शनिवार, 12 सितंबर 2015

बाड़मेर,अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई


 बाड़मेर,अवैध खनन रोकने के लिए टास्क फोर्स करेगी कार्रवाई



जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सख्त रवैया अपनाते हुए खान विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाए। इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जाए। खातेदारी भूमि मंे अवैध खनन करते पाए जाने पर खातेदारी अधिकार खारिज करने की कार्यवाही की जाए।
बाड़मेर, 12 सितंबर। बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन रोकने के लिए जिला एवं उपखंड स्तरीय टास्क फोर्स खनन विभाग के अधिकारियांे के साथ कार्रवाई करेगी। ओवरलोडिंग वाहनांे के खिलाफ परिवहन विभाग कार्यवाही करेगा। जिला मुख्यालय पर अवैध खनन पर अंकुश के लिए आयोजित बैठक के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जरूरत जताते हुए कहा कि लीज धारक खनन पटटा संबंधित शर्ताें की पालना नहीं कर रहे है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे जारी की गई लीज संबंधित पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाएं। ताकि लीज क्षेत्र से बाहरी भूमि पर होने वाले अवैध खनन को रोका जा सके। उन्हांेने कहा कि अगर खान विभाग नियमानुसार कार्यवाही करें तो काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लग सकता है। जिला कलक्टर ने जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर चल रहे अवैध खनन के मामलांे की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर किसी के खेत मंे अवैध खनन चलता हुआ पाया जाता है तो संबंधित राजस्व अधिकारी उसके खातेदारी अधिकार समाप्त करने की कार्यवाही करें। जिला प्रशासन अवैध खनन को लेकर बेहद गंभीर है। इसके लिए पुलिस विभाग का सहयोग लेकर अवैध खननकर्ताआंे के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया कि कुछ स्थानांे पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जिला कलक्टर ने संबंधित थानाधिकारियांे को कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा।
जिला कलक्टर ने कहा कि खान विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लीज के लिए निर्धारित टर्म एंड कंडीशन की पालना हो रही है या नहीं। पौधारोपण किया जा रहा है या नहीं। अगर इसकी पालना नहीं हो रही है तो नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाए।
कौन शामिल होगा टास्कफोर्स मंेः अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स मंे जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं खान तथा वन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। जबकि उपखंड स्तरीय टास्कफोर्स मंे उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक एवं वन एवं खान विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह अवैध खनन रोकने लिए प्रभावी कार्यवाही करेंगे।
लीज क्षेत्र चिहिंत करने के निर्देशः जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने खान विभाग के अधिकारियांे को प्रत्येक लीज क्षेत्र को चिहिंत करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि लीज क्षेत्र चिहिंत कर पीलर लगाए जाए।
नियंत्रण कक्ष स्थापित होगाः बाड़मेर जिले मंे अवैध खनन पर अंकुश के लिए जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें