रविवार, 13 सितंबर 2015

जयपुर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

जयपुर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द 
मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त करने तथा जिलों में जयपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं। 
राजे ने मौसमी बीमारियों की स्थिति को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स तैयार करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव सभी जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश में मौसमी बीमारियों के हालात की समीक्षा करेंगे। राज्य स्तरीय टास्क फोर्स की प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को बैठक होगी। इसी प्रकार जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स बीमारियों की रोकथाम के कदम उठाकरउच्च स्तर पर रिपोर्ट भेजेंगी। 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दवाओं तथा जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा डेंगू जैसी बीमारियों की तत्काल उचित जांच करने के बाद पॉजीटिव पाए जाने वाले रोगी को समुचित उपचार मुहैया करवाने की हिदायत दी। 
उन्होंने बीमारियों के लक्षण, बचाव एवं उपचार का उचित प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि जांच उपकरणों, जांच किट, दवाओं व चिकित्सकों की उपलब्धता में कोताही नहीं बरती जाए। 
बैठक में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. बी.आर. मीणा, अतिरिक्त मिशन निदेशक नीरज के. पवन, चिकित्सा शिक्षा सचिव एस.पी. सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल, एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक पनगडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें