सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-जयसिह

वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ पर पब्लिक मीटिग का आयोजन-जयसिह

जैसलमेर 12 अक्टूम्बर, 2015 । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जैसलमेर - जोधपुर इकाईयों द्वारा वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान का आगाज आज सोमवार दिनांक 12 अक्टूम्बर, से ग्राम ’’भू’’ ब्लांक /जिला जैसलमेर में स्थानीय जिला प्रशासन, जेसलमेर चिकित्सा एवं स्वास्थय परिवार कल्याण, जैसलमेर पंचायत समिति जैसलमेर ग्राम पचायत भू, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल-विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अटल सेवा केन्द्र, भू में पब्लिक मिटिग उपखण्ड अधिकारी एवं उप-जिला कलेक्टर , जैसलमेर जयसिह के आतिथ्य में आयोजित की गयी।


जयसिह ने वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जन-चेतना जागरूकता सघन प्रचार अभियान पर पब्लिक मिटिग को सम्बोधित करते हुऐ बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, की जेसलमेर एवं जोधपुर इकाई द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 12 से 16 अक्टूम्बर, 2015 तक पाचं दिवसीय वृहत-स्तर पर वात्सल्य’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता कार्यक्रम ’’भू’’ ग्राम पंचायत एवं आस-पास के करीब 10 गावों में प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा।


पब्लिक मीटिग की अध्यक्षता ग्राम पंचायत भू की संरपच श्रीमती हनीफा बानो ने करते हुऐ कहा कि क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, जेसलमेर-जोधपुर द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जेसलमेर ,के सहयोग से मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर में कमी लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार अति संवेदनशील होकर जागरूकता कार्यक्रम हमारे जैसलमेर जिले के ग्राम भू में इस प्रकार के वृहत-स्तर के आयोजन करना एक अच्छी पहल हैं इसमें सभी ग्रामीणों एवं युवाओं को बढ-चढ कर हिस्सा लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।


पब्लिक मीटिग के आयोजन के लिऐ उपखण्ड अधिकारी एवं उप-जिला कलेक्टर जयसिह, ग्राम पंचायत भू की संरपच हनीफा बानो, पंचायत समिति, जेसलमेर के प्रसार अधिकारी हरिसिह, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, देवा के चिकित्सा अधिकारी यश तिवारी, ग्राम सेवक ’भू’ अलारख खां, ग्राम पचंायत नरसिगो की ढाणी के संरपच आईदानराम, ए0एन0एम भू एवं हासवा श्रीमती राजबाला सुमित्रादेवी, महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती पृष्पा पुरोहित, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, भू के प्रभारी अधिकारी एवं वरिष्ठ अध्यापक नारायणसिह, राजस्व पटवारी भू रवि बाला, गा्रम रोजगार सहायक हबीब खां, समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रता भू फुसेखाॅं, आंगनवाड़ी कार्यक्रता एवं आशा सहयोगिनी धरमीकंवर, तुलसीदेवी, सकीना, सलीमत, भांगा, पवन, के साथ अन्य कई ग्रामीणजन में भाग लिया।


पब्लिक मीटिग का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ,जैसलमेर के0 आर0 सोनी ने करते हुऐं बताया कि जेसलमेर ब्लांक एवं जैसलमेर जिले के ग्राम ’’भू’’ में वात्सल्य ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ जागरूकता जन-चेतना कार्यक्रम की महत्व आवश्यकता हैं ऐेसे जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों एवं महिलाओं को अपने स्वास्थय के प्रति सजग व सहज रहकर ’’स्वस्थ माॅं स्वस्थ शिशु’’ के प्रति जागरूक रहने का सदेश दिया। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत भू, नरसिगो की ढाणी, किता के हासुआ, पोलजी की डेहरी, भोपा, उगवा, जोगा, हसन का गांव, इत्यादि गावों में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय जेसलमेर-जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोंरजन, खेलकुद, स्वास्थय, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाऐगा।


कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0 आर0 सोनी ने सभी आगुन्तकों एवं सहयोगीयों को पब्लिक मीटिग के सफल आयोजन के लिऐ विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें