जालोर समाचार डायरी जालोर जिले की आज की सरकारी खबरें
जालोर 15 सितम्बर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने डेंगू के संक्रमण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता हैं
डाॅ. देवल ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडिज इजिप्टी होता हैं जिसके शरीर पर काली व सफेद धारियाँ होती हैं इसलिए इसे टाईगर मच्छर भी कहते हैं। यह मच्छर साफ पानी में अंडे देता हैं और केवल दिन में काटता हैं। इसके विपरित क्युलेक्स मच्छर गन्दे पानी में पैदा होता हैं व रात में काटता हैं लेकिन उससे बुखार जैसी कोई बीमारी पैदा नहीं होती हैं। इसी प्रकार एनोफिलिज मच्छर भी रात को काटता हैं। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता हैं। एनोफिलिज की मादा मच्छर के काटने से मलेरिया होता हैं। उन्होंने बताया कि डेूंग जैसी वायरस जनित तथा टाईगर मच्छर से फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। पानी से भरे हुए बर्तनों व टांकों को, फ्री की ट्रे व कूलर को प्रति सप्ताह खाली किया जाये और पक्षियों के लिए बान्धे गये परिन्डों को प्रत्येक दूसरे दिन साफ किया जाये।
उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, जी मचलना, उल्टी होना और आंखों के पीछे दर्द होना शामिल होता हैं ऐसे में चिकित्सक की तुरन्त सलाह लेनी चाहिए। रक्त जांच में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी होने पर अन्य रक्त जांच करवाई जानी चाहिए। डेंगू के जांच किट द्वारा एन एच-1 दृष्टिगत होने पर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं होती हैं क्योंकि यह परीक्षण केवल शरीर में वायरस की उपस्थिति सुनिश्चित करता हैं जो कि अन्य कारणों से भी हो सकता हैं। इसी प्रकार आईजीजी दृष्टिगत होने पर यह पुराने वायरल संक्रमण की निशानी बतलाता हैं जबकि आईजीएम दृष्टिगोचर होने पर डेंगू के वायरल संक्रमण की संभावना होती हैं ऐसी स्थिति में डेंगू का उपचार लागू किया जाता हैं। चिकित्सकीय सलाह के अनुसार पैरासिटामोल का उपयोग किया जाना चाहिए। डेंगू होने की स्थिति में आईबुप्रोफेन व एस्प्रीन जैसी दर्दनिवारक औषधियों के उपयोग से बचा जाना चाहिए। डेंगू की संदिग्धावस्था होने अथवा निश्चित होने के उपरान्त घबराने की आवश्यकता नहीं हैं इसका उपचार सामान्य चिकित्सक द्वारा आसानी से किया जा सकता है। इसके उपचार के लिए चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार मरीज को आराम करवायें, पौष्टिक भोजन व फलों के सेवन के साथ-साथ तरल खाद्य पदार्थो पर अधिक जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि डेंगू का संदिग्ध मरीज पाये जाने पर सम्बन्धित क्षेत्रा में पायरिथ्रम का फोकल स्प्रे करवाया जाता हैं जिससे वयस्क टाईगर मच्छरों को नष्ट किया जा सकता हैं। जिले में रानीवाडा, भीनमाल, सांचैर, चितलवाना तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में एन्टीलार्वा एक्टिविटी लम्बे समय से जारी हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व स्क्रब टाईफस के बचाव के लिए पानी से सभी बर्तनों व टंकी आदि को पूरी से ढककर रखना चाहिए। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, टंकियां, हौदी व परिंडे आदि का पानी खाली कर सूखने के बाद ही पानी भरना चाहिए। अनुपयोगी बर्तन, पुराने टायर एवं कबाड को छत पर इकट्ठा नहीं करना चाहिए। नारियल के खोल, डिस्पोजेबल बर्तन आदि को नष्ट करना चाहिए तथा पूरी आस्तीन के कपडे पहनने व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। रूके हुए पानी में प्रत्येक सप्ताह जले हुए तेल व मिट्ठी के तेल की कुछ बूंदे डालनी चाहिए तथा घर के अन्दर व आस-पासव पानी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए ताकि मच्छर पनप न पावें। स्क्रब टाईफस से बचाव के लिए घर के आस-पास घास व झाडियों को कटवाना चाहिए। चूहों से बचाव करना चाहिए तथा घास व झाडियों में नंगे पांव नहीं घूमना चाहिए। खिडकियों व दरवाजों में जालियां लगवानी चाहिए तथा मच्छर, निवारक क्रीम, सरसों का तेल, काॅइल व टिकिया आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। हैंडपम्प के आस-पास सीमेंन्ट से पक्का फर्श व नाली बनवाने चाहिए तथा तालाबों, कुंओं व अन्य जलाशयों आदि में गम्बूशिया मछली डालनी चाहिए जो मच्छर के लार्वा को खाती हैं।
---000---
स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन
जालोर 15 सितम्बर - जिले के महाविद्यालयों में 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 25 सितम्बर को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया हैं। समिति में जिला कलक्टर अध्यक्ष, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य सदस्य सचिव, राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जालोर व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के सफल संचालन के लिए कार्यो का विभाजन किया गया हैं जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं से संकल्प पत्रा भरवाने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को तथा 15 से 20 सितम्बर तक छात्रा व महिला काॅलेज में रक्तदाताओं के ब्लड ग्रुप की जांच के लिए लेब टेक्नीशियन की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी बनाया गया हैं। इसी प्रकार स्टेडियम व पीजी काॅलेज के समस्त केम्पस की सफाई के लिए राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय व महिला महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी को और पीजी काॅलेज व गल्र्स काॅलेज में आवश्यकतानुसार बेड इत्यादि की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बाॅयल व गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य को प्रभारी बनाया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रक्तदान शिविरों के दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जालोर पुलिस उप अधीक्षक को, जालोर उपखण्ड अधिकारी को पटवारी इत्यादि लगाकर पर्यवेक्षण व समन्वय स्थापित करने के लिए तथा आहोर से रक्तदाताओं को जालोर पहुंचाने के लिए महावीर इन्टरनेशनल जालोर के अध्यक्ष को प्रभारी बनाया गया हैं।
---000---
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत होंगे नाम जोडने, हटाने व शुद्धिकरण के कार्य
जालोर 15 सितम्बर - जालोर विधानसभा क्षेत्रा में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने व शुद्धिकरण एवं हस्तान्तरण आदि कार्य किये जायेंगे।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि जालोर विधानसभा क्षेत्रा में अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2016 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने व संशोधन आदि कार्य किये जायेंगे। उन्होंने जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देश दिये हैं कि वे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपने-अपने मतदान केन्द्रों व भाग संख्याओं की समीक्षा कर निवास नहीं करने वाले मतदाताओं के नाम नियमानुसार काटने की कार्यवाही फाॅर्म नम्बर 7 भरकर प्रारम्भ करें तथा नवीन मतदाताओं के नाम जोडने के लिए प्रारूप-6 भरकर उनका फोटो लेना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मतदाता सूचियों के पठन एवं प्रविष्ठियों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथियों 16 सितम्बर व 30 सितम्बर को अधिक से अधिक ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं में भाग लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बीएलओ 20 सितम्बर व 4 अक्टूम्बर को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में मतदान केन्द्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे तथा दावे एवं आक्षेप के प्राप्त होने पर सावधानी व नियमानुसार नाम जोडने, हटाने, शुद्धिकरण व हस्तान्तरित करने की कार्यवाही करेंगे।
---000----
अनुजा निगम द्वारा ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 15 सितम्बर - अनुजा निगम जालोर द्वारा विभिन्न वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष योग्यजन को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक हरफूल पंकज ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास निगम जालोर के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गो जैसे अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष योग्यजन (40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूपप से अक्षम) को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न ऋण परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवसाय जैसे किराणा दुकान, भैंस पालन, चर्म कार्य, दूध डेयरी, जूते-चप्पल की दुकान, मनिहारी सामान, ब्यूटी पाॅर्लर, सिलाई की दुकान, साईकिल की दुकान, बैटरी चलित रिक्शा, जीप टैक्सी, रेडीमेड गारमेन्ट्स, जनरल एवं फैन्सी स्टोर एवं कम्प्यूटर जाॅब वर्क आदि के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए आशार्थियों से 30 सितम्बर तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अनुजा निगम कार्यालय में 10 रूपये का निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्रा प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्रा के साथ मूल निवास प्रमाण पत्रा, सम्बन्धित वर्ग का जाति प्रमाण पत्रा, आय प्रमाण पत्रा, सम्बन्धित बैंक का अदेयता प्रमाण पत्रा, सरकारी कर्मचारी या जमानती का वेतन प्रमाण पत्रा एवं राशनकार्ड की छायाप्रति संलग्न कर आवेदन निर्धारित तिथि तक अनुजा कार्यालय में जमा करवाना होगा। बीपीएल धारको को आय प्रमाण पत्रा के स्थान पर बीपीएल कार्ड की छायाप्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि ऋण के लिए वे ही आशार्थी आवेदन करें, जिन्होंने निगम की योजनाओं के अन्तर्गत पूर्व में ऋण एवं अनुदान प्राप्त नहीं किया हो। आशार्थी की आयु 18 वर्ष से कम व 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आशार्थियों का चयन जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला संवीक्षा समिति द्वारा आवेदन पत्रों की स्क्रिनिंग कर किया जायेगा। आशार्थी आवेदन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए अनुजा कार्यालय मंे एवं दूरभाष नम्बर 02973-223255 पर सम्पर्क कर सकेंगे।
---000--
सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षण गुरूवार को
जालोर 15 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 सितम्बर गुरूवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा व इन्दिरा आवास योजना के तहत 1 अप्रेल, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं अप्रगतिरत समस्त कार्यो का ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा जिसके लिए चयनित ब्लाॅक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 17 सितम्बर गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे आयोजित किया जायेगा।
---000---
वात्सल्य अभियान के तहत आहोर ब्लाॅक के अनेक गांवो में प्रचार कार्यक्रम आयोजित
जालोर 16 सितम्बर- भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर द्वारा वात्सल्य अभियान के तहत आहोर ब्लाॅक के सनवाडा, चरली, मादडी व दयालपुरा मंे प्रचार कार्यक्रम आयोजित किये गये।
भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर-बीकानेर, ग्राम पंचायतों व नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार के तहत महिलाओ की मटका दौड व एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसको सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकर्ता कमलसिंह चरली ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिये हर तरह के खेल जीवन में जरूरी है महिलाओ को भी स्वस्थ रहने के लिये अपने घरेलू कार्याे के साथ-साथ व्यायाम ओर खेलो को जीवन में हमेशा महत्व देने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि गांवो में पुरूषों के साथ नयी पीढी की महिलाओ में भी गुटखा एवं तम्बाकू का प्रचलन बढ रहा है इसके लिए उन्होंने किसी तरह का नशा न करने एवं परिवार में भी नशा त्यागने के लिये प्रयास करने की अपील की ।
इस अवसर पर बीकानेर के क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी थानाराम चैधरी ने बताया कि परिवार में मां ओर बच्चे का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं । ग्रामीणो को जागरूक होकर सरकार की ओर से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठाने की अपील की । बाडमेर क्षेत्राीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के जन चेतना कार्यक्रम की जानकारी दी। ग्राम सेवक दशरथ कंवर ने बताया कि महिलाओ को खान-पान, शिक्षा तथा विकास के लिये बच्चे-बच्ची में भेद’भाव नही रखना चाहिये । अब समय लडकियो का है तथा परिवार में भी लडको की अपेक्षा लडकियाॅ अपने अभिभावको का ध्यान ज्यादा रखती है ।
वात्सल्य अभियान के पूर्व प्रचार अभियान के तहत महिलाओ की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताऐं एवं मटका दौड प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो महिलाओ ने भाग लिया । कार्यक्रम आयोजन में जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहयोग किया गया।
---000---