शनिवार, 12 सितंबर 2015

शिक्षा के साथ खेल जरुरी- जैन

शिक्षा के साथ खेल जरुरी- जैन



बाड़मेर 12 सितम्बर 2015
24 वी प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरावा में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य,बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी की अध्यक्षता एवम् कृष्णसिंह महेचा बीईईओ बाड़मेर,प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष शेरसिंह भुरटिया के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल छात्र के लिए बहुत जरुरी है।शिक्षा,संस्कार और समर्पण की त्रिवेणी का समावेश जिस छात्र में होता है समझो उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण का आधार बना दिया।इस अवसर पर विशाला आगोर के पूर्व सरपंच मोटाराम बाना,विशाला के पूर्व सरपंच शंकरलाल जैन,हिन्दुसिंह विशाला,विशाला सरपंच गौतम जैन,ज़िला परिषद् सदस्य मांगी देवी,सूरा सरपंच घेवरचंद जैन,पूर्व सरपंच किशनलाल ,पुनमाराम मेघवाल,खेतसिंह,समन्दरसिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
इसी प्रकार
राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगुवानियो की ढाणी भाडखा में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,पुष्पा चौधरी ,अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी डुंगरदास खींची ,गोरधन प्रजापत अन्य अतिथियो ने शिरकत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें