मंगलवार, 15 सितंबर 2015

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के द्वितीय फेज व किले के संरक्षण को लेकर बैठक में दिए निर्देष



काम में नहीं हो गुणवत्ता से समझौता: शर्मा

जिला कलक्टर ने आरयूआईडीपी के द्वितीय फेज व किले के संरक्षण को लेकर बैठक में दिए निर्देष


जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सोमवार शाम कलक्ट्रेट सभागार में किले के संरक्षण एवं आरयूआईडीपी के फेज-टू के कामों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने किले में स्थित एक व्यक्ति के मकान में सीवरेज का पानी आने को गंभीरता से लिया और आरयूआईडीपी के एक्सईएन से कहा कि वे जाकर देखेें कि यह समस्या क्यों उत्पन्न हुई और इसका क्या समाधान हो सकता है। उन्हांेने कहा कि सीवरेज प्रोजेक्ट को तत्काल पूर्ण कर चालू कराएं ताकि लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो। इस कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं होना चाहिए, नहीं तो बाद में दिक्कत पैदा होगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के दौरान टूटी सड़कों को ठीक कराएं और सड़क मरम्मत का काम इस प्रकार होना चाहिए कि उनमें किसी प्रकार की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कई जगह पेंचवर्क व मरम्मत किए जाने के बाद भी वाहन चलाने में दिक्कत होती है तथा मैनहाॅल के ढक्कन उभरे हुए पड़े हैं, यह स्थित सुधरनी चाहिए। रोड, नालियों, सीवर लाइन आदि में लेवलिंग की समस्या नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किले के अंदर पार्किग की समुचित जगह नहीं होने के कारण यातायात नियंत्रित होना चाहिए जिससे किले में आने वाले पर्यटकों को परेषानी नहीं हो तथा किले का सौंदर्य भी बरकरार रहे।

इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार से कहा कि वे परिषद क्षेत्र में लगाए गए डस्टबीन का समुचित उपयोग सुनिष्चित करने के लिए दुकानदारों, व्यापारियों को डस्टबीन में ही कचरा डालने के लिए पाबंद करें तथा कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने रोड ब्रेकरों पर चर्चा करते हुए सानिवि एसई को लाठी से भादरिया के बीच साइन बोर्ड लगाने के निर्देष दिए ताकि ऊंट आदि जानवर सड़क दुर्घटनाओं का कारण नहीं बनें।

इस दौरान जिला कलक्टर ने सब्जी मंडी षिफ्टिंग, रेलिंग को ठीक कराने, पौधरोपण, सिटी पार्क को विकसित करने, किले की सभी फ्लड लाइट्स को चालू करने सहित विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। नगर परिषद सभापति कविता खत्री ने भी शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व सड़कों में पेंचवर्क की जरूरत बताई।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने किले में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने व गार्ड की संख्या बढाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर भी उप अधीक्षक नरेंद्र दवे को निर्देष दिए। बैठक में ही पुलिस अधीक्षक ने सानिवि एसई सीएस कल्ला से कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम की दिषा में वे यह सुनिष्चित करें कि आवष्यक के अनुसार ही ब्रेकर बनाए जाएं और ब्रेकरों का निर्माण मानदंडों के माफिक हो। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुर्घटना रोकने के लिए बनाए जाने वाले ब्रेकर ही दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। सरकार की मंषा है कि सड़क हादसों पर लगाम लगे। विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाष व्यास ने कहा किले में बिजली कनेक्षन को लेकर परेषानी का सामना करना पड़ता है, जिस पर कलक्टर ने आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में डीएफओ डाॅ ख्याति माथुर, पीएचईडी एसई ओपी व्यास सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

---

वीसी-कार्यषाला गुरुवार को
जैसलमेर, 15 सितंबर। भामाषाह प्लेटफाॅर्म के जरिए नगद व गैर नगद लाभों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर 17 सितंबर को सवेरे 11 बजे से वीसी कार्यषाला का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तर से वीसी के जरिए जानकारी दी जाएगी।

जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीना ने बताया कि वीसी में सीईओ, बीडीओ, डीएसओ, समाज कल्याण के सहायक निदेषक, कोषाधिकारी, सीएमएचओ, आयुक्त, आईसीडीएस डीडी, उद्योग महाप्रबंधक, सहकारिता उप रजिस्ट्रार, श्रम कल्याण अधिकारी, कृषि उप निदेषक, नगर निकाय अधिकारी, एलडीएम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एलडीएम आदि भाग लेंगे।

---

अपंजीकृत ठेकेदार भी निविदाओं में ले सकेंगे भाग

जैसलमेर, 15 सितंबर। सिल्ट क्लीयरेस की निविदाओं में अब अंपजीकृत ठेकेदार भी भाग ले सकेंगे। आईजीएनपी द्वितीय चरण वृत्त तृतीय के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता के निर्देषानुसार सार्वजनिक वित्त एवं लेखा नियम 334 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में सिल्ट क्लीयरेंस की निविदाओं में भाग लेने की अनुमति अपंजीकृत ठेकेदारों को भी प्रदान की गई है। इसलिए जो भी काष्तकार तथा जल उपभोक्ता संगमों के अध्यक्ष सिल्ट क्लीयरेंस की निविदाओं में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे अपना प्रार्थना पत्र संबंधित अधिषाषी अभियंता कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

---

एडीएम शर्मा रहेंगे प्रभारी

जैसलमेर, 15 सितंबर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 16 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर एडीएम भागीरथ शर्मा को प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी जयसिंह को लिंक अधिकारी नियुक्त किया है।

एडीएम शर्मा के दूरभाष नंबर 0292251621, 02992251622 व 9413380444 रहेंगे तथा उपखंड अधिकारी जयसिंह के नंबर 02992 251127 व मोबाइल नंबर 94130 81119 रहेंगे। नियंत्रण कक्ष 02992 251621 पर कार्यरत रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें