सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

जयपुर।तीन योजनाओं को मिली स्वीकृति,राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के पुनर्गठन पर लगी मुहर



जयपुर।तीन योजनाओं को मिली स्वीकृति,राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कार्पोरेशन के पुनर्गठन पर लगी मुहर 
कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में कई अहम फैसले किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री के दौरे के अलावा तीन मुख्य फैसले किए गए।

तीन मुख्य योजनाओं पर हुआ फैसले

बैठक में राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ लिपिक वर्गीय व सतत श्रेणी सेवा -भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें नियम 2014 के नियमों में संशोधन का फैसला किया गया है। मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व में ऐसे कर्मचारी-अधिकारियों को वन टाइम ऑप्शन दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि जो नॉन शिड्यूल एरिया से शिड्यूल एरिया में आना चाहते हैं, वे आ सकते हैं। ऐसे 1000 के करीब कर्मचारी-अधिकारी आ गए। वे अब वापस नॉन शिड्यूल में नहीं आ सकते। उनके वहां जॉइन करने के बाद सेवाओं के नियमों के अनुसार कैडर नहीं होने से प्रमोशन में उन्हें दिक्कत आ रही थी, उन्हीं दिक्कतों को दूर करने संबंधी नियमों में संशोधन किया गया है।

वहीं कैबिनेट में अधिकारी सेवा में कैडर रिव्यू करने का फैसला किया गया है। यह आरएएस, आरपीएस, अकाउंट सर्विस व बीमा सेवा को छोड़कर अन्य सेवाओं के लिए है। इनका कैडर 2014 में रिव्यू किया गया था।

तीसरा फैसला राजस्थान के स्टेट पावर फाइनेंस कारपोरेशन का पुनर्गठन करने का किया गया है। कारपोरेशन का गठन 2012 में किया गया था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि इसमें पब्लिक सेक्टर कंपनियां अब तक एफडी के माध्यम से बैंकों में अपना पैसा जमा कराते थे।

अब वे अपना पैसा फाइनेंस कारपोरेशन में रखेंगे। रेट ऑफ इंटरेस्ट थोड़ा कम होगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर यह कारपोरेशन कम रेट ऑफ इंटरेस्ट पर ही लॉन भी देगा। इसके पुनर्गठन के बाद नया नाम राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड होगा।

15 को केन्द्रीय मंत्री गडकरी का प्रदेश दौरा

बैठक में 15 अक्टूबर केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गड़करी के दौरे को भी अंतिम रूप दिया गया। वे सुबह 8 से रात 8 बजे तक 4 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। कुछ का उद्घाटन करेंगे।

गड़करी दिल्ली से और वसुंधरा जयपुर से होंगी रवाना, कोटपूतली में मिलेंगे।

20 हजार 853 करोड रूपए की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी 15 अक्टूबर को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। से सुबह आठ बजे दिल्ली से रवाना होंगे और सड़क मार्ग का अवलोकन करते हुए कोटपूतली रुकेंगे। दूसरी तरफ यानी जयपुर से सीएम वसुंधरा राजे रवाना होंगी और एनएच आठ को देखते हुए कोटपूतली पहुंचेंगी। यहीं दोनों की मुलाकात होगी। फिर सड़क का रिव्यू कर मीडिया को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से दोनों रूपारेल जाएंगे, जहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। दो 132 केवी के जीएसएस का उद्घाटन करेंगे। शाम 6 बजे जयपुर में बिड़ला ऑडिटोरियम में एमएलए, एमपी व अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन के बीच कार्यक्रम होगा, जिसमें वे कई प्रस्तावों को स्वीकृति देंगे। सड़क एव परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी प्रदेश में करीब 20 हजार 853 करोड रूपए की सडक बनाने की सौगात दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें