से होटल मालिक ने इन युवको को 10000 रुपए दे दिए ! इस तरह होटल को पता चला की कुछ दिनों पहले ही हाईवे पर इस तरह की सुचना मिली थी की कुछ लोग इस तरह अधिकारी बनकर घटना को अंजाम दिया था ! तभी होटल मालिक ने इसकी सुचना करवाकर पुलिस को बुलवा लिया और तभी नकली पत्रकार और रसद अधिकारी वहा से भागने लगे पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उदयपुर ले आये पुलिस पुछताछ में पता चला की ये सभी इससे पहले भी कई बार अवेध वसूली कर चुके है ये कोटा और जयपुर के रहने वाले है जिसमे सरिता व् सतीश सगे भाई बहन , मनदीप और सतीश पति पत्नी, हीरालाल व् सरिता लिव इन रिलेशन शिप में रहते है , महाबीर नरुका सरिता के साथ काम करता है हालांकि पुलिस ने इन अपराधियो को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें