रविवार, 11 अक्टूबर 2015

बारां. कोटा-यमदूतों ने दो युवकों को कुचला

बारां. कोटा-यमदूतों ने दो युवकों को कुचला

बारां. कोटा-ग्वालियर फोरलेन हाई-वे पर शनिवार रात व रविवार सुबह यमदूत बनकर आए ट्रकों ने दो चालक युवकों को कुचलकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए।

लघुशंका के लिए उतरा था

फोरलेन हाई-वे पर सम्बलपुर पुलिया के समीप ग्वालियर से आटे के कट्टे ला रहे एक ट्रक के चालक मातादीन शर्मा को पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने कुचल दिया। मृतक ट्रक चालक शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा निवासी मातादीन शर्मा उर्फ भवानी प्रसाद (35) रात करीब तीन बजे सम्बलपुर पुलिया के समीप ट्रक को खड़ा कर लघुशंका के लिए उतरा था।

लघुशंका के बाद वह ट्रक के टायर चेक करने लग गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी तथा चालक मातादीन को कुचल दिया। तत्काल एम्बुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। ट्रक में ट्रक मालिक दीपक शर्मा व एक अन्य हरि भी सवार थे।

टायर बदलते समय आई मौत

इधर, रात करीब साढ़े 11 बजे कोटा से कार से छीपाबड़ौद जाते समय हाई-वे पर पुलिस लाइन के समीप कार का टायर पंचर होने पर उसे बदल रहे छीपाबड़ौद निवासी दीपक अग्रवाल व कार चालक आबिद को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।

दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां रात करीब डेढ़ बजे गंभीर घायल आबिद की मृत्यु हो गई। वहीं दीपक को परिजनों ने रैफर करा निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें