आंदोलन सातवें दिन जारी, तालसर ग्राम सेवक को बदलने के आदेश
बाड़मेर दलित आंदोलन - मांगे नही मानी तो सीएम को दिखायेंगे काले झंडे
बाड़मेर, 11 अक्टूबर। ग्राम पंचायत तालसर की दलित समुदाय की महिला सरपंच को जलील कर उसके विधिक अधिकारों पर अतिक्रमण कर बैठे ग्राम सेवक को आखिर कर जिला प्रशासन ने शनिवार को बदलने के आदेश दिये। लेकिन रोजगार सहायक पुर्व सरपंच के पुत्र सुजारम अभी भी रोजगार सहायक के पद पर बना हुआ है जो कि वर्तमान सरपंच को प्रताडित कर रहा है उसने सडयंत्र पुर्वक कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जन्म मृत्यु पंजियन रजिस्टर में वर्तमान सरपंच के अधिक संतानें बता कर उसे बर्खास्त करवाने का सडयंत्र रच रहा है। उदाराम मेघवाल ने बताया कि रोजगार सहयक के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कर उसे भी ग्राम तालसर से ततकल हटाया जाय नही ंतो हमें मजबुरन उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। उल्लेखनिय रहे कि जिला मुख्यालय पर उक्त महिला सरपंच के उत्पीड़न एवं हाथमा गांव की एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार नही करने से नाराज समुदाय के लोग 5 अक्टूबर से दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले बेमियादी आंदोलन पर हैं। समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने बताया कि तालसर की निर्वाचित दलित समुदाय की महिला सरपंच को पंचायत कार्यो से दूर रख कर मनमाने काम करने एवं उसे प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ग्राम सेवक चेतनराम चैधरी को प्रशासन ने हटा कर एपीओ कर दिया हैं तथा उसकी जगह बीजासर ग्राम सेवक नरेश कुमार को तालसर मे लगाया गया हैं।
मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
विरोध प्रदर्शन
धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई ला
मेघवाल ने बताया कि आरोपी तालसर के रोजगार सहायक को प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के कारण नही हटाया हैं तथा न ही हाथमा बलात्कार काण्ड के अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया हैं। ऐसे मे दलित समाज के लोगों मे भारी रोष हैं तथा मुख्यमंत्री की बाड़मेर प्रस्तावित यात्रा तक यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को नही माना तो वे उन्हें हजारों की तादाद मे एकत्रित होकर काले झंडे दिखायेंगे। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।
विरोध प्रदर्शन
धरने पर लक्ष्मण वडेरा हरखाराम मेघवाल, पदमाराम मेघवाल प्रधान सेडवा, मुलाराम मेघवाल, सोनाराम टाक, सरपंच इन्द्रा देवी, मुरारीलाल बालाच, सवाईराम तालसर, किशन कागा, आचार्य रूपाराम नामा, देवराज कालुडी, हुसैन खां चैहान, धनराज , रामाराम बामणिया, थानाराम, कबीराराम,राउराम,लाभुराम पंवार, सारंगराम वकील, भागुराम आढाणा, बच्ची देवी, हउआ देवी, मिठां देवी , चेतन राम, सुरेश द्रवीड़ , भलुराम मूलाराम पुनड, भूराराम भील, टाउराम बोस सहित कई ला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें