सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।

प्रियंका प्रकरण।।।कलेक्टर साब मासुम की निगाहें आपके न्याय का इंतज़ार कर रही हैं।।


जैसलमेर प्रियंका प्रकरण में जांच दल द्वारा रिपोर्ट सबमिट किये एक सप्ताह हो गया मगर जिला कलेक्टर ने अभी तक दोषी चिकित्सक और निजी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही प्रस्तवित नही की।।जिससे हजूरी समाज उद्देलित हो रहा हैं।व्ही निजी अस्पताल के एक ट्रस्टी द्वारा जांच दल के सदस्य को उनके खिलाफ रिपोर्ट देने पर खुली धमकी दी ।जिला कलेक्टर के निर्णय और कार्यवाही का मृतक की एक माह की मासूम बच्च इंतज़ार कर रही हे।।जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर निजी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक के खिलाफ टिपण्णी को हैं।हजूरी समाज का इक डेलोगेशन पूर्व चेयरमेन अशोक तंवर के नेतृत्व में उचित कार्यवाही कओ लेकर इलेग।।सूत्रो के अनुसार माहेश्वरी अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सको के खिलाफ न्यायलय में मृतक के परिजनों द्वारा न्यायलय में वाद दायर किया जा रहा हैं।जिसकी भनक चिकित्सको को लगने पर फिर समझोउते के लिए अपने आदमी दौड़ा रहे हे।।साथ ही दोनों चिकित्सको द्वारा माहेश्वरी अस्पताल से इस्तीफा देने की तयारी की खबर हैं।दोषी चिकित्सक के पिता राजनितिक दबाव का इस्तेमाल कर मृतक के  परिजनों पर दबाव डाला जा रहा हैं।।सूत्रानुसार जिला कलेक्टर के कदम का ईनताज़र हे।पीड़िता के आश्रितों को न

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें