रविवार, 13 सितंबर 2015

बाड़मेर एसपी की नसीहत, पहले जनता का विश्‍वास जीते पुलिस



बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनील ने शनिवार को जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मिटिंग ली.
बाड़मेर एसपी की नसीहत, पहले जनता का विश्‍वास जीते पुलिस
इस दौरान अपराधो की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिला पुलिस कट्रोल रूम सभागार में आयोजित मीटिंग मे एक्टिव पुलिसिंग,रात्रि गश्त तस्करी पर अंकुश लगाने समेत विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई. पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराधो व अन्य जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराध रोकने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्देशित किया.

पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस विभाग को मुख्यालय से प्राप्त निर्देशो के अनुसार काम करते हुए आमजन का विश्वास जीतना होगा व अपराधों पर अंकुश लगाना होगा. पुलिस अधीक्षक ने जिले की सभी पुलिस चौकियों के खाना पकाने के इलेक्ट्रिक चुल्ले भी खरीद कर दिए ताकि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्थित पुलिस चौकियों में लगे स्टाफ को खाना पकाने की दिक़्क़तों का सामना ना करना पड़े. इस दौरान जिले के थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें