कपासन।महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी
कपासन। पति और जेठ सहित ससुराल पक्ष से जुड़े दस आरोपितों ने महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी। कपासन थानान्तर्गत देवरिया गांव की रहने वाली पीडि़ता की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया कि वह 23 सितम्बर को कपासन में अपनी बहन के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। रात्रि करीब दस बजे लोडिंग टैम्पो में आए उसके पति देवरिया निवासी मांगू, जेठ बाबूलाल, देवर राजू, छगनलाल, रतनलाल, नाथू, सोहनलाल, रणजीत, डालीबाई व सीताबाई उसको टैम्पो में डालकर देवरिया ले गए और रास्ते में मारपीट कर सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी।
आरोपितों ने गांव और चौराहे पर घूमाकर उसे बेइज्जत किया। करूकडिय़ा गांव के पास स्थित एक नाले में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपितों ने अंगों में मिर्ची भरकर दी। बाद में आरोपित पीडि़ता को मूर्छित अवस्था में छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पीडि़ता के पीहर पक्ष के सदस्य उसे उपचार के लिए पहले कपासन और फिर चित्तौडग़ढ़ ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपासन पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
की जा रही जांच
पीडि़ता ने सीधे पुलिस अधीक्षक को ही परिवाद सौंपकर अपहरण कर सिर मूंडने व कालिख पोतने जैसे गंभीर आरोप पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर लगाए हैं। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
कैलाशचन्द्र खटीक, थानाधिकारी कपासन
कपासन। पति और जेठ सहित ससुराल पक्ष से जुड़े दस आरोपितों ने महिला का अपहरण कर सिर मूंड मुंह पर कालिख पोत दी। कपासन थानान्तर्गत देवरिया गांव की रहने वाली पीडि़ता की ओर से पुलिस अधीक्षक को दिए गए परिवाद में बताया कि वह 23 सितम्बर को कपासन में अपनी बहन के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शरीक होने आई थी। रात्रि करीब दस बजे लोडिंग टैम्पो में आए उसके पति देवरिया निवासी मांगू, जेठ बाबूलाल, देवर राजू, छगनलाल, रतनलाल, नाथू, सोहनलाल, रणजीत, डालीबाई व सीताबाई उसको टैम्पो में डालकर देवरिया ले गए और रास्ते में मारपीट कर सिर के बाल काट दिए और मुंह पर कालिख पोत दी।
आरोपितों ने गांव और चौराहे पर घूमाकर उसे बेइज्जत किया। करूकडिय़ा गांव के पास स्थित एक नाले में ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपितों ने अंगों में मिर्ची भरकर दी। बाद में आरोपित पीडि़ता को मूर्छित अवस्था में छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पीडि़ता के पीहर पक्ष के सदस्य उसे उपचार के लिए पहले कपासन और फिर चित्तौडग़ढ़ ले गए, जहां एक निजी अस्पताल में उसका उपचार किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपासन पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
की जा रही जांच
पीडि़ता ने सीधे पुलिस अधीक्षक को ही परिवाद सौंपकर अपहरण कर सिर मूंडने व कालिख पोतने जैसे गंभीर आरोप पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर लगाए हैं। एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
कैलाशचन्द्र खटीक, थानाधिकारी कपासन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें