रविवार, 11 अक्टूबर 2015

कोटा. 3 किलो 350 ग्राम गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार

कोटा. 3 किलो 350 ग्राम गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार


कोटा. अनंतपुरा थाना पुलिस ने शनिवार रात तीन किलो 350 ग्राम गांजे सहित तस्कर व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। तस्कर गांजे की सप्लाई देने जा रहा था, इस दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने रविवार को तस्कर को न्यायाधीश के समक्ष पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने बताया कि पत्थर मंडी चौराहे के पास रात्रि गश्त के दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी दीपक जैन उर्फ टिम्मू को गांजे सहित गिरफ्तार किया।

रविवार को उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड पर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह गांजा महावीर नगर में संतोषीनगर निवासी शम्भूसिंह राजपूत को देने जा रहा था। पुलिस ने शंभू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी अमरसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह गांजा कहां से लाया।

आरोपितों के खिलाफ कई मामले दर्ज

दीपक के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में चोरी, अवैध हथियार रखने, हत्या के प्रयास सहित कुल 6 मामले दर्ज हैं। वहीं शम्भूसिंह महावीर नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में नकबजनी, चोरी, अवैध शराब, हत्या का प्रयास, जुआ सट्टा, मारपीट सहित कुल 27 प्रकरण दर्ज हैं।

बारां. कोटा-यमदूतों ने दो युवकों को कुचला

बारां. कोटा-यमदूतों ने दो युवकों को कुचला

बारां. कोटा-ग्वालियर फोरलेन हाई-वे पर शनिवार रात व रविवार सुबह यमदूत बनकर आए ट्रकों ने दो चालक युवकों को कुचलकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।

लघुशंका के लिए उतरा था

फोरलेन हाई-वे पर सम्बलपुर पुलिया के समीप ग्वालियर से आटे के कट्टे ला रहे एक ट्रक के चालक मातादीन शर्मा को पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने कुचल दिया। मृतक ट्रक चालक शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा निवासी मातादीन शर्मा उर्फ भवानी प्रसाद (35) रात करीब तीन बजे सम्बलपुर पुलिया के समीप ट्रक को खड़ा कर लघुशंका के लिए उतरा था।

लघुशंका के बाद वह ट्रक के टायर चेक करने लग गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी तथा चालक मातादीन को कुचल दिया। तत्काल एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ट्रक में ट्रक मालिक दीपक शर्मा व एक अन्य हरि भी सवार थे।

टायर बदलते समय आई मौत

इधर, रात करीब साढ़े 11 बजे कोटा से कार से छीपाबड़ौद जाते समय हाई-वे पर पुलिस लाइन के समीप कार का टायर पंचर होने पर उसे बदल रहे छीपाबड़ौद निवासी दीपक अग्रवाल व कार चालक आबिद को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां रात करीब डेढ़ बजे गंभीर घायल आबिद की मृत्यु हो गई। वहीं दीपक को परिजनों ने रैफर करा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

भवानीमंडी(झालावाड़) पिस्टल के साथ दो होम गार्ड जवान गिरफ्तार

पिस्टल के साथ दो होम गार्ड जवान गिरफ्तार

भवानीमंडी(झालावाड़) थाना क्षेत्र के छत्रपुरा में झालावाड़ मार्ग पर साढ़े चार बजे नाकेबंदी के दौरान दो जनों को अवैध पिस्टल व तीन कारतूसों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

झालावाड़ रोड़ चौकी प्रभारी बालचंद ने बताया कि झालावाड़ मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान पिपल्या की ओर से आ रही बाइक रोकी तो दो जने भागने लगे, पकड़कर उनकी तलाशी लेने पर रावतभाटा थाना क्षेत्र के जावरा निवासी लीलाराम मीणा के पास से पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए।

उसके साथी बाइक सवार रावतभाटा थाना क्षेत्र के मालपुरा निवासी भगवत सिंह कोभी गिरफ्तार किया। आरोपित रावतभाटा थाने में होम गार्ड में तैनात हैं।

अनूपगढ़ .कुल्हाड़ी के वार से दिनदहाड़े हत्या

अनूपगढ़ .कुल्हाड़ी के वार से दिनदहाड़े हत्या

अनूपगढ़ . उपखंड क्षेत्र के गांव 20 एएस में एक जने ने रविवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।

घटना के अनुसार लखवीर सिंह उर्फ लखा रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव के मेवाराम के पास बैठा था। इस दौरान गांव का अंग्रेज ङ्क्षसह कुल्हाड़ी लिए आया और लखवीर ङ्क्षसह पर वार कर दिया। मेवा ङ्क्षसह ने बीच-बचाव किया लेकिन अंग्रेज ने कुल्हाड़ी का दूसरा बार लखवीर की गर्दन पर कर दिया। इससे गर्दन धड़ से अलग हो गई और लखवीर ङ्क्षसह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर रामङ्क्षसहपुर थानाधिकारी विकास बिश्रोई, अनूपगढ़ पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु, रावला थानाधिकारी अरविन्द बेरड़ तथा घड़साना थानाधिकारी प्रशांत कौशिक मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है।

झाड़-फूंक करता था लखवीर

सूत्रों ने बताया कि मृतक लखवीर ङ्क्षसह उर्फ लखा गांव में झाड-फूंक का काम करता था। वारदात के समय मेवाराम उसके पास बैठा था। पुलिस ने मेवाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

लखवीर का था आरोपी के घर आना जाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखवीर ङ्क्षसह उर्फ लखा का अंग्रेज ङ्क्षसह के घर आना-जाना था। करीब एक वर्ष पूर्व अंग्रेज ङ्क्षसह की पत्नी कहीं चली गई थी और छह माह बाद लौट आई। इसके बाद से वह गांव 58 जीबी स्थित अपने पिता के घर रहनेलगी थी। पत्नी के घर से जाने के बाद से अंग्रेज ङ्क्षसह ने भी गांव छोड़ दिया था।

शीघ्र होगी आरोपी की गिरफ्तारी

गांव के लोगों से घटना की जानकारी मिली है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं।

- हिमांशु, पुलिस उप अधीक्षक, अनूपगढ़

बाड़मेर, सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद मिलेगा अवकाष



बाड़मेर, सक्षम अधिकारी की अनुमति के बाद मिलेगा अवकाष

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। जिला कलक्टर के नियंत्राधीन समस्त अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सक्षम अधिकारी को अवकाश आवेदन देने एवं अनुमति मिलने के बाद ही अवकाश के साथ जिला मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मिल पाएगी। इस संबंध मंे बाड़मेर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि कार्मिकांे को निर्देश दिए गए है कि वे आकस्मिक अवकाश के आवेदन पत्र मंे अपने गन्तव्य स्थान एवं उपलब्धता का पूर्ण पता, ई-मेल, मोबाइल एवं बेसिक टेलीफोन नंबर का आवश्यक रूप से इन्द्राज करेंगे। आकस्मिक अवकाश अथवा अन्य किसी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति लेना संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। विशेष परिस्थितियांे मंे आकस्मिक अवकाश अथवा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति समक्ष अधिकारी से दूरभाष पर भी प्राप्त की जा सकती है। आकस्मिक अवकाश को छोड़कर अन्य प्रकार के अवकाश लिए 15 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। चिकित्सा संबंधित अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र मय रोग प्रमाण पत्र देने पर ही अवकाश स्वीकृति पर विचार किया जाएगा। जिला कलक्टर ने समस्त निर्देशांे की पालना अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए है।

ये हैं बिहार के करोड़पति भिखारी, पांच एकाउंट करते हैं मेंटेन

ये हैं बिहार के करोड़पति भिखारी, पांच एकाउंट करते हैं मेंटेन
फाइल फोटो- पटना में रेलवे स्टेशन पर पप्पू भिखारी।

पटना। बीते महीने पटना में रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा भिखारी मिला था जिसके पास करोड़ों की संपत्ति है। मामला तब सामने आया जब जीआरपी ने पटना स्टेशन पर पर भिखारियों को पकड़ा। पप्पू भिखारी के पास से पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के एटीएम मिले। जांच में पता चला कि इसमें लाखों रुपए जमा हैं। यह सारे बैंक एकाउंट उसी भिखारी पप्पू के थे। करीब सवा करोड़ रुपए का मालिक पप्पू, पटना जंक्शन पर भीख मांगता है।

जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले पप्पू को उसके पिता ने पढ़ाई के लिए डांट लगाई। इससे नाराज होकर मुंबई चला गया, कुछ महीने वहां रहा। उस दौरान एक दिन मुंबई में ट्रेन से सफर करते समय गिर पड़ा। उसका एक हाथ जख्मी होने पर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सारे पैसे खत्म हो गए। पप्पू ने बताया कि वह मुंबई रेलवे स्टेशन पर खड़ा था, उसकी लचारी देख लोगों ने उसे भिखारी समझकर कुछ पैसे दे दिए। पहले दिन मिले पांच सौ रुपए से उसने भरपेट खाना खाया और नए कपड़े भी खरीदे। अगले दिन फिर उसी जगह पर जाकर बैठ गया। इस दिन भीख में उसे सात सौ रुपए मिले। इसके बाद वह रोज उसी जगह बैठने लगा और अच्छी-खासी कमाई होने लगी। जब मोटी रकम जमा हो गई तो वह पटना आ गया। उसके नाम पर पटना सिटी और दीघा में जमीन भी है, जिसकी कीमत लाखों रुपए है। पप्पू विवाहित है और उसका बेटा इंग्लिश मीडियम में पढ़ रहा है।

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे नीतीश के मंत्री? 4 लाख रुपए लेते कैमरे में हुए कैद


स्टिंग ऑपरेशन में फंसे नीतीश के मंत्री? 4 लाख रुपए लेते कैमरे में हुए कैद

फोटो- दावा किया गया है कि अवधेश काम के बदले पैसे ले रहे हैं।

पटना. बिहार में चुनावी नतीजे आने से पहले ही सरकार बनने पर काम करवाने की बोली लगने लगी है। इसका आरोप नीतीश सरकार के मंत्री अवधेश कुशवाहा पर लगा है। स्टिंग करने वाले एक ग्रुप ने दावा किया है कि अवधेश मुंबई से आए कुछ लोगों से सरकार बनने पर बड़ा काम दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए लेते एक कैमरे में कैद हुए हैं। मंत्री कैमरे में सरकार बनने पर कारोबारी को मदद करने का आश्वासन भी दे रहे हैं और अपने एक अन्य मंत्री साथी को भी कारोबारी को मदद करने को कह रहे हैं। वीडियो में आरजेडी के कैंडिडेट भी पैसे लेते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, bmrblogspot.com स्टिंग ऑपरेशन में किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में अवधेश ने ही इस बात का भी खुलासा किया है कि विधानसभा का चुनाव लड़ने में करीब दो करोड़ रुपए की रकम खर्च होती है। कारोबारी बनकर स्टिंग करने वाले रिपोर्टर ने इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया है। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में क्या है?
अवधेश प्रसाद कुशवाहा पिपरा विधानसभा से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। स्टिंग अवधेश कुशवाहा के घर का है। स्टिंग एक्स फाइल नाम संस्था की ओर से किया गया है। स्टिंग में रिपोर्टर कारोबारी बनकर सरकार के मंत्री अवधेश कुशवाहा के पास पहुंचते हैं। वे मंत्री से सरकार बनने पर बड़े काम दिलाने की बात करता है। इसपर मंत्री की ओर से चुनाव में मदद की बात कही जाती है। फिर कारोबारी मंत्री को चार लाख रुपए कैश देता है। कैश लेने से पहले मंत्री जी अपने सोफे से उठकर कमरे को पहले बंद करते हैं फिर पैसा लेते हैं। मंत्री इसके बाद अपने साथी उद्योग मंत्री को भी फोन कर पूरी घटना बताकर कारोबारी की ओर से मदद करने की बात करते हैं। इसके बाद वे कारोबारी को भी उस मंत्री से मुलाकात करवाते हुए दिख रहे हैं। मंत्री अवधेश कुशवाहा यहां ही नहीं रुकते। वे कहते हैं, 'हम पांच लोग एक मानसिकता के हैं। आप हमारी मदद करें, हम आपकी मदद करेंगे।'
और कौन-से नेता दिखते हैं वीडियो में?
जहानाबाद से आरजेडी कैंडिडेट और प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मुद्रिका सिंह यादव भी सरकार बनने पर कथित कारोबारी को मदद करने का भरोसा दिलाते स्टिंग कैमरा में कैद हुए हैं। मखदुमपुर से चुनाव लड़ रहे सूबेदार दास और कोसी से उम्मीदवार कृष्ण नंदन वर्मा के भाई नीतेश भी सरकार बनने पर मदद के बदले दो लाख और एक लाख रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए


अजमेर. समाज के दुश्मन कुख्यात हार्डकोर अपराधियों पर सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है, लेकिन विडंबना है कि जान जोखिम में डालकर ईमानदारी और लगन से ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम के रूप में देने के लिए 51 रुपए से ज्यादा की राशि का प्रावधान नहीं है। आजादी के बाद से अब तक पुलिस के कामकाज में जोखिम तो बढ़ा है, लेकिन पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली राशि में इजाफा नहीं हुआ। यह बात दीगर है कि उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र से आत्मसंतुष्टि और सम्मान का अहसास होता है, लेकिन नकद पुरस्कार राशि हास्यास्पद प्रतीत होती है। सात रुपए से 51 रुपए की यह पुरस्कार राशि भी पुलिस जवानों को हाथ में नहीं दी जाती, बल्कि उनके वेतन के साथ बैंक खाते में जमा होती है। शनिवार को पुलिस लाइन में प्रोत्साहन परेड और कर्तव्यनिष्ठ सम्मान समारोह में एसपी विकास कुमार ने जिले के 221 जवानों को 300 रिवॉर्ड प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की।

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए


जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार सुबह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर प्रोत्साहन परेड तथा कर्तव्यनिष्ठ सम्मान समारोह में अपराध नियंत्रण अपराधियों को पकड़ने में अव्वल रहे रामगंज थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में पुलिस ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में नसीराबाद सदर थाने के कांस्टेबल नेतराम कोतवाली थाने के सिपाही गिरिराज को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसपी विकास कुमार ने प्रोत्साहन परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सीओ रामदेव ने किया। इसके बाद सम्मानित होने वाले 17 पुलिस थानों ट्रैफिक पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप 221 पुलिसकर्मियों को 300 रिवॉर्ड के तौर पर प्रशस्ति पत्र दिए और नकद राशि की घोषणा की गई। इस अवसर पर एएसपी ग्रामीण सतीशचंद्र, एएसपी शहर प्रवीण कुमार, आईपीएस चूनाराम जाट, एएसपी पवन कुमार, एएसपी केकड़ी सुरेश कुमार मीणा, सीओ उत्तर राजेश मीणा, सीओ दरगाह वैभव शर्मा, सीओ ट्रैफिक पुलिस अदिति कांवट, सीओ ग्रामीण भगवान सिंह, सीओ ब्यावर एवं आईपीएस जय यादव, सीओ किशनगढ़ जगदीश सिंह, सीओ नसीराबाद हरिप्रसाद तथा सीओ एसटीएससी सेल रामदेव सहित जिले के तमाम थानाप्रभारी मौजूद थे।

कांस्टेबल ने चालान किया तो युवती बोली, पहला चालान है, रुको सेल्फी ले लूं। फिर फेसबुक पर अपलोड की।




कांस्टेबल ने चालान किया तो युवती बोली, पहला चालान है, रुको सेल्फी ले लूं। फिर फेसबुक पर अपलोड की।

चालान किया तो युवती बोली- पहला चालान है, रुको एक सेल्फी ले लूं
यानी रूल तोड़ने का पश्चाताप नहीं, रोजमर्रा में जो भी घटा, उसका फोटो शेयर करने की चिंता पहले।

पत्नी को बताने के लिए कि वह कहीं और नहीं श्मशान में है, एक व्यक्ति ने वहां सेल्फी खींच पत्नी को भेजी।

यानी जिस जगह खड़े हैं उसकी गरिमा जैसी सामान्य बात नहीं बल्कि स्थान विशेष पर प्रजेंस बताना ज्यादा जरूरी।

पाली रोड ब्रिज पर आईआईटी छात्र नई हाईकोर्ट बिल्डिंग के साथ सेल्फी ले रहे हैं। ऐसी टोली कई बार दिखती है। ऐसा ही नजारा शास्त्री सर्किल पर बीच सड़क पर दिखा।

यानी व्यस्त हाईवे पर वाहनों के खतरों का डर नहीं फोटो लेने का जुनून हावी।

जिंदगी के खुशनुमा पल शेयर करने और सेल्फी विद डॉटर जैसे अच्छे अभियान का जरिया बनने वाला सेल्फी अच्छी बात थी। लेकिन इसका नशा या ऑब्सेशन अजीब दृश्य दिखाने लगा है। हम माता-पिता कम से कम इतना करें कि जिस सेल्फी के कारण हमारे बच्चों की जान पर बन आए या वे किसी अनजानी मुसीबत में फंस जाए, उसे हम जरूर रोकें। इसी तरह श्मशान जैसी जगह पर तो बड़े भी जगह की मर्यादा भूल कर फोटो ले रहे हैं। इसका भी विरोध करें।

खतरनाक पुलिया पर ट्रैफिक पुलिस ने एक युवती को स्कूटी पर बिना हेलमेट देख रोका। चालान बनने के बाद युवती ने मोबाइल से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भी कवर करते हुए व चालान थामे की सेल्फी ली। फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर लिखा "पहले सेल्फी फिर चालान।' अगले दिन युवती ने कांस्टेबल प्यारेलाल को देखकर स्कूटी रोकी और हेलमेट दिखाकर कहा कि अब मैं हमेशा हेलमेट लगाऊंगी।

बच्ची से गैंगरेप की कोशिश, FIR नहीं ली तो लोगों ने आरोपी को पेड़ पर लटकाकर पीटा

बच्ची से गैंगरेप की कोशिश, FIR नहीं ली तो लोगों ने आरोपी को पेड़ पर लटकाकर पीटा
ग्रामीणों ने अरोपी को पेड़ से बांधा।
जयपुर/केकड़ी। देवगांव में एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। जब आरोपियों ने गांव वालों को देखा तो लड़की को छोड़कर फरार हो गए। इधर ग्रामीण शनिवार की रात साढ़े 10 बजे थाने पहुंचे। वहां सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा ने ग्रामीणों को बंद करने की धमकी देकर रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया।

इधर गुस्साए ग्रामीणों जब गांव लौटे तो एक आरोपी उनके हत्थे चढ़ गया। उसे पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया। बाद में उस युवक को छुड़ाने में पुलिस के आला अधिकारियों तक के पसीने छूट गए।

ग्रामीणों का आरोप था कि जब लड़की के परिजन व ग्रामीण केकड़ी पुलिस थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो वहां थाना इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा ने कई घंटों की मिन्नत के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया। वहीं उल्टे ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर थाने में बंद करने की धमकी दी। इसपर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने देर रात्रि को जयपुर में मौजूद विधायक शत्रुघ्न गौतम को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर चारों आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें से एक युवक ही ग्रामीणों के हाथ लग सका। यह युवक नशे में धुत्त होकर देवगांव के निकट ही मोज्यों की ढाणी में एक घर में छिपकर सो रहा था। ग्रामीण उसे उठा लाए और उसके साथ मारपीट की। उसे गांव के बीच स्थित एक पेड़ के नीचे बांध दिया।

आखिरकार दर्ज की रिपोर्ट

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने पुलिस थाने पर मौजूद इंचार्ज सहित अन्य बड़े पुलिस अधिकारियों को पूरा वाकया बताया तथा मामला दर्ज करने को कहा। पुलिस ने शनिवार की देर रात को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने देवगांव के लोगों को नाबालिग लड़की को थाने लेकर आने को कहा इस पर ग्रामीण वापस गांव गए और लड़की को लेकर थाने पहुंचे। वहां उसका मेडिकल मुआयना कराया गया।




पुलिस के छुड़ाए पसीने

केकड़ी थाना प्रभारी ने रविवार को सुबह सब इंस्पेक्टर शंकर लाल को देवगांव भेजा जिन्हें देख ग्रामीण और भड़क गए और सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल मीणा को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। बाद में करीब 10 बजे उपखंड अधिकारी जगदीश नारायण बैरवा व पुलिस उपाधीक्षक चंचल मिश्रा देवगांव पहुंचे जिन्हें ग्रामीणों ने आधे घंटे तक गांव में घुसने नहीं दिया। करीब डेढ़ घंटे की समझाईश के बाद भी ग्रामीणों द्वारा बंधक आरोपी युवक को नहीं छोड़ने पर पुलिस उपाधीक्षक मिश्रा के निर्देश पर केकड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा पेड़ से बंधे युवक को छुड़ाने मौके पर पहुंचे तो वहां उपस्थित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की। आखिरकार करीब दोपहर सवा 12 बजे विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ग्रामीणों को आश्वासन आश्वासन दिया कि सब इंस्पेक्टर को जल्द ही निलंबित कर दिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों ने बंधक बनाए युवक को पुलिस के हवाले किया जिसे लेकर पुलिस केकड़ी थाने पहुंची तथा युवक का मेडिकल मुआयना व प्राथमिक उपचार कराया।




अपराधी हैं चारो आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक कालू मोग्या सहित अन्य आरोपी भंवरलाल मोग्या, प्रकाश मोज्या व लाला मोग्या आदतन अपराधी है जो कि गांव व आस पास क्षेत्र में कई बार चोरियां कर चुके हैं। पुलिस ने बाकी तीन आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ने की बात कही।

कपासन।महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी

कपासन।महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी

कपासन। पति और जेठ सहित ससुराल पक्ष से जुड़े दस आरोपितों ने महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी। कपासन थानान्तर्गत देवरिया गांव की रहने वाली पीडि़ता की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया कि वह 23 सितम्बर को कपासन में अपनी बहन के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। रात्रि करीब दस बजे लोडिंग टैम्पो में आए उसके पति देवरिया निवासी मांगू, जेठ बाबूलाल, देवर राजू, छगनलाल, रतनलाल, नाथू, सोहनलाल, रणजीत, डालीबाई व सीताबाई उसको टैम्पो में डालकर देवरिया ले गए और रास्ते में मारपीट कर सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी।

आरोपितों ने गांव और चौराहे पर घूमाकर उसे बेइज्जत किया। करूकडिय़ा गांव के पास स्थित एक नाले में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपितों ने अंगों में मिर्ची भरकर दी। बाद में आरोपित पीडि़ता को मूर्छित अवस्था में छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पीडि़ता के पीहर पक्ष के सदस्य उसे उपचार के लिए पहले कपासन और फिर चित्तौडग़ढ़ ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपासन पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

की जा रही जांच

पीडि़ता ने सीधे पुलिस अधीक्षक को ही परिवाद सौंपकर अपहरण कर सिर मूंडने व कालिख पोतने जैसे गंभीर आरोप पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर लगाए हैं। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

कैलाशचन्द्र खटीक, थानाधिकारी कपासन

काठमांडू।नेपाल: केपी शर्मा ओली बने नए प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को हराया



काठमांडू।नेपाल: केपी शर्मा ओली बने नए प्रधानमंत्री, सुशील कोइराला को हराया


नेपाल संविधान को लेकर गरमाई सियासत के बीच केपी शर्मा ओली को नए प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया। रविवार को संसद में हुए चुनाव में केपी शर्मा ओली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुशील कोईराला को पराजित किया।

नेपाल संसद में हुए मतदान में सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख ओली को 338 मत मिले, जबकि नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष कोइराला ने सिर्फ 249 मत हासिल किए। प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 299 मतों की जरुरत थी। चुनाव के दौरान कुल 587 सदस्यों ने मतदान किया। ओली को यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल, मधेसी जनाधिकार फोरम-डेमोक्रेटिक के साथ ही कुछ अन्य दलों का समर्थन हासिल था। दूसरी तरफ युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट में शामिल चार दलों ने कोइराला का समर्थन किया।

गौरतलब है कि कोइराला 2014 में सीपीएन-यूएमएल की मदद से प्रधानमंत्री बने थे। ओली (63) को पिछले साल सीपीएन-यूएमएल का प्रमुख चुना गया था। इससे पहले वह पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के प्रमुख थे।

nepal

ओली साल 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे। वे 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री थे।

करनाल।ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने किया SUICIDE

करनाल।ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी जोड़े ने किया SUICIDE

हरियाणा में करनाल रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
रेलवे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला सरकारी अस्पताल भेज दिया। मृतक युवक और युवती दोनों करनाल जिले के ही रहने वाले थे और दोनों विवाहित भी बताए जा रहे हैं।
करनाल रेलवे पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक पर रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक और एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। जब वह टीम सहित मौके पर पहुंचे तो रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हुए थे।युवक की पहचान बलिंद्र (तरावड़ी ) के रूप में हुई जबकि युवती गांव पढ़ाना की रहने वाली नेहा बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी। थाना प्रभारी अजय कुमार के अनुसार दोनों शादीशुदा थे। आत्महत्या करने के मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

बाड़मेर दलित आंदोलन - मांगे नही मानी तो सीएम को दिखायेंगे काले झंडे

आंदोलन सातवें दिन जारी, तालसर ग्राम सेवक को बदलने के आदेश
बाड़मेर दलित आंदोलन - मांगे नही मानी तो सीएम को दिखायेंगे काले झंडे

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। ग्राम पंचायत तालसर की दलित समुदाय की महिला सरपंच को जलील कर उसके विधिक अधिकारों पर अतिक्रमण कर बैठे ग्राम सेवक को आखिर कर जिला प्रशासन ने शनिवार को बदलने के आदेश दिये। लेकिन रोजगार सहायक पुर्व सरपंच के पुत्र सुजारम अभी भी रोजगार सहायक के पद पर बना हुआ है जो कि वर्तमान सरपंच को प्रताडित कर रहा है उसने सडयंत्र पुर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जन्म मृत्यु पंजियन रजिस्टर में वर्तमान सरपंच के अधिक संतानें बता कर उसे बर्खास्त करवाने का सडयंत्र रच रहा है। उदाराम मेघवाल ने बताया कि रोजगार सहयक के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे भी ग्राम तालसर से ततकल हटाया जाय नही ंतो हमें मजबुरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उल्लेखनिय रहे कि जिला मुख्यालय पर उक्त महिला सरपंच के उत्पीड़न एवं हाथमा गांव की एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार नही करने से नाराज समुदाय के लोग 5 अक्टूबर से दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बेमियादी आंदोलन पर हैं। समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर की निर्वाचित दलित समुदाय की महिला सरपंच को पंचायत कार्यो से दूर रख कर मनमाने काम करने एवं उसे प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी को प्रशासन ने हटा कर एपीओ कर दिया हैं तथा उसकी जगह बीजासर ग्राम सेवक नरेश कुमार को तालसर मे लगाया गया हैं।
मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
विरोध प्रदर्शन
धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई ला

जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त



जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त
जालोर 11 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा का गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवेदनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया तथा जांच रिपोर्ट के उपरान्त ही आवश्यक निर्णय लिया जायेगा ।

जिला कलेक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा के गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवदेनाएॅ एवं शिकायत के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी को जांच अधिकारी बनाया गया है वही मौके पर जब तक जांच रिपोर्ट नही आती है तब तक यथा स्थिति बनाये रखने के लिए सांचैर के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए है ।



---000---