केनबरा।ऑस्ट्रेलिया में राजनीतिक उठा-पटक, पीएम पद से हटाए गए टोनी एबॉट
आस्ट्रेलिया के पूर्व संचार मंत्री माल्कम टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में टोनी एबॉट को करारा झटका देते हुए सोमवार रात प्रधानमंत्री पद हासिल कर लिया। लिबरल पार्टी के नेता के चुनाव के लिए कैनबेरा में सोमवार हुए मतदान में टर्नबुल के पक्ष में 54 और एबोट के पक्ष में कुल 44 मत पड़े।
एबॉट 2013 में सत्ता में आए थे और इससे पहले गत फरवरी में अपने खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को उन्होंने धूल चटाई थी। हालांकि इस बार वह नेतृत्व के चुनाव में मात खा गए।
जीत के बाद टर्नबुल ने कहा कि पार्लियामेंट अपना कार्यकाल पूरा करेगी और यहां कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा। एबॉट आस्ट्रेलिया के गर्वनर जनरल को जब अपना इस्तीफा सौंपेगे, तब टर्नबुल देश के 29वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।लिबरल पार्टी ने सोमवार को उपनेता के चुनाव के लिए भी मतदान किया था जिसमें जूली बिशप अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहीं। टर्नबुल, एबॉट के कार्यकाल में ही संचार मंत्री रहे थे लेकिन बाद में एबॉट के नेतृत्व को चुनौती देने से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक सफल वकील और कारोबारी भी रह चुके हैं।
आस्ट्रेलिया के पूर्व संचार मंत्री माल्कम टर्नबुल ने लिबरल पार्टी के नेतृत्व के चुनाव में टोनी एबॉट को करारा झटका देते हुए सोमवार रात प्रधानमंत्री पद हासिल कर लिया। लिबरल पार्टी के नेता के चुनाव के लिए कैनबेरा में सोमवार हुए मतदान में टर्नबुल के पक्ष में 54 और एबोट के पक्ष में कुल 44 मत पड़े।
एबॉट 2013 में सत्ता में आए थे और इससे पहले गत फरवरी में अपने खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को उन्होंने धूल चटाई थी। हालांकि इस बार वह नेतृत्व के चुनाव में मात खा गए।
जीत के बाद टर्नबुल ने कहा कि पार्लियामेंट अपना कार्यकाल पूरा करेगी और यहां कोई मध्यावधि चुनाव नहीं होगा। एबॉट आस्ट्रेलिया के गर्वनर जनरल को जब अपना इस्तीफा सौंपेगे, तब टर्नबुल देश के 29वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।लिबरल पार्टी ने सोमवार को उपनेता के चुनाव के लिए भी मतदान किया था जिसमें जूली बिशप अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहीं। टर्नबुल, एबॉट के कार्यकाल में ही संचार मंत्री रहे थे लेकिन बाद में एबॉट के नेतृत्व को चुनौती देने से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह एक सफल वकील और कारोबारी भी रह चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें