सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से


जैसलमेर समाचार डायरी जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 

जिले में पेयजल आपूर्ति सूचारू रूप से करावे-जिला कलक्टर षर्मा

पानी-बिजली के अवैध कनेक्षन सख्ताई से कटाने की कार्यवाही करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 12 अक्टूबर/जिला कलक्टर विष्वमोहन षर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले मेें पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करावें एवं जहा़ं पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध करावे। उन्होने विषेष रूप से पानी एवं बिजली के जो भी अवैध कनेक्षन है उनको सख्ताई के साथ कटाने की कार्यवाही करावे। उन्होनें जैसलमेर षहरी क्षे़त्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित पेयजल, विधुत एवं सम सामयिक गतिविधयों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को हटाने की कार्यवाही तत्काल करे। उन्होने षहर की सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के साथ ही बाडमेर रोड पर ट्री गार्ड लगाकर उसमें पौधे के निर्देष दिये। उन्होने षहर में मच्छरो की रोकथाम के लिये फोगिंग मषीन से स्प्रे करवाने, पूनम स्टेडियम में चैकीदार की व्यवस्था कराने, श्री जवाहिर चिकित्सालय में बीआरजीएफ के कार्य को तेज गति से पूर्ण कराने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण अंचलो में कीटनाषक स्प्रे कराने के साथ ही डेंगू के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित कराने, जिन 23 चिकित्सको में से जिन ने अभी तक जोइन नहीं किया है उनसे मोबाइल से सम्पर्क करके षीघ्र ही जौइन के लिये लिखें। उन्होंने पानी के सेम्पल जाॅंच करने के निर्देष दिये। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय को निर्देष दिये कि वे षीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करावे वहीं रात्रि में गार्ड की उचित व्यवस्था करावे। उन्होंने सहायक अभियन्ता नगर परिषद को निर्देष दिये कि वे चिकित्सालय में ओवर हेड पानी के टैंक को भरवाने की व्यवस्था करें एवं इस लाइन में जितने भी अवैध कनेक्षन है उनको हटाने की कार्यवाही करे ।

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे सीवरेज कनेक्षन के लिये नगरपरिषद से सहयोग लेकर विषेष अभियान चलावें इसके लिये पूरी कार्य योजना तैयार करके घरो से सीवरेज का कनेक्षन कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिन तीन मैन हाॅल का कार्य करना है उसको षीर्घ प्रारम्भ कराने, दुर्ग में सीवरेज कार्य में गति लाने के निर्देष दिये वहीं नीरज बस स्टेण्ड चोराह को सही कराने के निर्देष दिये।

उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विघुत को निर्देष दिये कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को षीघ्र विद्युत कनेक्षन से जोडने, एसबीबीजे चैराहे पर विद्युत पोल को हटाकर अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबल लगाने की व्यवस्था करावे। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि विद्युत विभाग द्धारा 74 अवैध बिजली के कनेक्षन हटाये गये है। जिला कलक्टर ने अधीक्षण पीडब्लयूडी को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्र में सडको के दोनों तरफ झाडिया है उसकी कटाई कराने, जिन सडको पर रेत आयी है उसको हटाने, बडा बाग से मुख्य सडक से जोडने वाली सडक पर स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देष दिये। उन्होेने सर्किट हाउस का विकास कार्य कराने के साथ ही महिला थाने के लिये जिस ठेकेदार द्धारा उसको मिट्टी हटाने के निर्देष दिये ।

जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेषक पषु पालन को निर्देष दिये कि वे पषु चिकित्सा केम्पो का पूर्व में ही प्रचार प्रसार करावे एवं साथ ही क्षेत्र के सरपंच एवं वार्डपंचो को भी इसकी सूचना दे ताकि अधिक से अधिक पषुपालक लाभान्वित हो। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राज सम्पर्क पोर्टल में जितने भी बकाया प्रकरण है उनको निस्तारण करने की कार्यवाही करे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ षर्मा ने गत बैठक में पालना रिर्पोट प्रस्तुत की। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी.व्यास, विद्युत एस.एल.सुखाडिया, पीडब्ल्यूडी सी एस कल्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एन आर नायक, पीएमओ, डाॅ उषा दुग्गड, संयुक्त निदेषक पषुपालन मलखान मीना, के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



-विभागीय मुकदमों की सूचना तत्काल ‘लाईट्स’ पोर्टल पर कराएं अपलोड

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। विभिन्न विभागों के लंबित मुकदमों की सूचना न्याय विभाग के ‘लाईट्स’ पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य की समीक्षा के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग के मुकदमों की सूचना तत्काल इस पोर्टल ‘लाईटस’ पर अपलोड कराएं। उन्होंने कहा कि अपलोड करने के साथ-साथ इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग भी करें। इस कार्य में पूर्ण गंभीरता रखें और किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि पोर्टल पर 12 प्रकार के फोरमेट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग जानकारी भरी जानी है। इसके अलावा मुकदमों की श्रेणी भी निर्धारित की गई है। जो प्रकरण जिस श्रेणी में आता है उसे उसी श्रेणी में अंकित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्त कार्यवाही के पीछे मंषा यह है कि सरकारी विभागों की ओर से इन प्रकरणों की प्रभावी माॅनीटरिंग हो और मामलों का समुचित निस्तारण हो, इसलिए सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है इसलिए सभी जिलाधिकारी लाईट्स वेबसाइट में विभागीय स्तर के न्यायिक प्रकरणों के संबंध में सूचना अपलोड करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंने कहा कि स्थानांतरण पर कार्यभार हस्तांतरण में भी यह महत्वपूर्ण है कि कार्यालय के लंबित मुकदमों के कार्य का भी चार्ज आदान-प्रदान किया जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया, उपखण्ड अधिकारी जयसिंह के साथ ही अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पेयजल लाइनो से अवैध कनेक्षन लेने वाले 12 लोगो के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज
जैसलमेर, 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा के निर्देषो के पालना में सहायक अभिनेता जलदाय उपखण्ड पोकरण द्धारा पेयजल विभाग की पाइप लाइनों से अवैध कनेक्षन हटाने का अभियान 7 से 9 अक्टूबर तक चलाया गया जिसमें 12 अवैध कनेक्षन हटाकर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई।

सहायक अभियन्ता ने बताया कि डूंगरे की डिग्गी मेद्यरिसर पाइप लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर गोपा राम, गंगा राम, अमोलख राम, दलाराम बारूपालो की ढाणी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी प्रकार डूंगरे की डिग्गी-रातियानाडा लाईन से अवैध कनेक्षन लेने पर अर्जुन राम, विष्नाराम, राणाराम, भीखाराम तथा माडवा पाईप लाइन से अवैध कनेक्षन लेने पर हुकमाराम, खेताराम, नेताराम व हिम्मताराम के खिलाफ पुलिस मंे एफआईआर दर्ज करवाई गई।



बीएडीपी, महानरेगा व सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना प्रगति समीक्षा बैठक 15 अक्टूबर को

जैसलमेर, 12 अक्टूबर। बीएडीपी, महानरेगा, सांसद- विधायक स्थानीय क्षे़त्र विकास योजना के मार्गदर्षन, क्रियान्वयन के लिये जिलास्तर पर गठित समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर, गुरूवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में रखी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।


म्याजलार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द में आयोजित नषा मुक्ति षिविर में

32 नषेडियों ने डोडा पोस्त छोडने का लिया संकल्प


जैसलमेर, 12 अक्टूबर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र म्याजलार में 5 से 12 अक्टूबर तक आयोजित हुए डोडा पोस्त नषा मुक्ति षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 डोडा पोस्त के नषे धारको ने नषा छोडने का संकल्प लिया। इस षिविर में डाॅ एस के व्यास, नवीन कुमार के साथ ही जीएनएम धनाराम मीना, देमाराम चैधरी, एएनएम सुनिता मील, तपेष देवी ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें