रविवार, 13 सितंबर 2015

थार एक्सप्रेस में पकड़ा 400 ग्राम सोना

थार एक्सप्रेस में पकड़ा 400 ग्राम सोना

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार में शनिवार रात चार सौ ग्राम सोना पकड़ा गया। इसके बाद इस सोने की कस्टम ड्यूटी काटकर यात्रियों को जोधपुर के रवाना किया गया।

जानकारी अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस शनिवार रात पाकिस्तान से खोखरापार होते हुए मुनाबाव पहुंची। यहां कस्टम जांच के दौरान पाकिस्तानी यात्रियों के पास चार सौ ग्राम सोना मिला।

इसके बाद कस्टम विभाग की ओर से इस सोने पर 36.50 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी काटकर यात्रियों को सोना सुपुर्द किया गया। इसके बाद थार एक्सप्रेस मुनाबाव से जोधपुर के लिए रवाना हुई।

थार एक्सप्रेस में शनिवार को भारत से 652 यात्री पाकिस्तान गए तथा पाकिस्तान से 753 यात्री आए भारत अए।

जैसलमेर, डिंगळ कवियो ने बहायीं राजस्थानी डिंगळ काव्य की रस धाराएं

डिंगळ कवियो ने बहायीं राजस्थानी डिंगळ काव्य की रस धाराएं

देर रात तक जमी काव्य संध्या, ख्यातनाम कवियों ने पेष की राजस्थानी कविताएं
       

जैसलमेर, 13 सितंबर। काव्य कलरव, डिंगळरी डंकार एवं थार थळी वाट्सअप ग्रुप के तत्वावधान में शनिवार को मरू सांस्कृतिक केन्द्र जैसलमेर में भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमे डिंगळ एवं हिन्दी के ख्यातनाम लोक कवियों ने डिंगळ काव्य पाठ की कविताएं पेष कर पूरे माहौल को राजस्थानी साहित्य से सरोबार सा कर दिया। एक से बढकर एक प्रस्तुत किए गए डिंगळ कविताओं एवं वीर रस कविताओं ने रसीको को आनन्दित सा कर दिया।
       मरू सांस्कृतिक केन्द्र में उपखंड अधिकारी पोकरण एवं कवि श्रवणसिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस रसिक काव्य पाठ की अध्यक्षता वरिष्ठ इतिहासकार नंदकिषोर शर्मा ने की एवं संस्था के मुख्य संरक्षक भूवदेवसिंह आढा, समाजसेवी महेन्द्र व्यास, ख्यातनाम कवि एवं पुलिस उपअधीक्षक मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदनदान चारण, डाॅ. गजादान चारण विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
       इस काव्य संध्या की शुरूआत जालेन्द्रसिंह सिंहढायच ने मां सरस्वती की इतनी सुंदर प्रस्तुति दी कि मानो साक्षत देवी प्रसन्नचित हो गई हो। उपखंड अधिकारी राजावत ने अपनी स्वरचित डिंगळ कविताओं को पेष किया वहीं हास्य कवि मोहनदान रतनू ने अपनी स्वरचित नाचना की संस्कृति की विरासत से ओत-प्रोत डिंगळ गीत ‘‘ये नाचना तो नाचना है, नाचना बिन नाच ना है तथा यातायात पुलिस नियमो के पालन की सीख के संबंध में कविता पेष कर सभी दर्षको की वाह वाहीं लूटी।
       देर रात तक चली इस काव्य रसधारा में डाॅ. गजादान चारण डीडवाणा ने जहां अपनी ओजस्व वाणी एवं बीच-बीच में डिंगळ तुक बंदियो के साथ संचालन ही प्रस्तुत नहीं किया बल्कि मां अंबाजी के अंबा अष्टक एवं बचाराराय का नारद चंद पेष किया। ‘‘ क्यो परिनंद करें पगला अराळा पलको न जवै पतिहारौ, क्यो डीलगात रखे दिनरात ये धर हाथ सुभात विचारौ एक ही राज रखावण लाज कहै गजराज न और अधारौ वारहिवार उचार अलौकित अम्ब सु नाम उभारण वारौ ’’ गीत की सुंदर प्रस्तुति की। वरिष्ठ इतिहासकार नंदकिषोर शर्मा ने कहा कि चारण साहित्य व संस्कृति की मूल देन डिंगळ व पिंगळ साहित्य एवं संरचनाएं है, उनको आज के परिपेक्ष में संजोए रखने के लिए इस प्रकार के डिंगळ काव्य गोष्ठियों की महती आवष्यकता है ताकि युवा वर्ग भी इन डिंगळ पिंगळ काव्य रचनाओं के प्रति रसिक हो। उन्होंने भारत-पाक युद्व के वृतांत से ओत-प्रोत स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किया।
       कवि सम्मेलन में राजस्थानी क ेमूर्धन्य कवि गिरधारीदान रतनू दासोडी ने ‘‘हीणप नीं ल्याता जीवण में, मन में हद रखता मजबूती सिर कटियां भी लारै नी सिरकै, उणनै हिज कहता रजपूती’’ डिंगळ गीत प्रस्तुत कर रजपूती के इतिहास का स्व चित्रण प्रस्तुत किया। पुलिस निरीक्षक एवं आसू कवि प्रेमदान रतनू ने ‘‘ मोबाईल की घंटी, घंटी गले की बन गई फांस’’ हास्य कविता पेष कर रसिको को हंसी से खिला दिया। माडवा के डिंगळ कवि भंवरदान बिठू मधुकर ने ‘‘ श्री करणी ऐसो समो, हमो सीस दो हाथ, गळै रोग हमरो गयो, नमो अनाथां नाथ ’’ मां करणी द्वारा उनके कैंसर की गांठ के रोग के कष्ट को मेटने पर इस काव्य गीत की रचना की प्रस्तुति दी।
       काव्य संध्या में गुजरात से आए कवि नरपतदान आसिया वैतालिक ने आवडजी के दोहे, त्रिकुटबंध गीत पेष किया वहीं ‘‘ आओ म्हारै देष बालम जी ने जाए केजो, आओ म्हारै देष ओळू गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को प्रेमरस से भर दिया। राजस्थानी साहित्य अकादमी बीकानेर के पूर्व सचिव पृथ्वीराज रतनू ने इण डिंगळ कवि सम्मेलन री सराहना की एवं कहा कि इससे युवा कवियो को डिंगळ काव्य के प्रति प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने इस ग्रुप के सराहनीय प्रयास के लिए मोहनदान रतनू को बधाई दी।
       काव्य संध्या के अवसर पर समाजसेवी महेन्द्र व्यास ने कहा कि चारणों एवं ब्राहम्णों ने राजस्थानी एवं हिंदी साहित्य में जो योगदान दिया है वह वास्तव में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के काव्य गोष्ठी को वृहत स्तर पर कराने की जरूरत है ताकि हम हमारी प्राचीन काव्य रचनाओं को संरक्षित रख सकें। छायण के युवा कवि महेन्द्र सिंह ने ढाणी में खुषहाली से ओत-प्रोत राजस्थानी कविता पेष की वहीं षिव से आए युवा कवित निधिराज सिंह सांधू ने आज के नेताओं पर व्यंग्य कस कविता, मीठे खां मीर ने महाराणी भटियाणी के परचों से ओत-प्रोत गीत पेष किया। स्थानीय कवि कन्हैयालाल सेवक ने हिन्दुस्तान वतन में जन्म लेने एवं कवि तेज द्वारा रचित काव्य पाठ की डिंगळ में शानदार प्रस्तुति दी।
       काव्य संध्या में जोधपुर से आए राजस्थानी कवि नवलकिषोर जोषी ने डिंगळ एवं राजस्थानी कविताएं पेष की वहीं हनुमानगढ से आए मनोज देपावत, सांगड के उगमदान बीठू, चेलू चारण, जे.के. चारण, ओम अंकुर, अभिमन्यु सिंह उज्जवल ने भी अपनी काव्य रचनाएं पेष की। प्रारंभ में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण, जयदेव उज्जवल, ईष्वरदान कविया ने विभिन्न स्थानों से आए विद्वान कवियों का हार्दिक स्वागत किया। अंत में संस्था के संरक्षक भुवदेव आढा ने सभी का आभार जताया।   

631वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार, बाबा की बीज से



631वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार, बाबा की बीज से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज


जैसलमेर, 13 सितंबर/ द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 631वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 15 सितंबर, मंगलवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। मंगलवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 631 वां भादवा मेला का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेला के विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल, सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्था जुटाई गई है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि इस बार विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

रामदेवरा मेले के प्रति लाखों भक्तजनों का उत्साह सचमुच दर्षनीय है। मेले में मेलार्थी उपलब्ध साधनों के साथ बाबा के जय कारे लगाते हुए साईकिलो, मोटरसाईकिलो, अपने निजी साधनों तथा पदयात्रा एवं कनक दण्डवत करते हुए रामदेवरा पहुच रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 22 घण्टे नीज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ने बताया कि मेले को पांच जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है।

उपअधीक्षक पुलिस पोकरण विष्नोई ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है।

-----



जालोर समाचार। आज के जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार। आज के जालोर जिले की खबरें 

माइक्रो एटीएम लाया गाँव में बैंक

जालोर, 13 सितम्बर। माइक्रो एटीएम के माध्यम से भामाशाह कार्ड धारक अपने गाँव में स्थित ई-मित्र केन्द्र से बेंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि जिले में कार्यरत सभी 494 ई-मित्र केन्द्रों पर माईक्रो एटीएम लगाये गये हैं। इनके माध्यम से भामाशाह कार्ड धारक व्यक्ति को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। राज्य सरकार ने वित्तिय समावेशन के लिए स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ोदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार किया है जिससे ई-मित्र संचालक को बैंकिंग प्रतिनिधि (बीसी) का दर्जा प्रदान किया गया है। राज्य सरकार की वित्तिय समावेशन तथा सीधे लाभ हस्तान्तरण की योजनाओं को भामाशाह कार्ड के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खातों में डालने की महात्वकांशी योजना के तहत जिले के सभी 28 हजार के लगभग सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्तकर्ताओं को पंेशन उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की गई है। उन्होंने बताया कि भामाशाह योजना के अन्तर्गत बैंकिंग सेवायें ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने के लिए ई-मित्र केन्द्रों पर माइक्रो एटीएम लगाये गये हैं। इन माइक्रो एटीएम पर कार्ड स्वेप करके भामाशाह कार्ड धारक द्वारा अपने खाते में उपलब्ध राशि में से धन निकासी के साथ ही पानी-बिजली के बिल का भुगतान भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सामाजिक पेन्शन धारकों को उनकी पेन्शन बैंक खाते मेें सीधे स्थानान्तरित की गई है।

----000----

अब होगी रीयल टाईम जमाबन्दी

जिले में ई-धरती परियोजना के लिए तैयारियाँ शुरू


जालोर, 13 सितम्बर। जिले में ई-धरती परियोजना के तहत रीयल टाईम जमाबन्दी की व्यवस्था को अमली जामा पहनाने के लिए तैयारियाँ शुरू की गई है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले के सभी भू-अभिलेखों की चार साल के अन्तराल से होने वाली चैसाला जमाबन्दी के स्थान पर नई रीयल टाईम जमाबन्दी व्यवस्था शुरू करने की लिए ई-धरती परियोजना के माध्यम से तैयारियाँ की जा रही है। इसके तहत जिले के समस्त भू-अभिलेखों का नवीनीकरण किया जायेगा और खातेदार को यूनिक आईडी प्रदान की जायेगी। इससे प्रत्येक चार वर्ष उपरान्त खाता संख्या में होने वाले परिवर्तन से भी भूमिधारक को राहत मिलेगी और आईडी के माध्यम से खातेदार अपनी जमीन के लेखे-जोखे का संधारण बैंक खाते की तरह आॅनलाईन कर सकेगा। जमीन की खरीद और बेचान की प्रक्रिया आॅनलाईन होगी। भूमि के खरीदने अथवा बेचने पर सम्बन्धित युनिक आईडी में से जमीन बैंक खाते से रकम की तरह परिवर्तित हो जायेेगी। ई-धरती से जमाबन्दी का पृथ्ककरण आसान होगा। रीयल टाईम जमाबन्दी से म्युटेशन प्रक्रिया भी तुरन्त सम्पादित हो जायेगी। उन्होंने बताया कि ई-धरती परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए उपखण्ड अधिकारी को नोडल प्रभारी और जिला सुचना अधिकारी संजय रामदेव को तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है। परियोजना की क्रियान्विती के प्रथम चरण के लिए भू-अभिलेख से जुड़े समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। जिले में 21 सितम्बर से प्रत्येक तहसील के एक नायब तहसीलदार, दो-दो भूअभिलेख निरीक्षकों तथा तीन-तीन पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त एक अक्टूम्बर से ई-धरती परियोजना की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा।

---जिले को 31.50 करोड़ की सहायता राशि प्राप्त

जालोर, 13 सितम्बर। जिले के बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों को जिला प्रशासन के माध्यम से द्वितीय चरण तक 31 करोड़ 51 लाख की राशि राज्य सरकार द्वारा राहत के रूप मंे आवंटित हो चुकी है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले को दो चरणों में लगभग 31 करोड़ 51 लाख रूपयों की सहायता राशि स्वीकृत की है। प्रथम चरण में एक सितम्बर को प्राप्त लगभग 6 करोड़ 87 लाख रूपयों को तहसील स्तर पर स्थानान्तरित कर दिया गया है जिसके वितरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जा रही है। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 11 सितम्बर को लगभग 24 करोड़ 65 लाख की राशि को शीघ्र ही प्रभावितों के बैंक खातों में सीधे अन्तरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार से सर्वे के आधार पर माँगी गई राशि के आगामी चरण में क्षतिग्रस्त झौंपड़ी, मिट्टी भराव तथा भूमि कटाव के लिए लगभग 8 करोड़ 31 लाख की सहायता राशि प्रदान की जायेगी जिसे प्राप्त होते ही नियमानुसार वितरण के लिए जारी कर दिया जायेगा।

----000---

जिला कलक्टर सोनी पश्चिमी बंगाल के दौरे पर

जालोर, 13 सितम्बर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनुभव साझा करने के लिए 14 सितम्बर से पश्चिमी बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर पर रहेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की शैक्षणिक भ्रमण परियोजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर रहेंगे। वे वहाँ नादिया जिले में खुले में शौच से मुक्ति पर स्थानीय प्रशासन तथा फिल्ड कार्मिकों के साथ अनुभव साझा करेंगे। इसके लिए राज्य से पाँच-पाँच जिला कलक्टरों तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का चयन किया गया है।

----000----

बाड़मेर एसपी की नसीहत, पहले जनता का विश्‍वास जीते पुलिस



बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनील ने शनिवार को जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मिटिंग ली.
बाड़मेर एसपी की नसीहत, पहले जनता का विश्‍वास जीते पुलिस
इस दौरान अपराधो की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिला पुलिस कट्रोल रूम सभागार में आयोजित मीटिंग मे एक्टिव पुलिसिंग,रात्रि गश्त तस्करी पर अंकुश लगाने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराधो व अन्य जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराध रोकने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्देशित किया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस विभाग को मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो के अनुसार काम करते हुए आमजन का विश्वास जीतना होगा व अपराधों पर अंकुश लगाना होगा. पुलिस अधीक्षक ने जिले की सभी पुलिस चौकियों के खाना पकाने के इलेक्ट्रिक चुल्ले भी खरीद कर दिए ताकि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित पुलिस चौकियों में लगे स्टाफ को खाना पकाने की दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े. इस दौरान जिले के थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

जयपुर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

जयपुर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द 
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त करने तथा जिलों में जयपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं। 
राजे ने मौसमी बीमारियों की स्थिति को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स तैयार करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव सभी जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में मौसमी बीमारियों के हालात की समीक्षा करेंगे। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को बैठक होगी। इसी प्रकार जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बीमारियों की रोकथाम के कदम उठाकरउच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजेंगी। 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवाओं तथा जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा डेंगू जैसी बीमारियों की तत्काल उचित जांच करने के बाद पॉजीटिव पाए जाने वाले रोगी को समुचित उपचार मुहैया करवाने की हिदायत दी। 
उन्होंने बीमारियों के लक्षण, बचाव एवं उपचार का उचित प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि जांच उपकरणों, जांच किट, दवाओं व चिकित्सकों की उपलब्धता में कोताही नहीं बरती जाए। 
बैठक में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा, अतिरिक्त मिशन निदेशक नीरज के. पवन, चिकित्सा शिक्षा सचिव एस.पी. सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक पनगडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

भरतपुर.प्रेमपाश में फंसी मां ने ही दिया था दोनों बेटियों को जहर



भरतपुर.प्रेमपाश में फंसी मां ने ही दिया था दोनों बेटियों को जहर


मां की ममता के किस्से पग-पग पर सुनाई व दिखाई पड़ते हैं, मां को प्रथम गुरु का दर्जा भी मिला हुआ है, लेकिन कुम्हेर कस्बा निवासी एक विधवा ने प्रेम सम्बंध में बाधक बन रही दो बेटियों को मौत की नींद सुला निर्ममता की सभी हदें लांघ दी।

पुलिस ने शनिवार को बेटियों को जहर देने वाली मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आखिरकार इन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों मृतक बहनों ने वारदात से एक दिन पूर्व मां व उसके प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देखा लिया था।

कुम्हेर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि 40 वर्षीय विधवा ज्ञानवती के आजउ निवासी अशोक पुत्र जगदीश जाट से कई वर्षों से अवैध सम्बंध थे, जिसका उसकी बड़ी पुत्री ज्योति व छोटी मधु विरोध करती थीं।


साधु ने आखिर ऐसा क्या खिलाया कि दो बहनों की हो गई मौत

आखिर कौन है दो बहनों की हत्या के पीछे, गुत्थी उलझी

इस बात को लेकर मां-बेटियों में आए दिन झगड़ा होता था। बेटियों के विरोध से परेशान ज्ञानवती व उसके प्रेमी अशोक ने ज्योति व मधु को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

7 सितम्बर को ज्ञानवती ने दोनों बेटियों को स्कूल से लौटने के बाद खाने में जहर मिलाकर दे दिया। इतना ही नहीं बेटियों की तबीयत बिगडऩे के बाद काफी देर तक घर पर ही रखा। जब दोनों बहनों की हालत गंभीर हो गई तब उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

कुम्हेर में चिकित्सकों ने दोनों को तुरंत आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर कर दिया था। भरतपुर लाते समय ज्योति का रास्ते में ही दम टूट गया, जबकि मधु की आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही सांस टूट गई।

ज्ञानवती वारदात से कुछ दिन पूर्व ही गेहूं में रखे जाने वाले कीटनाशक के दो पाउच बाजार से खरीद कर लाई थी।

शनिवार, 12 सितंबर 2015

शिक्षा के साथ खेल जरुरी- जैन

शिक्षा के साथ खेल जरुरी- जैन



बाड़मेर 12 सितम्बर 2015
24 वी प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरावा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य,बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी की अध्यक्षता एवम् कृष्णसिंह महेचा बीईईओ बाड़मेर,प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल छात्र के लिए बहुत जरुरी है।शिक्षा,संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी का समावेश जिस छात्र में होता है समझो उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण का आधार बना दिया।इस अवसर पर विशाला आगोर के पूर्व सरपंच मोटाराम बाना,विशाला के पूर्व सरपंच शंकरलाल जैन,हिन्दुसिंह विशाला,विशाला सरपंच गौतम जैन,ज़िला परिषद् सदस्य मांगी देवी,सूरा सरपंच घेवरचंद जैन,पूर्व सरपंच किशनलाल ,पुनमाराम मेघवाल,खेतसिंह,समन्दरसिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
इसी प्रकार
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगुवानियो की ढाणी भाडखा में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,पुष्पा चौधरी ,अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी डुंगरदास खींची ,गोरधन प्रजापत अन्य अतिथियो ने शिरकत की।

नीमराणा. सीएम ने कहा, जो सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते

नीमराणा. सीएम ने कहा, जो सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को नीमराणा के ईपीआईपी औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 में स्थित हेवल्स इंडिया लिमिटेड में नए हेवल्स गीजर प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियां सीमित हैं और हमेशा नहीं चलने वाली हैं। ऐसे में युवाओं को खुद पर भरोसा कर अपना आसमान चुनना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग सरकारी नौकरियां मांग रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते हैं। युवाओं को चाहिए कि सरकारी नौकरी के बजाय निजी उद्योग धंधों को आगे बढ़ाएं और बड़े सपने देखें। फिर सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में शिक्षित युवा नई खोज करें। राजस्थान के बच्चे मेहनती हैं, जिन पर पूरा भरोसा है। बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें।





उन्होंने कहा कि राजस्थान ग्लोबल वल्र्ड का हिस्सा बनें। अलवर जिला बहुत ही भाग्यशाली है, जिसे दिल्ली के पास होने का लाभ मिल रहा है।





उद्योग यहां आ रहे हैं, जिसका लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने फैक्टरी में उत्पादन निर्माण भी देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया।

ब्याज के पैसे नहीं लोटाए इसलिए 13-14 महिनों से कर रहा था दुराचार

ब्याज के पैसे नहीं लोटाए इसलिए 13-14 महिनों से कर रहा था दुराचार


किशनगढ़ गत दिनों हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र स्थित कच्ची बस्ती की एक महिला से दुराचार करने के आरोपित को मदनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे शनिवार को अदालत में पेश करेगी।
हाउसिंग बोर्ड कच्ची बस्ती निवासी 35 वर्षीय महिला ने पति व परिवार के सदस्यों के साथ 9 सितम्बर को थाने में उपस्थित होकर लिखित में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि जोगियों का नाड़ा क्षेत्र निवासी गणेशनाथ (45) ब्याज के पैसे नहीं देने पर उसके दो देवरों को कथित रूप से बंधुआ मजदूर बनाकर करीब डेढ़ दो साल से मजदूरी करा रहा है।
साथ ही गणेशनाथ ने करीब 13-14 महीने से उसके साथ आए दिन कई बार दुराचार किया। पुलिस ने आरोपित गणेशनाथ को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में डिप्टी जगदीश राव जांच कर रहे

मुस्लिम छात्रो के लिए शैक्षणिक भत्ते की शुरुवात मुस्लिम समाज मे खुशी-की लहर

मुस्लिम छात्रो के लिए शैक्षणिक भत्ते की शुरुवात
मुस्लिम समाज  मे खुशी-की लहर



बाडमेर
महाविधालय में तालीम लेने वाले मुस्लिम विधार्थियो को अब उनकी तालीम पूरा करने
में शैक्षणिक भत्ता मिलेगा ।इस तरह की सुविधा पहली मर्तबा मुस्लिम समुदाय के
विधार्थियो को मिलेगी। मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर. मधुसूदन शर्मा  समाज
सेवी तन सिह चोहान. अल्पसंख्यक अधिकारी  लियाकत अली के प्रयास का आभार जताया
एक दूसरे का मुह मीठा करा कर बधाई दी
इस इतिहासिक पहल के लिए  मुस्लिम. विधार्थियो ने सरकार की सराहना की
है।राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग
के पूर्व सदस्य असरफ अली ने बताया कि आर्थिक शिक्षण से बिछडे अल्पसंख्यको अब
आवासीय. सञ मे अध्ययन करे छात्रो को भता मिलेगा। राज्य सरकार दवरा शिक्षा मे
बिसडे अल्पसंख्यक को प्रति छात्र को  भते रुप मे1950 रु मिलेगे। इतिहासिक पहल
की जेसे सूचना मिली मुस्लिम छात्रो मे खुशि की लहर छा गाई अली ने बताया इस मे
जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा , समाज सेवी तन सिह चोहान,अल्पसंख्यक अधिकारी
लियाकत अली के प्रयासों का साधुवाद प्रकट करते हुए मुस्लिम समाज ने कहा है की
इस तरह के प्रयासों से कौम में तालीम के प्रति और रुझान बढ़ेगा।

इस अवसर पर जिलानी जमात के सदर. हाजी इदरीस  सिधिक खा इब्रे का पार नाथु खा
गागरीया  हाजी सखी मोहम्मद. कादरी मोलवी अशरफ अली हबीबुर रहमान सेड़वा  हाजी
सरादीन खुडाणी उमर मुलानी दरियां खा झड़पा हासम रते का तला सहेबाना डेहबा मुसा
खा हाथमा रहीम बसरा इसाक सिहाणी हसन हरपालीया निजाम अरटी  मोहम्मद रहीम आतरा
अलफु कानता फरुक गोड़ा जालम बाडासर मुराद हिणडीया फोटे खा आगसड़ी सकुर बोथीया
भाकर मेकन का पार जानु खा भाचभर फतु खा लदे का पार जमाल सरुपे का तला रमजान
गागरीया भीखे खा आसड़ी सरीफ छछर बामणोर चादणा मोलवी बिलाल भुणीया अहमद
कुन्दनपुरा इब्राहिम. दुदा बेरी मीर खा मठाराणी सोकत देरासर जानु कुभार महबार
फारीद खा खाडीन सरीफ सोलकी मारु पुजासर देरी पनेला शरीर शोढाई हसन बुरान का तला

जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण,

जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण,
नामांकन से डीबीटी तक की प्रक्रिया पर फिल्म प्रदर्शित होगी

बाड़मेर, 12 सितंबर। भामाशाह योजना में नामांकन से लेकर प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतर की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस संबंध मंे मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने दिशा-निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त कलक्टर्स को अपने-अपने जिलों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग स्तरों पर होने वाली बैठकों में योजना का व्यापक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए थे। साथ ही मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में भामाशाह कार्ड वितरण व डाटा सीडिंग कार्य में गति लाने के भी कलेक्टर्स को निर्देश दिए थे। आयोजना विभाग की ओर से इसी क्रम में सभी जिला कलेक्टर्स एवं जिला भामाशाह प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं।
पूरी प्रक्रिया पर बनाई विशेष फिल्मः आयोजना विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में एक विशेष फिल्म बनवाई गई है। इस फिल्म में भामाशाह योजना में नामांकन की प्रक्रिया, आंकड़ों की गुणवत्ता एवं गल्तियों की जांच के सम्बन्ध में डाटा सीडिंग, डाटा क्लिनिंग व स्टेण्डर्डाइजेशन की विधि व भामाशाह कार्ड बनाने से लेकर ’डीबीटी’ (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) तक सभी बिन्दुओं को बारीकी से समझाया गया है। फिल्म में ई-मित्रा केन्द्रों पर ’माइक्रो एटीएम’ मशीनों से नकद निकासी व यूटिलिटी भुगतान, पाॅस मशीनों द्वारा राशन की दुकानों से गैर-नकद लाभ (राशन सामग्री) प्राप्त करने तथा भामाशाह योजना के ’एंड्राॅयड बेस’ मोबाईल प्लेटफाॅर्म’ आदि के बारे में भी विस्तार से समझाया गया है।
भामाशाह पोर्टल से कर सकते हैं फिल्म डाउनलोडः उन्होंने बताया कि इस फिल्म को भामाशाह पोर्टल की वीडियो गैलरी के लिंग से डाउनलोड भी किया जा सकता है। जिला कलक्टर्स को जिला परिषद व नगर निकायों की साधारण सभा, जिला स्तरीय अधिकारियों , कर्मचारियों की बैठकों (सभी विभाग) एवं जिला व ब्लाॅक स्तरीय बैंक अधिकारियों की बैठकों के साथ ही संभाग, जिला व ब्लाॅक स्तर पर जन प्रतिनिधियों की बैठकों में ’’भामाशाह योजना’ की इस विशेष फिल्म का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्ड वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाएः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भामाशाह कार्ड वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिये गये हैं। उन्हें भामाशाह कार्ड प्राप्ति के एक सप्ताह की अवधि में उनके वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। शासन सचिव ने कलक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि जिला या ब्लाॅक स्तर पर अवितरित भामाशाह कार्डों को दो सप्ताह की अवधि में आवश्यक रूप से वितरित करें।
विलम्ब पर होगी सख्त कार्यवाहीः सरकार द्वारा कार्ड वितरण के अभाव में लाभार्थियों के लाभ से वंचित रहने को गंभीरता से लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में कलक्टर्स को अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण के मामलांे मंे कानूनी कार्यवाही करें: शर्मा

अतिक्रमण के मामलांे मंे कानूनी कार्यवाही करें: शर्मा

-ग्रामीण क्षेत्रांे मंे गोचर एवं राजकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमणांे को लेकर जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियांे को कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक हित के मामलांे मंे तहसीलदार प्राथमिकता से कार्यवाही करें।

बाड़मेर, 12 सितंबर। ग्रामीण क्षेत्रांे मंे गोचर एवं राजकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोगांे के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसको लेकर राजस्व अध्ािकारियांे की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आमतौर पर राजस्व अधिकारी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने मंे कौताही बरतते है। उनको यह रवैया बदलना होगा। भूमि रूपातंरण के मामलांे मंे टर्म एंड कंडीशन का पता किया जाए कि शर्ताे के अनुरूप उसका उपयोग किया गया है अथवा नहीं। उन्हांेने कहा कि राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणांे का तत्परता से निस्तारण करने के साथ संपरिवर्तन, राजस्व वसूली, नामातंरण खोलने, सीमा ज्ञान ,जांच एवं लंबित राजस्व प्रकरणांे का तत्परता से निस्तारण कर नियमित रूप से सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निपटाएं। तहसीलदार नामांतरण खोलने एवं सीमा ज्ञान के प्रकरणांे का अविलंब निस्तारण करें। पटवारियांे को पाबंद किया जाए कि उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले नामान्तरण के प्रकरणांे का इन्द्राज करते समय मंे तिथि आवश्यक रूप से अंकित करें। जिला कलक्टर ने राजस्व वसूली की कार्यवाही तत्परता से करने के साथ जमाबंदी लेखन, पंचायत चुनाव संबंधी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के आवेदन प्राप्त कर 30 सितंबर तक जिला कार्यालय को भिजवाने, भामाशाह योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थी पेंशनधारियों, महात्मा गांधी नरेगा योजना के एक्टिव जोब कार्डधारियांे भामाशाह योजना, आधार एवं बैंकों से जोड़कर सीडिग का शत-प्रतिशत कार्य कराने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान पासबूक वितरण, जमाबंदियांे की स्थिति, महालेखाकार के बकाया प्रकरणांे के साथ विभिन्न प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए भू राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई


 बाड़मेर,अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई



जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सख्त रवैया अपनाते हुए खान विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाए। खातेदारी भूमि मंे अवैध खनन करते पाए जाने पर खातेदारी अधिकार खारिज करने की कार्यवाही की जाए।
बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन रोकने के लिए जिला एवं उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स खनन विभाग के अधिकारियांे के साथ कार्रवाई करेगी। ओवरलोडिंग वाहनांे के खिलाफ परिवहन विभाग कार्यवाही करेगा। जिला मुख्यालय पर अवैध खनन पर अंकुश के लिए आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जरूरत जताते हुए कहा कि लीज धारक खनन पटटा संबंधित शर्ताें की पालना नहीं कर रहे है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे जारी की गई लीज संबंधित पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाएं। ताकि लीज क्षेत्र से बाहरी भूमि पर होने वाले अवैध खनन को रोका जा सके। उन्हांेने कहा कि अगर खान विभाग नियमानुसार कार्यवाही करें तो काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लग सकता है। जिला कलक्टर ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चल रहे अवैध खनन के मामलांे की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर किसी के खेत मंे अवैध खनन चलता हुआ पाया जाता है तो संबंधित राजस्व अधिकारी उसके खातेदारी अधिकार समाप्त करने की कार्यवाही करें। जिला प्रशासन अवैध खनन को लेकर बेहद गंभीर है। इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लेकर अवैध खननकर्ताआंे के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि कुछ स्थानांे पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जिला कलक्टर ने संबंधित थानाधिकारियांे को कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि खान विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लीज के लिए निर्धारित टर्म एंड कंडीशन की पालना हो रही है या नहीं। पौधारोपण किया जा रहा है या नहीं। अगर इसकी पालना नहीं हो रही है तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए।
कौन शामिल होगा टास्कफोर्स मंेः अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स मंे जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं खान तथा वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जबकि उपखंड स्तरीय टास्कफोर्स मंे उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक एवं वन एवं खान विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह अवैध खनन रोकने लिए प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
लीज क्षेत्र चिहिंत करने के निर्देशः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने खान विभाग के अधिकारियांे को प्रत्येक लीज क्षेत्र को चिहिंत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि लीज क्षेत्र चिहिंत कर पीलर लगाए जाए।
नियंत्रण कक्ष स्थापित होगाः बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन पर अंकुश के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर,राजस्थान संपर्क पर दर्ज परिवेदनाआंे को समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश


बाड़मेर,राजस्थान संपर्क पर दर्ज परिवेदनाआंे को  समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश
बाड़मेर, 12 सितंबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं को निर्धारित अवधि में निस्तारण करने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियांे को सख्त निर्देश दिए है। ताकि परिवादियांे को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समय पर राहत दिलाई जा सके।

जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की बैठक मंे संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे जन सुनवाई करने के साथ आमजन की समस्याआंे का समाधान करें। ताकि लोगांे को अपनी समस्याआंे के निराकरण के लिए तहसील एवं उपखंड स्तर पर नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के समयबद्व निस्तारण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कहा कि अवधि से अधिक समय में दर्ज परिवेदनाओं का निस्तारण नहीं किये जाने पर जांच में दोषी पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन से आमजन को जोड़ेःशर्मा

बाड़मेर, 12 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन से आमजन को जोड़ने के साथ बाड़मेर जिले को खुले शौच से मुक्त कराने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। सबकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन संबंधित अधिकारियांे की बैठक के दौरान कही।

जिला कलक्टर ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से निर्धारित दायरे मंे आने वाले परिवारांे को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिन परिवारांे को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है उनको भी शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक राजस्व गांववार मौजीज लोगांे के साथ जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। ग्रामीणांे की मानसिकता मंे बदलाव लाने के लिए अधिकारी रात्रि चैपाल, जन सुनवाई के दौरान उनसे समझाइश करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर माहौल बनाया जाए ताकि अधिकाधिक लोग अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित हो। बिरड़ा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रथम चरण मंे 68 हजार शौचालय बनाए जाने है। इसके लिए केयर्न इंडिया के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को वातावरण निर्माण के लिए 7 हजार रूपए उपलब्ध कराए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए प्रत्येक पंचायत समिति मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच-पांच गांवांे का चयन किया गया है। उन्हांेने इस दौरान निर्मल ग्राम पुरस्कार की प्रक्रिया के बारे मंे भी जानकारी दी। जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने शौचालय निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया।

किसको मिलेगी प्रोत्साहन राशिः स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीपीएल, एपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन मजदूर, शारीरिक रूप से अक्षम एवं महिला मुख्यिा वाले परिवारांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 12 हजार रूपए उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया। बाड़मेर जिले मंे शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करा दी गई है।