रविवार, 11 अक्टूबर 2015

जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त



जालोर धमाणा सडक मार्ग की जांच के लिए एडीएम नियुक्त
जालोर 11 अक्टूम्बर - जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा का गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवेदनाओं की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया तथा जांच रिपोर्ट के उपरान्त ही आवश्यक निर्णय लिया जायेगा ।

जिला कलेक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सांचैर तहसील क्षेत्रा के धमाणा ग्राम से धमाणा के गोलियाॅ गांव के लिए बनने वाली सडक के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से मिली परिवदेनाएॅ एवं शिकायत के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी को जांच अधिकारी बनाया गया है वही मौके पर जब तक जांच रिपोर्ट नही आती है तब तक यथा स्थिति बनाये रखने के लिए सांचैर के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए है ।



---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें