रविवार, 11 अक्टूबर 2015

भवानीमंडी(झालावाड़) पिस्टल के साथ दो होम गार्ड जवान गिरफ्तार

पिस्टल के साथ दो होम गार्ड जवान गिरफ्तार

भवानीमंडी(झालावाड़) थाना क्षेत्र के छत्रपुरा में झालावाड़ मार्ग पर साढ़े चार बजे नाकेबंदी के दौरान दो जनों को अवैध पिस्टल व तीन कारतूसों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

झालावाड़ रोड़ चौकी प्रभारी बालचंद ने बताया कि झालावाड़ मार्ग पर नाकेबंदी के दौरान पिपल्या की ओर से आ रही बाइक रोकी तो दो जने भागने लगे, पकड़कर उनकी तलाशी लेने पर रावतभाटा थाना क्षेत्र के जावरा निवासी लीलाराम मीणा के पास से पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किए।

उसके साथी बाइक सवार रावतभाटा थाना क्षेत्र के मालपुरा निवासी भगवत सिंह कोभी गिरफ्तार किया। आरोपित रावतभाटा थाने में होम गार्ड में तैनात हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें