सोमवार, 14 सितंबर 2015

ACB TRAP: 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते चौमू थाने का एएसआई ट्रेप

ACB TRAP: 1 लाख 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते चौमू थाने का एएसआई ट्रेप

जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भुखंड को बेचने की धोखोधड़ी के दर्ज मामले से नाम हटाने की एवज में घूस लेते सोमवार शाम चौमू थाने का सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई)को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी एएसआई ने 2 लाख रुपए की राशि मांगी थी, लेकिन देते समय उसके पास सिर्फ 1 लाख 90 हजार रुपए ही थे। एसीबी उसके घर और बैंक खाते खंगाल रही है ।एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि घूस लेते पकड़ा गया एएसआई हरिकिशन शर्मा है। परिवादी भीमसिंह यादव ने मुन्नालाल जैन से भूखंड खरीदा था, लेकिन उस भूखंड में किराएदार सुरेश पहले से रह रहा था। जब भूखंड के बेचान की जानकारी सुरेश को मिली तो उसने मुन्नालाल की ओर से भूखंड बेचने के लिए एग्रीमेंट बताते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।इसमें सुरेश ने मुन्नालाल और भीमसिंह यादव दोनों को आरोपी बनाया। मामले की जांच एएसआई हरिकिशन के पास थी। भीमसिंह ने एएसआई से खुद का नाम हटाने की एवज में बात की तो पहले तो इनकार कर दिया, लेकिन बाद में 2 लाख रुपए में राजी हो गया।यहां तक की उसने 20 हजार रुपए अलग से भी ले लिए। परिवादी भीमसिंह ने एसीबी में मामला दर्ज कराया। एसीबी ने सत्यापन कराते हुए शाम को छह बजे भीम सिंह को पैसे लेकर थाने पर भेजा। एएसआई ने थाने के बाहर आकर परिवादी से पैसे ले लिए और जेब में रखकर अंदर जाने लगा, वहीं एसीबी ने उसको पकड़ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें