मंगलवार, 15 सितंबर 2015

चार पंचायतों में कलक्टर करेंगे चैपाल और जैसलमेर की अन्य खबरें



चार पंचायतों में कलक्टर करेंगे चैपाल और जैसलमेर की अन्य खबरें 
जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा अक्टूबर माह में जिले की चार ग्राम पंचायतों में ग्रामीणो से रूबरू होकर रात्रि चैपाल में उनकी समस्याएं सुनेंगे।

इस सिलसिले विचारित कार्यक्रम के अनुसार कलक्टर 6 अक्टूबर को कीता, 9 अक्टूबर को रिवडी, 16 अक्टूबर को लवां तथा 30 अक्टूबर को डेढा ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।

---

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। राजस्व तथा उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 21 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी। एडीएम भागीरथ शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।

---

बैठको के आयोजन को लेकर निर्देष
जैसलमेर, 15 सितंबर। संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने विधानसभा सत्र के दौरान बैठके आयोजित नहीं करने के निर्देष दिए है, जिनमें विधायक बतौर सदस्य भाग लेते है।

आदेष में कहा गया है कि यदि विषेष परिस्थितिवष बैठक आयोजित करनी पडे तो संबंधित विधायक की पूर्व सहमति ली जाए।

---

बैठक 29 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिले के विभिन्न क्षेत्रों की जमीन एवं संपदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 सितंबर को दोपहर 3 बजे होगी। पदेन जिला पंजीयक (एडीएम) भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---

पर्यावरण समिति की बैठक 17 को

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला पर्यावरण समिति की द्वितीय त्रैमास की बैठक 17 सितंबर को शाम 5 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगी। सदस्य सचिव उप वन संरक्षक ने बताया कि बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्ष होगा।

---

बीसूका की बैठक 17 को
जैसलमेर, 15 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य आयोजना अधिकारी ने बताया कि कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होेने वाली इस बैठक के लिए अधिकारियों को प्रगति प्रतिवेदन सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें