रविवार, 11 अक्टूबर 2015

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए


अजमेर. समाज के दुश्मन कुख्यात हार्डकोर अपराधियों पर सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया है, लेकिन विडंबना है कि जान जोखिम में डालकर ईमानदारी और लगन से ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम के रूप में देने के लिए 51 रुपए से ज्यादा की राशि का प्रावधान नहीं है। आजादी के बाद से अब तक पुलिस के कामकाज में जोखिम तो बढ़ा है, लेकिन पुरस्कार के रूप में दी जाने वाली राशि में इजाफा नहीं हुआ। यह बात दीगर है कि उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र से आत्मसंतुष्टि और सम्मान का अहसास होता है, लेकिन नकद पुरस्कार राशि हास्यास्पद प्रतीत होती है। सात रुपए से 51 रुपए की यह पुरस्कार राशि भी पुलिस जवानों को हाथ में नहीं दी जाती, बल्कि उनके वेतन के साथ बैंक खाते में जमा होती है। शनिवार को पुलिस लाइन में प्रोत्साहन परेड और कर्तव्यनिष्ठ सम्मान समारोह में एसपी विकास कुमार ने जिले के 221 जवानों को 300 रिवॉर्ड प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की।

आनंदपाल पर पांच लाख का इनाम और जान जोखिम में डालने वालों को 51रुपए


जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार सुबह पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर प्रोत्साहन परेड तथा कर्तव्यनिष्ठ सम्मान समारोह में अपराध नियंत्रण अपराधियों को पकड़ने में अव्वल रहे रामगंज थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार के रूप में पुलिस ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, वहीं द्वितीय पुरस्कार के रूप में नसीराबाद सदर थाने के कांस्टेबल नेतराम कोतवाली थाने के सिपाही गिरिराज को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर एसपी विकास कुमार ने प्रोत्साहन परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सीओ रामदेव ने किया। इसके बाद सम्मानित होने वाले 17 पुलिस थानों ट्रैफिक पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप 221 पुलिसकर्मियों को 300 रिवॉर्ड के तौर पर प्रशस्ति पत्र दिए और नकद राशि की घोषणा की गई। इस अवसर पर एएसपी ग्रामीण सतीशचंद्र, एएसपी शहर प्रवीण कुमार, आईपीएस चूनाराम जाट, एएसपी पवन कुमार, एएसपी केकड़ी सुरेश कुमार मीणा, सीओ उत्तर राजेश मीणा, सीओ दरगाह वैभव शर्मा, सीओ ट्रैफिक पुलिस अदिति कांवट, सीओ ग्रामीण भगवान सिंह, सीओ ब्यावर एवं आईपीएस जय यादव, सीओ किशनगढ़ जगदीश सिंह, सीओ नसीराबाद हरिप्रसाद तथा सीओ एसटीएससी सेल रामदेव सहित जिले के तमाम थानाप्रभारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें