बाड़मेर,राजस्थान संपर्क पर दर्ज परिवेदनाआंे को समयबद्व निस्तारण करने के निर्देश
बाड़मेर, 12 सितंबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं को निर्धारित अवधि में निस्तारण करने के लिए समस्त विभागीय अधिकारियांे को सख्त निर्देश दिए है। ताकि परिवादियांे को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समय पर राहत दिलाई जा सके।
जिला कलक्टर शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे विभिन्न विभागीय अधिकारियांे की बैठक मंे संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे जन सुनवाई करने के साथ आमजन की समस्याआंे का समाधान करें। ताकि लोगांे को अपनी समस्याआंे के निराकरण के लिए तहसील एवं उपखंड स्तर पर नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं के समयबद्व निस्तारण के लिए प्राथमिकता से प्रयास करें। इसमें किसी भी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। उन्हांेने कहा कि अवधि से अधिक समय में दर्ज परिवेदनाओं का निस्तारण नहीं किये जाने पर जांच में दोषी पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन से आमजन को जोड़ेःशर्मा
बाड़मेर, 12 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन से आमजन को जोड़ने के साथ बाड़मेर जिले को खुले शौच से मुक्त कराने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। सबकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन संबंधित अधिकारियांे की बैठक के दौरान कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से निर्धारित दायरे मंे आने वाले परिवारांे को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिन परिवारांे को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है उनको भी शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक राजस्व गांववार मौजीज लोगांे के साथ जन प्रतिनिधियांे का सहयोग लिया जाए। ग्रामीणांे की मानसिकता मंे बदलाव लाने के लिए अधिकारी रात्रि चैपाल, जन सुनवाई के दौरान उनसे समझाइश करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान की नियमित रूप से मोनेटरिंग करने की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन को लेकर माहौल बनाया जाए ताकि अधिकाधिक लोग अपने घरांे मंे शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित हो। बिरड़ा ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रथम चरण मंे 68 हजार शौचालय बनाए जाने है। इसके लिए केयर्न इंडिया के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाआंे का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को वातावरण निर्माण के लिए 7 हजार रूपए उपलब्ध कराए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए प्रत्येक पंचायत समिति मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत पांच-पांच गांवांे का चयन किया गया है। उन्हांेने इस दौरान निर्मल ग्राम पुरस्कार की प्रक्रिया के बारे मंे भी जानकारी दी। जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने शौचालय निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया।
किसको मिलेगी प्रोत्साहन राशिः स्वच्छ भारत मिशन के तहत बीपीएल, एपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, लघु एवं सीमांत किसान, भूमिहीन मजदूर, शारीरिक रूप से अक्षम एवं महिला मुख्यिा वाले परिवारांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 12 हजार रूपए उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया। बाड़मेर जिले मंे शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें