जोधपुर प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते टीचर को रंगे हाथों पकड़ा
विद्यालय सहायक भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने में गड़बड़झाला होने से यह शक के दायरे में आ गया है। इसी कड़ी में उम्मेद क्लब रोड स्थित प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सोमवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक को विद्यार्थी मित्रों ने प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस शिक्षक को बाद में शिक्षाधिकारियों के सामने पेश किया गया।
दरअसल, प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में विद्यार्थी मित्र संघ के तरुण चितारा, चंदनसिंह व सुभाषसिंह ने एक शिक्षक को सील लगाते हुए देखा। इस शिक्षक ने अपना नाम सोहन और खुद को प्रिंसिपल बताया।
डीईओ द्वितीय चेतनप्रकाश सेन ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि उनके स्कूल का ही शिक्षक है। इस घटना से पूर्व शिक्षक भाग गया और बाद में स्कूल के पदाधिकारी भी चले गए।
जब्त सील प्रिंसिपल को दे दी
यह सेंट एकेडमी स्कूल रामनगर की बात है। इस घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बाद में अधिकारियों ने जब्त सील स्कूल प्रिंसिपल को दे दी।
-चेतनप्रकाश सेन डीईओ द्वितीय
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें