सोमवार, 12 अक्टूबर 2015

बाडमेर,विद्यार्थी दिवस 15 अक्टूबर को,अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को



बाडमेर,विद्यार्थी दिवस 15 अक्टूबर को,अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को

विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजन के निर्देश

बाडमेर, 12 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्व0 श्री ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिवस 15 अक्टूबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लेकर 15 अक्टूबर को विद्यार्थी दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक शिक्षा को पूर्व राष्ट्रपति स्व0 श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस (विद्यार्थी दिवस) 15 अक्टूबर को विद्यालयों में ‘‘मेरे जीवन का उदृेश्य/सपने‘‘ , शिक्षा के माध्यम से समाज सेवा/देश सेवा, युवा पीढी का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, विषय पर वाद- विवाद व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं तथा विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिए है।

-0-

अवैध खनन की रोकथाम हेतु बैठक 26 को

बाडमेर, 12 अक्टूबर। अवैध खनन, निर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 26 अक्टूबर को दोपहर 4.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन, निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किए गए प्रयासों एवं प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें