इस मर्तबा इन्दिरा कॉलोनी में भी गुंजेगा गणपती बप्पा मोरया
प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा आयोजित किया जाएगा गणेश
महोत्सव,तैयारी में जुटे युवा
बाड़मेर।गणपती बप्पा मोरया का स्वरनाद इस मर्तबा शहर की इन्दिरा कॉलोनी में भी
गुंजेगा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले गणपती महोत्सव
का आयोजन प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा स्थानीय इन्दिरा कॉलोनी में
किया जाएगा।
प्रजापत समाज द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन के बारे में
जानकारी देते हुए प्रहलाद प्रजापत ने बताया कि गणेश महोत्सव-स्थापना
गुरूवार दोपहर 12 बजे की जाएगी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष रावताराम मोरवाल को आमंत्रित
किया गया हैं। साथ ही इस आयोजन में बतौर विशिष्ट आतिथ्य में एडवोकेट
दीनदयाल प्रजापत (पूर्व जज,उपभोक्ता कोर्ट,जालोर), समाज उपाध्यक्ष
एडवोकेट सुखराज प्रजापत, सचिव गोमदाराम बेरा, केशाराम हाटवा, लक्ष्मणराम
हाटवा लाणी, हरजीराम जाजपरा, गंगाराम घोडेला, गंगाराम विरानणा, मूलाराम
हाटवा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष पीराराम विरानणा, एडवोकेट पे्रम प्रजापत,
शुश्री प्यारी प्रजापत (एबीवीपी महासचिव, गल्र्स महाविद्यालय बाड़मेर)
सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया हैं। इसी श्रृंखला में
युवा संगठन के प्रहलाद प्रजापत, चेनाराम विरानणा, जगदीश बेरा,, ईश्वर
विरानणा, हनुमान विरानणा, जेठाराम साबलिया, पदम साबलिया, शतीश हाटवा,
तोगेश मोरवाल, सवाई हाटवा, तुलसाराम बेरा सहित कई युवाओं ने जिला
मुख्यालय स्थित विभिन्न कॉलोनीयों में घर घर जाकर स्वजातीय परिवारों को
इस महोत्सव में पहूंचने के लिए निमंत्रण दिया।
प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा आयोजित किया जाएगा गणेश
महोत्सव,तैयारी में जुटे युवा
बाड़मेर।गणपती बप्पा मोरया का स्वरनाद इस मर्तबा शहर की इन्दिरा कॉलोनी में भी
गुंजेगा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले गणपती महोत्सव
का आयोजन प्रजापत (मावर) समाज बाड़मेर द्वारा स्थानीय इन्दिरा कॉलोनी में
किया जाएगा।
प्रजापत समाज द्वारा पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन के बारे में
जानकारी देते हुए प्रहलाद प्रजापत ने बताया कि गणेश महोत्सव-स्थापना
गुरूवार दोपहर 12 बजे की जाएगी।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष रावताराम मोरवाल को आमंत्रित
किया गया हैं। साथ ही इस आयोजन में बतौर विशिष्ट आतिथ्य में एडवोकेट
दीनदयाल प्रजापत (पूर्व जज,उपभोक्ता कोर्ट,जालोर), समाज उपाध्यक्ष
एडवोकेट सुखराज प्रजापत, सचिव गोमदाराम बेरा, केशाराम हाटवा, लक्ष्मणराम
हाटवा लाणी, हरजीराम जाजपरा, गंगाराम घोडेला, गंगाराम विरानणा, मूलाराम
हाटवा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष पीराराम विरानणा, एडवोकेट पे्रम प्रजापत,
शुश्री प्यारी प्रजापत (एबीवीपी महासचिव, गल्र्स महाविद्यालय बाड़मेर)
सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं को आमंत्रित किया गया हैं। इसी श्रृंखला में
युवा संगठन के प्रहलाद प्रजापत, चेनाराम विरानणा, जगदीश बेरा,, ईश्वर
विरानणा, हनुमान विरानणा, जेठाराम साबलिया, पदम साबलिया, शतीश हाटवा,
तोगेश मोरवाल, सवाई हाटवा, तुलसाराम बेरा सहित कई युवाओं ने जिला
मुख्यालय स्थित विभिन्न कॉलोनीयों में घर घर जाकर स्वजातीय परिवारों को
इस महोत्सव में पहूंचने के लिए निमंत्रण दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें